21 July 2021 04:39 PM
बीकानेर। बदमाशों के हौसले निरतंर बढते ही जा रहे है अब बदमाशों में पुलिस का भय लगभग खत्म सा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूृ ंगरगढ़ तहसील के देपालसर में रहने वाले लालसिंह पुत्र सांवरतसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आडसर टोल प्लाजा पर अज्ञात जने आये कि सी बात पर थोड़ी बहुत काहसुनी हो गई। जिस पर अज्ञात जनों ने मेरे साथ पहले मारपीट की बाद में टोलटैक्स पर बने बुथ के अंदर ले गये और फिर मारपीट की बाद में बंधक बनाकर अंदर ले गये और जेब में रखे करीब 54200 रुपये निकालकर ले गये। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बीकानेर। बदमाशों के हौसले निरतंर बढते ही जा रहे है अब बदमाशों में पुलिस का भय लगभग खत्म सा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूृ ंगरगढ़ तहसील के देपालसर में रहने वाले लालसिंह पुत्र सांवरतसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आडसर टोल प्लाजा पर अज्ञात जने आये कि सी बात पर थोड़ी बहुत काहसुनी हो गई। जिस पर अज्ञात जनों ने मेरे साथ पहले मारपीट की बाद में टोलटैक्स पर बने बुथ के अंदर ले गये और फिर मारपीट की बाद में बंधक बनाकर अंदर ले गये और जेब में रखे करीब 54200 रुपये निकालकर ले गये। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com