07 March 2022 02:45 PM
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
यूपी की 54 सीटों पर वोटिंग :चुनाव में ड्यूटी पर आई गुजरात पुलिस, वीडियो में सिपाही बोल रहा योगी ही आएगा...विवाद बढ़ा तो हटाया गया
वाराणसी
पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 1 बजे तक 35.51% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा चंदौली में 38.45% वोटिंग हुई। जबकि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे कम 33.55% वोटिंग हुई। उधर, यूपी चुनाव में गुजरात पुलिस की ड्यूटी को लेकर हंगामा मच गया है। किसान नेता योगेंद्र यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें गुजरात पुलिस का एक जवान कह रहा है कि योगी ही आएगा।
उन्होंने इस वीडियो पर चुनाव अयोग को टैग किया है। लिखा-देखिए! गुजरात पुलिस यूपी में चुनाव कराने आई थी। वीडियो वायरल होने के बाद योगी ही आएंगे...कहने वाले गुजरात पुलिस के जवान को ड्यूटी से हटा दिया गया है। मिर्जापुर पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हालांकि, इससे पहले वाराणासी के DM ने कहा था कि वाराणसी में कहीं पर भी गुजरात पुलिस की ड्यूटी नहीं लगी है। बता दें कि चंदौली और मिर्जापुर में चुनाव कराने में गुजरात पुलिस की ड्यूटी लगाई है।
वाराणसी में योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी की बूथ के बाहर सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई। वह अपने समर्थकों के साथ बूथ पर जा रहे थे। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोका तो वह भड़क गए। मंत्री सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लग गए। काफी देर के बाद मामला शांत हुआ।
NDA गठबंधन का हिस्सा अपना दल(एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि मिर्जापुर की सभी सीटों को एनडीए गठबंधन जीतेगा। 10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी पछताएंगे।
वाराणसी में सलारपुर में कमल निशान और मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर हंगामा हो गया। बसपा समर्थकों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सपा ने भी इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है।
वाराणसी के चौबेपुर निवासी संतोष मूरत सिंह सरकारी कागजों में मृत हैं। उनका नाम मृतक लिखा करा कर उनकी जमीन गांव के लोगों ने अपने नाम दर्ज करा ली है। संतोष ने छितौनी में जाकर मतदान किया। कहा कि मैं जिंदा हूं, मेरा मतदान इसका प्रमाण है।
वाराणसी के चौबेपुर निवासी संतोष मूरत सिंह सरकारी कागजों में मृत हैं। उनका नाम मृतक लिखा करा कर उनकी जमीन गांव के लोगों ने अपने नाम दर्ज करा ली है। संतोष ने छितौनी में जाकर मतदान किया। कहा कि मैं जिंदा हूं, मेरा मतदान इसका प्रमाण है।
किसान नेता योगेंद्र यादव, रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट करके लिखा कि चुनाव ड्यूटी में गुजरात पुलिस को लगाया गया है। वाराणसी डीएम ने जवाब देते हुए कहा कि अफवाह मत फैलाइए। वाराणसी में गुजरात पुलिस की कहीं पर कोई ड्यूटी नहीं लगी है।
काशी में ही मंत्री रविंद्र जयसवाल वोट डालने पहुंचे तो उनको 30 मिनट तक वेट करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान कर्मी वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम से की।
आजमगढ़ की सगड़ी के छपरा में सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट। पुलिस ने मोर्चा संभाला।
गाजीपुर के रेवतीपुर के नवली में सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे।
आजमगढ़ में मतदान बूथ के अंदर का वीडियो बनाने वाले प्रशांत यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। उसे थाने के लॉकअप में रखा गया है।
बूथ के अंदर वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने पकड़कर लॉकअप में डाल दिया है।
बूथ के अंदर वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने पकड़कर लॉकअप में डाल दिया है।
चंदौली जिले की मुगलसराय में प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया।
मऊ के बूथ नंबर 116 स्वदेशी कॉटन मिल के बगल में पिता की जगह बेटा मतदान कर्मी का कार्य कर रहा था। पुलिस ने शाहिद को पकड़ा।
वाराणसी के सलारपुर में कमल निशान और मंत्री राजभर की फोटी लगी पर्ची दिखाते वोटर।
वाराणसी के सलारपुर में कमल निशान और मंत्री राजभर की फोटी लगी पर्ची दिखाते वोटर।
वाराणसी में शिवपुर के भवानीपुर बूथ संख्या 27 पर मतदाता पर्ची न होने के कारण मतदाताओं को लौटाया जा रहा था। डीएम ने कहा वोटर लिस्ट में नाम है तो आईडी प्रूफ देखकर मतदान कराएं।
रोहनिया के बूथ संख्या 82 पर अभी तक पोलिंग स्टार्ट नहीं। पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट से कंट्रोल रूम के कर्मचारी संपर्क कर रहे हैं।
बनारस में पर्यटन मंत्री नीलकंठ वोट डालने से पहले गाय को चारा खिलाने पहुंचे।
बनारस में पर्यटन मंत्री नीलकंठ वोट डालने से पहले गाय को चारा खिलाने पहुंचे।
सुबह 1 बजे तक 9 जिलों में मतदान प्रतिशत
जिला मतदान प्रतिशत
आजमगढ़ 34.60 %
भदोही 35.60 %
चंदौली 38.45 %
गाजीपुर 34.15%
जौनपुर 35.80 %
मऊ 37.08 %
मिर्जापुर 38.05%
सोनभद्र 35.68%
वाराणसी
33.55 %
वोटर्स और नेताओं का HIGH जोश, देखें और तस्वीरें
मंत्री रवींद्र जायसवाल मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे। ईवीएम खराब होने की वजह से उनको काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है।
मंत्री रवींद्र जायसवाल मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे। ईवीएम खराब होने की वजह से उनको काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है।
मंत्री नीलकंठ तिवारी बाइक पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे।
मंत्री नीलकंठ तिवारी बाइक पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे।
आजमगढ़ जिले के सिविल मतदान केंद्र में 7 बजते ही मतदान करने पहुंचने लगी मुस्लिम महिलाएं।
आजमगढ़ जिले के सिविल मतदान केंद्र में 7 बजते ही मतदान करने पहुंचने लगी मुस्लिम महिलाएं।
वाराणसी में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनसराय मतदान केंद्र पर सुबह ही महिलाएं पहुंच गई हैं।
वाराणसी में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनसराय मतदान केंद्र पर सुबह ही महिलाएं पहुंच गई हैं।
वोटर्स और नेताओं का HIGH जोश, देखें और तस्वीरें
सातवें फेज में 7 मंत्रियों समेत 613 प्रत्याशी मैदान में
इस चरण में वाराणसी और आसपास के जिलों में मोदी मैजिक की परीक्षा है। वहीं, भाजपा सरकार के बुलडोजर और कानून व्यवस्था के दावों के बीच मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे, भदोही में विजय मिश्र और जौनपुर में धनंजय सिंह जैसे बाहुबलियों का भी इम्तिहान है।
इतना ही नहीं.. क्या यूपी की सियासत जातियों के अभेद चक्रव्यूह से बाहर आ पाई है? इन सवालों का जवाब भी 10 मार्च को काउंटिंग के साथ मिल पाएगा। सातवें फेज के सियासी दंगल में योगी सरकार के 7 मंत्रियों समेत 613 प्रत्याशी हैं। इनमें 75 महिला प्रत्याशी हैं। 2.05 करोड़ वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इससे पहले यूपी में 6 चरणों में अब तक 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
2012 में सपा ने 34 तो 2007 में बसपा ने 31 सीटें जीती थी
2017 में इन 54 सीटों में भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा को 6, सुभासपा को 3, अपना दल(एस) को 4 और निषाद पार्टी को एक सीट मिली थी। कांग्रेस का पिछली बार खाता भी नहीं खुला था। वहीं, अगर 2012 की बात करें तो सपा को 34, बसपा को 7, भाजपा को 4, कांग्रेस को 3, कौमी एकता दल को 2 और अपना दल को 1 सीट मिली थी। इसके साथ ही 3 निर्दल प्रत्याशी जीते थे। इसके पहले 2007 में परिसीमन से पहले इन 9 जिलों में 52 विधानसभा सीट थीं। इनमें बसपा को 31, सपा को 14, भाजपा को 5 और जद(यू) को 1 सीट के साथ ही 1 निर्दलीय प्रत्याशी जीता था।
प्रत्याशियों का लेखा-जोखा
217 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में: 217 प्रत्याशी करोड़पति हैं। सबसे अमीर प्रत्याशी आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर से एआईएमआईएम के गुड्डू जमाली हैं। उनकी संपत्ति 195 करोड़ रुपए है। वाराणसी की पिंडरा से बसपा प्रत्याशी बाबूलाल के पास 44 करोड़ रुपए की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर आजमगढ़ की निजामाबाद से बसपा प्रत्याशी पीयूष कुमार सिंह की संपत्ति 34 करोड़ रुपए है।
170 के खिलाफ क्रिमिनल केस: 170 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। इनमें से 131 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं। इनमें भाजपा के 26, सपा के 26, बसपा के 20, कांग्रेस के 20 और आम आदमी पार्टी के 8 प्रत्याशी हैं। सर्वाधिक 24 मुकदमे ज्ञानपुर विधानसभा से विधायक विजय मिश्रा पर है। वाराणसी की पिंडरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 17 मुकदमे और गाजीपुर सदर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह पर 11 मुकदमे दर्ज हैं।
214 प्रत्याशी 5वीं से 12वीं तक पढ़े: शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 4 उम्मीदवार निरक्षर और 214 प्रत्याशी 5वीं से 12वीं तक की पढ़ाई किए हैं। 346 प्रत्याशी स्नातक या फिर इससे ज्यादा पढ़ाई किए हुए हैं।
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
यूपी की 54 सीटों पर वोटिंग :चुनाव में ड्यूटी पर आई गुजरात पुलिस, वीडियो में सिपाही बोल रहा योगी ही आएगा...विवाद बढ़ा तो हटाया गया
वाराणसी
पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 1 बजे तक 35.51% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा चंदौली में 38.45% वोटिंग हुई। जबकि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे कम 33.55% वोटिंग हुई। उधर, यूपी चुनाव में गुजरात पुलिस की ड्यूटी को लेकर हंगामा मच गया है। किसान नेता योगेंद्र यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें गुजरात पुलिस का एक जवान कह रहा है कि योगी ही आएगा।
उन्होंने इस वीडियो पर चुनाव अयोग को टैग किया है। लिखा-देखिए! गुजरात पुलिस यूपी में चुनाव कराने आई थी। वीडियो वायरल होने के बाद योगी ही आएंगे...कहने वाले गुजरात पुलिस के जवान को ड्यूटी से हटा दिया गया है। मिर्जापुर पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हालांकि, इससे पहले वाराणासी के DM ने कहा था कि वाराणसी में कहीं पर भी गुजरात पुलिस की ड्यूटी नहीं लगी है। बता दें कि चंदौली और मिर्जापुर में चुनाव कराने में गुजरात पुलिस की ड्यूटी लगाई है।
वाराणसी में योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी की बूथ के बाहर सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई। वह अपने समर्थकों के साथ बूथ पर जा रहे थे। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोका तो वह भड़क गए। मंत्री सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लग गए। काफी देर के बाद मामला शांत हुआ।
NDA गठबंधन का हिस्सा अपना दल(एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि मिर्जापुर की सभी सीटों को एनडीए गठबंधन जीतेगा। 10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी पछताएंगे।
वाराणसी में सलारपुर में कमल निशान और मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर हंगामा हो गया। बसपा समर्थकों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सपा ने भी इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है।
वाराणसी के चौबेपुर निवासी संतोष मूरत सिंह सरकारी कागजों में मृत हैं। उनका नाम मृतक लिखा करा कर उनकी जमीन गांव के लोगों ने अपने नाम दर्ज करा ली है। संतोष ने छितौनी में जाकर मतदान किया। कहा कि मैं जिंदा हूं, मेरा मतदान इसका प्रमाण है।
वाराणसी के चौबेपुर निवासी संतोष मूरत सिंह सरकारी कागजों में मृत हैं। उनका नाम मृतक लिखा करा कर उनकी जमीन गांव के लोगों ने अपने नाम दर्ज करा ली है। संतोष ने छितौनी में जाकर मतदान किया। कहा कि मैं जिंदा हूं, मेरा मतदान इसका प्रमाण है।
किसान नेता योगेंद्र यादव, रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट करके लिखा कि चुनाव ड्यूटी में गुजरात पुलिस को लगाया गया है। वाराणसी डीएम ने जवाब देते हुए कहा कि अफवाह मत फैलाइए। वाराणसी में गुजरात पुलिस की कहीं पर कोई ड्यूटी नहीं लगी है।
काशी में ही मंत्री रविंद्र जयसवाल वोट डालने पहुंचे तो उनको 30 मिनट तक वेट करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान कर्मी वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम से की।
आजमगढ़ की सगड़ी के छपरा में सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट। पुलिस ने मोर्चा संभाला।
गाजीपुर के रेवतीपुर के नवली में सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे।
आजमगढ़ में मतदान बूथ के अंदर का वीडियो बनाने वाले प्रशांत यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। उसे थाने के लॉकअप में रखा गया है।
बूथ के अंदर वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने पकड़कर लॉकअप में डाल दिया है।
बूथ के अंदर वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने पकड़कर लॉकअप में डाल दिया है।
चंदौली जिले की मुगलसराय में प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया।
मऊ के बूथ नंबर 116 स्वदेशी कॉटन मिल के बगल में पिता की जगह बेटा मतदान कर्मी का कार्य कर रहा था। पुलिस ने शाहिद को पकड़ा।
वाराणसी के सलारपुर में कमल निशान और मंत्री राजभर की फोटी लगी पर्ची दिखाते वोटर।
वाराणसी के सलारपुर में कमल निशान और मंत्री राजभर की फोटी लगी पर्ची दिखाते वोटर।
वाराणसी में शिवपुर के भवानीपुर बूथ संख्या 27 पर मतदाता पर्ची न होने के कारण मतदाताओं को लौटाया जा रहा था। डीएम ने कहा वोटर लिस्ट में नाम है तो आईडी प्रूफ देखकर मतदान कराएं।
रोहनिया के बूथ संख्या 82 पर अभी तक पोलिंग स्टार्ट नहीं। पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट से कंट्रोल रूम के कर्मचारी संपर्क कर रहे हैं।
बनारस में पर्यटन मंत्री नीलकंठ वोट डालने से पहले गाय को चारा खिलाने पहुंचे।
बनारस में पर्यटन मंत्री नीलकंठ वोट डालने से पहले गाय को चारा खिलाने पहुंचे।
सुबह 1 बजे तक 9 जिलों में मतदान प्रतिशत
जिला मतदान प्रतिशत
आजमगढ़ 34.60 %
भदोही 35.60 %
चंदौली 38.45 %
गाजीपुर 34.15%
जौनपुर 35.80 %
मऊ 37.08 %
मिर्जापुर 38.05%
सोनभद्र 35.68%
वाराणसी
33.55 %
वोटर्स और नेताओं का HIGH जोश, देखें और तस्वीरें
मंत्री रवींद्र जायसवाल मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे। ईवीएम खराब होने की वजह से उनको काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है।
मंत्री रवींद्र जायसवाल मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे। ईवीएम खराब होने की वजह से उनको काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है।
मंत्री नीलकंठ तिवारी बाइक पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे।
मंत्री नीलकंठ तिवारी बाइक पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे।
आजमगढ़ जिले के सिविल मतदान केंद्र में 7 बजते ही मतदान करने पहुंचने लगी मुस्लिम महिलाएं।
आजमगढ़ जिले के सिविल मतदान केंद्र में 7 बजते ही मतदान करने पहुंचने लगी मुस्लिम महिलाएं।
वाराणसी में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनसराय मतदान केंद्र पर सुबह ही महिलाएं पहुंच गई हैं।
वाराणसी में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनसराय मतदान केंद्र पर सुबह ही महिलाएं पहुंच गई हैं।
वोटर्स और नेताओं का HIGH जोश, देखें और तस्वीरें
सातवें फेज में 7 मंत्रियों समेत 613 प्रत्याशी मैदान में
इस चरण में वाराणसी और आसपास के जिलों में मोदी मैजिक की परीक्षा है। वहीं, भाजपा सरकार के बुलडोजर और कानून व्यवस्था के दावों के बीच मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे, भदोही में विजय मिश्र और जौनपुर में धनंजय सिंह जैसे बाहुबलियों का भी इम्तिहान है।
इतना ही नहीं.. क्या यूपी की सियासत जातियों के अभेद चक्रव्यूह से बाहर आ पाई है? इन सवालों का जवाब भी 10 मार्च को काउंटिंग के साथ मिल पाएगा। सातवें फेज के सियासी दंगल में योगी सरकार के 7 मंत्रियों समेत 613 प्रत्याशी हैं। इनमें 75 महिला प्रत्याशी हैं। 2.05 करोड़ वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इससे पहले यूपी में 6 चरणों में अब तक 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
2012 में सपा ने 34 तो 2007 में बसपा ने 31 सीटें जीती थी
2017 में इन 54 सीटों में भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा को 6, सुभासपा को 3, अपना दल(एस) को 4 और निषाद पार्टी को एक सीट मिली थी। कांग्रेस का पिछली बार खाता भी नहीं खुला था। वहीं, अगर 2012 की बात करें तो सपा को 34, बसपा को 7, भाजपा को 4, कांग्रेस को 3, कौमी एकता दल को 2 और अपना दल को 1 सीट मिली थी। इसके साथ ही 3 निर्दल प्रत्याशी जीते थे। इसके पहले 2007 में परिसीमन से पहले इन 9 जिलों में 52 विधानसभा सीट थीं। इनमें बसपा को 31, सपा को 14, भाजपा को 5 और जद(यू) को 1 सीट के साथ ही 1 निर्दलीय प्रत्याशी जीता था।
प्रत्याशियों का लेखा-जोखा
217 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में: 217 प्रत्याशी करोड़पति हैं। सबसे अमीर प्रत्याशी आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर से एआईएमआईएम के गुड्डू जमाली हैं। उनकी संपत्ति 195 करोड़ रुपए है। वाराणसी की पिंडरा से बसपा प्रत्याशी बाबूलाल के पास 44 करोड़ रुपए की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर आजमगढ़ की निजामाबाद से बसपा प्रत्याशी पीयूष कुमार सिंह की संपत्ति 34 करोड़ रुपए है।
170 के खिलाफ क्रिमिनल केस: 170 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। इनमें से 131 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं। इनमें भाजपा के 26, सपा के 26, बसपा के 20, कांग्रेस के 20 और आम आदमी पार्टी के 8 प्रत्याशी हैं। सर्वाधिक 24 मुकदमे ज्ञानपुर विधानसभा से विधायक विजय मिश्रा पर है। वाराणसी की पिंडरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 17 मुकदमे और गाजीपुर सदर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह पर 11 मुकदमे दर्ज हैं।
214 प्रत्याशी 5वीं से 12वीं तक पढ़े: शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 4 उम्मीदवार निरक्षर और 214 प्रत्याशी 5वीं से 12वीं तक की पढ़ाई किए हैं। 346 प्रत्याशी स्नातक या फिर इससे ज्यादा पढ़ाई किए हुए हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com