22 August 2022 08:41 PM
जोग संजोग टाइम्स,
शहर में बिगड़ी सड़कों की हालात और उससे होने वाले हादसों से बेरूखी किये जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से शहर के कलाकारों ने नयाशहर थाने के आगे एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें खून मांगती सड़कों के व्यंग्य को उजागर करते हुए एक दुर्घटना के माध्यम से इस गंभीर समस्या को उठाया। चित्रकार मोना सरदार डूडी की अगुवाई में कलाकर मुकेश सांचीहर जोशी,पेन्टर धर्मा व राजनारायण ने ऑर्ट ऑफ इन्टोलेशन कला का प्रदर्शन किया। जिसमें स्वयं मोना सरदार ने सड़कों पर खड्डों की वजह से होने वाले हादसे के बाद चालक की खून से लथपथ स्थिति को बयां किया। इस दौरान सड़कों पर पसरे खून को भी दर्शाया गया। इस मौके पर चित्रकारों ने कहा कि शहर की अधिकांश सड़कों पर गढ्ढे होने के कारण आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़के चलने लायक नहीं है,सड़कों के घाव सभी को दर्द दे रहे है। जब तक प्रशासन इन्हें दुरूस्त नहीं करेगा तब तक यह मुहिम जारी रहेगी।
जोग संजोग टाइम्स,
शहर में बिगड़ी सड़कों की हालात और उससे होने वाले हादसों से बेरूखी किये जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से शहर के कलाकारों ने नयाशहर थाने के आगे एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें खून मांगती सड़कों के व्यंग्य को उजागर करते हुए एक दुर्घटना के माध्यम से इस गंभीर समस्या को उठाया। चित्रकार मोना सरदार डूडी की अगुवाई में कलाकर मुकेश सांचीहर जोशी,पेन्टर धर्मा व राजनारायण ने ऑर्ट ऑफ इन्टोलेशन कला का प्रदर्शन किया। जिसमें स्वयं मोना सरदार ने सड़कों पर खड्डों की वजह से होने वाले हादसे के बाद चालक की खून से लथपथ स्थिति को बयां किया। इस दौरान सड़कों पर पसरे खून को भी दर्शाया गया। इस मौके पर चित्रकारों ने कहा कि शहर की अधिकांश सड़कों पर गढ्ढे होने के कारण आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़के चलने लायक नहीं है,सड़कों के घाव सभी को दर्द दे रहे है। जब तक प्रशासन इन्हें दुरूस्त नहीं करेगा तब तक यह मुहिम जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com