10 April 2022 01:03 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सीएम अभी 2 दिन बीकानेर के दौरे पर है आज सुबह 9:00 बजे जनसुनवाई में राजस्थानी भाषा को लेकर काफी माहौल बना हुआ हैफिर पुर्जोर तरीके से राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनानें की मांग, मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डॉ. बी.डी. कल्ला के बीच गुफ्तगू। राजस्थानी मोट्यार परिषद में भाषा को लेकर फिर जगी आस। जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला, मंत्री भंवर सिंह भाटी, रामेश्वर डूडी, डूंगराराम गेदर सहित अन्य गणमान्य नेता, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। राजस्थान की राजस्थानी भाषा बनें राजभाषा इसके लिए जनसुनवाई में राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर के पदाधिकारी मौजूद रहे। डॉ गौरीशंकर प्रजापत, प्रशान्त जैन, राजेश चौधरी , भगवानाराम प्रजापत, मुकेश रामावत, रामावतार उपाध्याय, सरजीत सिंह सहित का अन्य सदस्य मौजूद रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सीएम अभी 2 दिन बीकानेर के दौरे पर है आज सुबह 9:00 बजे जनसुनवाई में राजस्थानी भाषा को लेकर काफी माहौल बना हुआ हैफिर पुर्जोर तरीके से राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनानें की मांग, मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डॉ. बी.डी. कल्ला के बीच गुफ्तगू। राजस्थानी मोट्यार परिषद में भाषा को लेकर फिर जगी आस। जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला, मंत्री भंवर सिंह भाटी, रामेश्वर डूडी, डूंगराराम गेदर सहित अन्य गणमान्य नेता, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। राजस्थान की राजस्थानी भाषा बनें राजभाषा इसके लिए जनसुनवाई में राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर के पदाधिकारी मौजूद रहे। डॉ गौरीशंकर प्रजापत, प्रशान्त जैन, राजेश चौधरी , भगवानाराम प्रजापत, मुकेश रामावत, रामावतार उपाध्याय, सरजीत सिंह सहित का अन्य सदस्य मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com