04 September 2023 11:56 AM

मां के चरित्र को लेकर पूर्व सैनिक ने गांव में कमेंट कर दिया। बेटा बर्दाश्त नहीं कर सका और दोस्त के साथ मिलकर पूर्व सैनिक पर दो राउंड फायर कर दिए। एक फायर से पूर्व सैनिक बच गया लेकिन दूसरा हार्ट से तीन इंच दूर कंधे के पास लगा। पूर्व सैनिक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दोनों युवक फरार हो गए।घटना झुंझुनूं जिले में सिंघाना थाना इलाके के मुरादपुर गांव की है। रविवार सुबह 11.30 बजे पूर्व सैनिक अमीलाल (60) पर बाइक पर आए दो हमलावरों सरजीत और नितिन में से एक सरजीत ने दो राउंड फायर कर दिए। एक गोली अमीलाल के सीने पर लगी। उसे जयपुर रेफर किया गया है।
पूर्व सैनिक अमीलाल ने चार दिन पहले 29 अगस्त को सरजीत की मां के चाल-चलन को लेकर गांव में कमेंट कर दिया था। इस बात से सरजीत बेदह नाराज था। सरजीत ने अपने दोस्त नितिन के साथ मिलकर अमीलाल को सबक सिखाने की साजिश रची।
थाने पर वारदात की सूचना मिली तो एसएचओ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित अमीलाल पुत्र रतनलाल जाट को सिंघाना हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि उस पर दो गोलियां चलाई गई।आरोपी ने रंजिश के चलते वारदात की है। अमीलाल ने आरोपी के परिवार को लेकर कुछ कह दिया था, इसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से सरजीत और नितिन फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
कहासुनी हुई, तैश में गोली मारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि अमीलाल रोजाना खेत में जाता था। वह खेली में पशुओं के लिए पानी भरता था। रविवार को सरजीत और नितिन ने अमीलाल के मुरादपुर आने का इंतजार किया। जब अमीलाल अपने खेत में पहुंचा, तो दोनों आरोपी बाइक पर उसके पास पहुंचे।
सरजीत के हाथ में पिस्टल थी। मां पर किए गए कमेंट को लेकर सरजीत ने अमीलाल को धमकाया। इस बात को लेकर अमीलाल और आरोपियों में कहासुनी हुई। तैश में आकर सरजीत ने अमीलाल पर दो गोलियां चलाई। फिर नितिन व सरजीत फरार हो गए।
मां के चरित्र को लेकर पूर्व सैनिक ने गांव में कमेंट कर दिया। बेटा बर्दाश्त नहीं कर सका और दोस्त के साथ मिलकर पूर्व सैनिक पर दो राउंड फायर कर दिए। एक फायर से पूर्व सैनिक बच गया लेकिन दूसरा हार्ट से तीन इंच दूर कंधे के पास लगा। पूर्व सैनिक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दोनों युवक फरार हो गए।घटना झुंझुनूं जिले में सिंघाना थाना इलाके के मुरादपुर गांव की है। रविवार सुबह 11.30 बजे पूर्व सैनिक अमीलाल (60) पर बाइक पर आए दो हमलावरों सरजीत और नितिन में से एक सरजीत ने दो राउंड फायर कर दिए। एक गोली अमीलाल के सीने पर लगी। उसे जयपुर रेफर किया गया है।
पूर्व सैनिक अमीलाल ने चार दिन पहले 29 अगस्त को सरजीत की मां के चाल-चलन को लेकर गांव में कमेंट कर दिया था। इस बात से सरजीत बेदह नाराज था। सरजीत ने अपने दोस्त नितिन के साथ मिलकर अमीलाल को सबक सिखाने की साजिश रची।
थाने पर वारदात की सूचना मिली तो एसएचओ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित अमीलाल पुत्र रतनलाल जाट को सिंघाना हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि उस पर दो गोलियां चलाई गई।आरोपी ने रंजिश के चलते वारदात की है। अमीलाल ने आरोपी के परिवार को लेकर कुछ कह दिया था, इसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से सरजीत और नितिन फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
कहासुनी हुई, तैश में गोली मारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि अमीलाल रोजाना खेत में जाता था। वह खेली में पशुओं के लिए पानी भरता था। रविवार को सरजीत और नितिन ने अमीलाल के मुरादपुर आने का इंतजार किया। जब अमीलाल अपने खेत में पहुंचा, तो दोनों आरोपी बाइक पर उसके पास पहुंचे।
सरजीत के हाथ में पिस्टल थी। मां पर किए गए कमेंट को लेकर सरजीत ने अमीलाल को धमकाया। इस बात को लेकर अमीलाल और आरोपियों में कहासुनी हुई। तैश में आकर सरजीत ने अमीलाल पर दो गोलियां चलाई। फिर नितिन व सरजीत फरार हो गए।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
