28 April 2023 10:10 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर, बीकानेर विकास कार्यों मे धन की कमी नही आने दी जाएगी -सिद्धि कुमारी*बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने आज जय नारायण व्यास कॉलोनी के वार्ड नंबर 12 व 34 मे चल रहे सड़कों के निर्माण, विकास कार्यों व दयानन्द सरस्वती पार्क, साइंस पार्क, महाराणा प्रताप पार्क, जेड पार्क, रामवाटिका, विवेकानंद पार्क सहित जेएनवी कॉलोनी के लगभग सभी पार्को मे विधायक निधि कोष से लगाए जा रहे झूलो व ओपन जिम के निर्माण कार्यों को देखा। पार्क में अपने बीच विधायक को देख महिलाएं उत्साहित हुई और विधायक सिद्धि कुमारी का भव्य स्वागत कर धन्यवाद दिया उपस्थित महिलाओं ने कुछ वंचित पार्क में पानी की व्यवस्था, फुटपाथ, बच्चो के झूले, शौचालय बनाने की बात रखी विधायक सिद्धि कुमारी ने विधायक निधि से पार्कों के नवीनीकरण का काम जल्दी करवाने का भरोसा दिलाया।साथ ही कहा कि विकास कार्यों मे धन कि कमी नही आने दी जाएगी।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद चारु शर्मा व संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, अनिरुद्ध चौधरी, ॐ प्रकाश राखेचा, गजराजसिंह शेखावत, राजेंद्र राजपुरोहित, भारतभूषण गुप्ता, कमला पारीक, करुणा गुप्ता, मंजू राजपुरोहित, प्रेमलता पाण्डेय, किरण गोयल, पूजा खत्री, रामप्रताप सियाग, के एन पाण्डेय, धर्मेंद्र वर्मा, रजनी, शुशीला, इंदु सोनी रचना, बबिता सहित अनेक वार्डवासी नउपस्थित थे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर, बीकानेर विकास कार्यों मे धन की कमी नही आने दी जाएगी -सिद्धि कुमारी

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने आज जय नारायण व्यास कॉलोनी के वार्ड नंबर 12 व 34 मे चल रहे सड़कों के निर्माण, विकास कार्यों व दयानन्द सरस्वती पार्क, साइंस पार्क, महाराणा प्रताप पार्क, जेड पार्क, रामवाटिका, विवेकानंद पार्क सहित जेएनवी कॉलोनी के लगभग सभी पार्को मे विधायक निधि कोष से लगाए जा रहे झूलो व ओपन जिम के निर्माण कार्यों को देखा। पार्क में अपने बीच विधायक को देख महिलाएं उत्साहित हुई और विधायक सिद्धि कुमारी का भव्य स्वागत कर धन्यवाद दिया उपस्थित महिलाओं ने कुछ वंचित पार्क में पानी की व्यवस्था, फुटपाथ, बच्चो के झूले, शौचालय बनाने की बात रखी विधायक सिद्धि कुमारी ने विधायक निधि से पार्कों के नवीनीकरण का काम जल्दी करवाने का भरोसा दिलाया।साथ ही कहा कि विकास कार्यों मे धन कि कमी नही आने दी जाएगी।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद चारु शर्मा व संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, अनिरुद्ध चौधरी, ॐ प्रकाश राखेचा, गजराजसिंह शेखावत, राजेंद्र राजपुरोहित, भारतभूषण गुप्ता, कमला पारीक, करुणा गुप्ता, मंजू राजपुरोहित, प्रेमलता पाण्डेय, किरण गोयल, पूजा खत्री, रामप्रताप सियाग, के एन पाण्डेय, धर्मेंद्र वर्मा, रजनी, शुशीला, इंदु सोनी रचना, बबिता सहित अनेक वार्डवासी नउपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
11 September 2023 02:04 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com