04 May 2022 12:26 PM
जोग संजोग टाइम्स,
एक महीने से प्रशासन चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चला रहा है। यूं तो हर रोज मांझे से कटकर लोग अस्पताल पहुंच रहे थे लेकिन मंगलवार को आखातीज पर प्रशासन की नाकामी की पोल खुल गई। चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्ती का दावा करने वाला प्रशासन पहले अस्पतालों में घायलों की लिस्ट देखे।
पीबीएम और दोनों सैटेलाइट अस्पताल में ही 450 से ज्यादा घायल पहुंचे। सभी चाइनीज मांझे के शिकार थे। इस दौरान 9 मरीज ऐसे पहुंचे, जिनकी सांस नली कट गई। सांस नली कटने से सरदारशहर निवासी 20 वर्षीय हरिओम की हालत गंभीर बनी हुई है। हरिओम पवनपुरी रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। मंगलवार को दिन में रोड क्रॉस करते समय चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। वहीं मांझे ने 200 से ज्यादा पक्षियों को घायल कर दिया। कई पक्षियों की जान भी चली गई। वहीं पतंगबाजी के दौरान 14 से कम आयु के 26 बच्चे छत से गिर कर घायल हुए हैं। ट्रोमा सेंटर में डॉ. रोहन, डॉ. रजत गोयल, डॉ. गोविंद तथा नर्सिंगकर्मी जगदीश मालवा व सुनील शर्मा ने सेवाएं दी।
चाइनीज मांझा बेचने वालों ने युवक को पुलिस जीप से बाहर खींचकर पीटा
शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखना चाहिए लेकिन पुलिस ने खुद पोल खोल दी, तहसीलदार भी मौजूद रहे
बीकानेर: इनाम के चक्कर में एक युवक को चाइनीज मांझे की शिकायत करना भारी पड़ गया। दुकानदार और उसके यहां काम करने वालों ने पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर डाली। पुलिस ने बचाया तक नहीं। जबकि तहसीलदार खुद रेड पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे।
प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने चाइनीज मांझा पकड़वाने पर नकद इनाम की घोषणा कर रखी है। इनाम के लालच में मनीष अरोड़ा नामक युवक ने रोशनीघर चौराहे पर पतंगों की एक दुकान पर मंगलवार को चाइनीज मांझा खरीदा और उसका वीडियो बना लिया। फिर प्रशासन और पुलिस को सूचना दे दी। एसडीएम अशोक बिश्नोई ने छापा मारने के लिए तहसीलदार बिहारी लाल को भेजा। सदर थाने से एएसआई मांगीलाल टीम लेकर गए।
पुलिस मनीष को भी अपने साथ ले गई। दुकानदार को बताया कि इस लड़के ने शिकायत की है। इसके पास वीडियो भी है। दुकान पर कुछ नहीं मिला तो तहसीलदार के साथ पुलिस पीछे गली में दुकानदार के घर और गोदाम की तरफ चली गई। पीछे से दुकान पर काम करने वालों ने मनीष की पिटाई शुरू कर दी। बचने के लिए वह दौड़ कर पुलिस की जीप में चढ़ गया। मांझा बेचने वालों का हौसला देखिए, मनीष को पुलिस की जीप से खींचकर सड़क पर गिरा दिया। मनीष जीप के बोनट पर जा चढ़ा, लेकिन पिटाई जारी रही। पुलिस तमाशबीन बनी रही। करणी नगर निवासी मनीष अरोड़ा ने प्रेम पतंग हाउस के संचालक, उसके भाई-भतीजों सहित 10-15 पर केस दर्ज कराया है।
सच दिखाना महंगा पड़ा युवक को
करणी नगर निवासी मनीष अरोड़ा ने सुबह रोशनीघर चौराहे पर एक दुकान से 700 रुपए का पतंग और चाइनीज मांझा खरीदा और उसका वीडियो बनाया। उसके बाद इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दे दी। ट्रेप की योजना बनाई। मनीष पहले गया और दुकानदार से सुबह वाले मांझे की एक और चरखी मांगी। इसके 600 रुपए भी दिए। दुकानदार मांझा लेकर आता उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और सारा भेद खुल गया। गौरतलब है कि चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत हो चुकी है। रोजना एक दर्जन से अधिक जख्मी होकर पीबीएम पहुंच रहे हैं। ऐसे हालात में प्रशासन और पुलिस का यह रवैया कई सवाल खड़े करता है।
हम दुकानदार का घर और गोदाम चैक करने गए थे। चाइनीज मांझा नहीं मिला। इस दौरान पीछे से क्या हुआ, पता नहीं। बिहारीलाल, तहसीलदार
चाइनीज मांझे की शिकायत पर तहसीलदार के साथ पुलिस इमदाद भेजी थी। युवक ने मारपीट की रिपोर्ट दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सत्यनारायण गोदारा, एसएचओ, सदर
जोग संजोग टाइम्स,
एक महीने से प्रशासन चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चला रहा है। यूं तो हर रोज मांझे से कटकर लोग अस्पताल पहुंच रहे थे लेकिन मंगलवार को आखातीज पर प्रशासन की नाकामी की पोल खुल गई। चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्ती का दावा करने वाला प्रशासन पहले अस्पतालों में घायलों की लिस्ट देखे।
पीबीएम और दोनों सैटेलाइट अस्पताल में ही 450 से ज्यादा घायल पहुंचे। सभी चाइनीज मांझे के शिकार थे। इस दौरान 9 मरीज ऐसे पहुंचे, जिनकी सांस नली कट गई। सांस नली कटने से सरदारशहर निवासी 20 वर्षीय हरिओम की हालत गंभीर बनी हुई है। हरिओम पवनपुरी रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। मंगलवार को दिन में रोड क्रॉस करते समय चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। वहीं मांझे ने 200 से ज्यादा पक्षियों को घायल कर दिया। कई पक्षियों की जान भी चली गई। वहीं पतंगबाजी के दौरान 14 से कम आयु के 26 बच्चे छत से गिर कर घायल हुए हैं। ट्रोमा सेंटर में डॉ. रोहन, डॉ. रजत गोयल, डॉ. गोविंद तथा नर्सिंगकर्मी जगदीश मालवा व सुनील शर्मा ने सेवाएं दी।
चाइनीज मांझा बेचने वालों ने युवक को पुलिस जीप से बाहर खींचकर पीटा
शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखना चाहिए लेकिन पुलिस ने खुद पोल खोल दी, तहसीलदार भी मौजूद रहे
बीकानेर: इनाम के चक्कर में एक युवक को चाइनीज मांझे की शिकायत करना भारी पड़ गया। दुकानदार और उसके यहां काम करने वालों ने पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर डाली। पुलिस ने बचाया तक नहीं। जबकि तहसीलदार खुद रेड पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे।
प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने चाइनीज मांझा पकड़वाने पर नकद इनाम की घोषणा कर रखी है। इनाम के लालच में मनीष अरोड़ा नामक युवक ने रोशनीघर चौराहे पर पतंगों की एक दुकान पर मंगलवार को चाइनीज मांझा खरीदा और उसका वीडियो बना लिया। फिर प्रशासन और पुलिस को सूचना दे दी। एसडीएम अशोक बिश्नोई ने छापा मारने के लिए तहसीलदार बिहारी लाल को भेजा। सदर थाने से एएसआई मांगीलाल टीम लेकर गए।
पुलिस मनीष को भी अपने साथ ले गई। दुकानदार को बताया कि इस लड़के ने शिकायत की है। इसके पास वीडियो भी है। दुकान पर कुछ नहीं मिला तो तहसीलदार के साथ पुलिस पीछे गली में दुकानदार के घर और गोदाम की तरफ चली गई। पीछे से दुकान पर काम करने वालों ने मनीष की पिटाई शुरू कर दी। बचने के लिए वह दौड़ कर पुलिस की जीप में चढ़ गया। मांझा बेचने वालों का हौसला देखिए, मनीष को पुलिस की जीप से खींचकर सड़क पर गिरा दिया। मनीष जीप के बोनट पर जा चढ़ा, लेकिन पिटाई जारी रही। पुलिस तमाशबीन बनी रही। करणी नगर निवासी मनीष अरोड़ा ने प्रेम पतंग हाउस के संचालक, उसके भाई-भतीजों सहित 10-15 पर केस दर्ज कराया है।
सच दिखाना महंगा पड़ा युवक को
करणी नगर निवासी मनीष अरोड़ा ने सुबह रोशनीघर चौराहे पर एक दुकान से 700 रुपए का पतंग और चाइनीज मांझा खरीदा और उसका वीडियो बनाया। उसके बाद इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दे दी। ट्रेप की योजना बनाई। मनीष पहले गया और दुकानदार से सुबह वाले मांझे की एक और चरखी मांगी। इसके 600 रुपए भी दिए। दुकानदार मांझा लेकर आता उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और सारा भेद खुल गया। गौरतलब है कि चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत हो चुकी है। रोजना एक दर्जन से अधिक जख्मी होकर पीबीएम पहुंच रहे हैं। ऐसे हालात में प्रशासन और पुलिस का यह रवैया कई सवाल खड़े करता है।
हम दुकानदार का घर और गोदाम चैक करने गए थे। चाइनीज मांझा नहीं मिला। इस दौरान पीछे से क्या हुआ, पता नहीं। बिहारीलाल, तहसीलदार
चाइनीज मांझे की शिकायत पर तहसीलदार के साथ पुलिस इमदाद भेजी थी। युवक ने मारपीट की रिपोर्ट दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सत्यनारायण गोदारा, एसएचओ, सदर
RELATED ARTICLES
21 January 2023 04:12 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com