25 March 2022 01:31 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार 26 मार्च व रविवार 27 मार्च को अवकाश के दिन भी अपने बिल संग्रहण केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है। बीकेईएसएल के कॉमर्शियल हैड अचिंत्या गोस्वामी ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे तक व रविवार 27 मार्च को सभी बिल संग्रहण केंद्र (केश काउंटर) सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर बिल जमा करा सकते हैं।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार 26 मार्च व रविवार 27 मार्च को अवकाश के दिन भी अपने बिल संग्रहण केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है। बीकेईएसएल के कॉमर्शियल हैड अचिंत्या गोस्वामी ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे तक व रविवार 27 मार्च को सभी बिल संग्रहण केंद्र (केश काउंटर) सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर बिल जमा करा सकते हैं।
RELATED ARTICLES
22 June 2023 06:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com