25 June 2022 04:01 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर पुलिस थाना पांचू ने कार्रवाई करते हुए मारपीट के प्रकरण में टॉप टेन वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी चल रहा था फरार पकड़ा गया मुलजिम नारायण राम पुत्र जोगाराम उम्र 49 वर्ष है। परिवादिया ने जरिये पर्चा बयान बताया कि दिनांक 11.05.2022 की रात्रि को मैं मेरे घर कक्कू में बाखल में सो रही थी तभी आरोपी ने घर में घुस कर मेरे साथ मारपीट की। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर, श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा प्रकरण हाजा की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धर पकड़ के अभियान के दौरान श्री सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा श्री भवानी सिंह इन्दा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित आरोपीगण की तलाश हेतु चलाये गये विशेष अभियान के दौरान थाना हाजा के टॉप 10 में वांछित मुल्जिम नारायणराम पुत्र जोराराम उम्र 49 वर्ष निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को दिनांक 24.06.2022 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर पुलिस थाना पांचू ने कार्रवाई करते हुए मारपीट के प्रकरण में टॉप टेन वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी चल रहा था फरार पकड़ा गया मुलजिम नारायण राम पुत्र जोगाराम उम्र 49 वर्ष है। परिवादिया ने जरिये पर्चा बयान बताया कि दिनांक 11.05.2022 की रात्रि को मैं मेरे घर कक्कू में बाखल में सो रही थी तभी आरोपी ने घर में घुस कर मेरे साथ मारपीट की। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर, श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा प्रकरण हाजा की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धर पकड़ के अभियान के दौरान श्री सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा श्री भवानी सिंह इन्दा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित आरोपीगण की तलाश हेतु चलाये गये विशेष अभियान के दौरान थाना हाजा के टॉप 10 में वांछित मुल्जिम नारायणराम पुत्र जोराराम उम्र 49 वर्ष निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को दिनांक 24.06.2022 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com