03 October 2022 12:23 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के अब आठ ही दावेदार, एसपी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य का फैसला अब आठ डॉक्टर्स में से होगा। हालांकि इस पद के लिए 11 ने आवेदन किया था लेकिन एक रिटायर हो गए। दो ने इंटरव्यू नहीं दिया। प्रिंसिपल बनने के दावेदारों में सबसे ज्यादा तीन डॉक्टर मेडिसिन विभाग के हैं। इनमें डॉ.बी.के.गुप्ता, डॉ.सुरेन्द्र वर्मा और डॉ.परमेन्द्र सिरोही शामिल है। इनके अलावा वर्तमान प्राचार्य डॉ.मोहम्मद सलीम, टीबी-चेस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ.गुंजन सोनी, आर्थो के एचओडी डॉ.बी.एल.खजोटिया, और पैथोलोजी के प्रोफेसर डॉ.एस.पी.व्यास और एनस्थीसिया की डॉ.अनिता पारीक ने इंटरव्यू दिया है। ऐसे में डॉ.पारीक अकेली महिला दावेदार भी हैं। हालांकि गायनी की डॉ.सुदेश अग्रवाल और यूरोलोजी के डॉ.मुकेश आर्य ने आवेदन किया था लेकिन इंटरव्यू देने नहीं गए।
चीफ सेक्रेट्री उषा शर्मा के साथ ही तीन विभागों के प्रिंसिपल सेक्रेट्री और आरयूएचएस के वीसी इंटरव्यू में मौजूद रहे। ज्यादातर दावेदारों से पूछा गया कि हॉस्पिटल-कॉलेज में स्थितियां कैसे बेहतर करेंगे। खासतौर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, निशुल्क दवा-जांच योजना आदि की बारीकियां पूछीं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के अब आठ ही दावेदार, एसपी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य का फैसला अब आठ डॉक्टर्स में से होगा। हालांकि इस पद के लिए 11 ने आवेदन किया था लेकिन एक रिटायर हो गए। दो ने इंटरव्यू नहीं दिया। प्रिंसिपल बनने के दावेदारों में सबसे ज्यादा तीन डॉक्टर मेडिसिन विभाग के हैं। इनमें डॉ.बी.के.गुप्ता, डॉ.सुरेन्द्र वर्मा और डॉ.परमेन्द्र सिरोही शामिल है। इनके अलावा वर्तमान प्राचार्य डॉ.मोहम्मद सलीम, टीबी-चेस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ.गुंजन सोनी, आर्थो के एचओडी डॉ.बी.एल.खजोटिया, और पैथोलोजी के प्रोफेसर डॉ.एस.पी.व्यास और एनस्थीसिया की डॉ.अनिता पारीक ने इंटरव्यू दिया है। ऐसे में डॉ.पारीक अकेली महिला दावेदार भी हैं। हालांकि गायनी की डॉ.सुदेश अग्रवाल और यूरोलोजी के डॉ.मुकेश आर्य ने आवेदन किया था लेकिन इंटरव्यू देने नहीं गए।
चीफ सेक्रेट्री उषा शर्मा के साथ ही तीन विभागों के प्रिंसिपल सेक्रेट्री और आरयूएचएस के वीसी इंटरव्यू में मौजूद रहे। ज्यादातर दावेदारों से पूछा गया कि हॉस्पिटल-कॉलेज में स्थितियां कैसे बेहतर करेंगे। खासतौर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, निशुल्क दवा-जांच योजना आदि की बारीकियां पूछीं।
RELATED ARTICLES
16 October 2023 06:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com