07 July 2021 12:26 PM
गाड़ी चोरी करने का मामला दर्ज :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात ने मनोज कुमार की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर आरजे 50 यूपी 0468 को चोरी करके ले जाने का मामला दर्ज करवाया | जिसकी जांच सुरेश सिंह सुउनी कर रहे हैं |
कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने का मामला दर्ज :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार खाजूवाला थाना क्षेत्र में भूप राम, विमला देवी, जगदीश, हनुमान सिंह, अनिल, मुकेश, विनोद ने पृथ्वीराज की जमीन के कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेच देने का मामला दर्ज करवाया | जिसकी जांच हरपाल सिंह सुउनी कर रहे हैं |
मारपीट करने का मामला दर्ज :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में जगदीश, मुनीराम, बजरंग, कैलाश, हीरा देवी ने बीबरल राम को रोककर मारपीट की और 10000 रुपए छीन कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया | जिस की जाँच राजेश कुमार कर रहे हैं |
मारपीट में गाली निकालने का मामला दर्ज :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार सेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में तोड़ा राम व 4 अन्य व्यक्ति ने सीताराम व उसके साथी मोडाराम ओर ईश्वरनाथ के साथ मारपीट की ओर गालियां निकालने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच सुभाष चंद कर रहे हैं
दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार महिला पुलिस थाना क्षेत्र में रवि गहलोत, गोविंद गहलोत, पार्वती, मुस्कान, ललिता, आशा, भगवती, विक्रम, संजय ने वर्षा गहलोत के पति व सुराल पक्ष द्वारा शादी में कम दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से तंग परेशान तथा मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जान सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं
दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार महिला पुलिस थाना क्षेत्र में इंदिरा, शंभू सिंह, दुर्गा, भार्मिला, प्रेम सिंह, निर्मला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिसमें प्रथीना के पति वह ससुराल पक्ष द्वारा शादी में कम दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से तंग परेशान मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज कराया जिसकी जांच सुरेश सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं
गला घोट कर हत्या करने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में हुरमा देवी और गुड्डू के खिलाफ अर्जुन राम ने मामला दर्ज करवाया जिसमें मृतक के चाचा अर्जुन राम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि अभियुक्त गण हुरमा देवी व उसका प्रेमी गुड्डू ने हुरमा के पति जेठाराम मेघवाल की रात्रि को गला घोटकर या अन्य तरीके से हत्या करने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच देवीलाल सुउनी कर रहे हैं
मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में अशोक कुमार, किशोर, खेमाराम, संतोष देवी, त्रिलोक ने निर्मला उर्फ़ निर्मला को दहेज के लिए तंग परेशान किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा स्त्री धन देने से मना मना करने का मामला दर्ज जिसकी जांच जगदीश प्रसाद कर रहे हैं
पानी की बारी को लेकर गालियां व मारपीट करने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में प्रहलाद, हेतराम, रणजीत, खेताराम ने भीमसेन को पानी की बारि को लेकर जातिसूचक गालियां में मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच गिरधारी लाल कर रहे हैं
मारपीट कर सोने की चेन व 40. 000 रूपए छिनने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार सदर पुलिस थाना क्षेत्र में सुरेश जाट, भैरव व एक अन्य ने पवन पंवार का रास्ता रोककर हाथो से मारपीट की वह सोने की चेन और 40,000 रूपए छीनने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच अशोक कुमार सुउनी कर रहे हैं
गालियां निकाल कर मारपीट करने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में लिछिराम ने राकेश कुमार को गंदी गालियां निकाली और मारपीट की | जिसकी जांच सुरजाराम कर रहे हैं
नवजात शिशु को नाली में डालकर जाने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मदन सोनी ने किसी अज्ञात दंपति द्वारा नवजात शिशु को सरकारी अस्पताल के पास नाली में डाल कर चले जाने का मामला दर्ज करवाया | जिसकी जांच आवडदान कर रहे हैं |
दहेज के लिए परेशान कर घर से बाहर निकाल दिया :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में लाल नाथ, मेघनाथ, कोजू देवी ने गुड्डी देवी को दहेज के लिए तंग परेशान कर घर से निकाल दिया वह स्त्री धन हड़प करने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच वेदपाल कर रहे हैं
कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुस्तगीस के साथ धोखाधड़ी :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बीरबल राम ने कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुखराम के साथ धोखाधड़ी की | जिसकी जांच ईश्वर सिंह कर रहे हैं |
जबरदस्ती बलात्कार व बताने पर जान से मारने की धमकी दी :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में पीड़िता कृष्णा देवी के साथ राजूराम ने जबरदस्ती कर बलात्कार किया वह बताने पर जान से मामले मारने की धमकी दी जिसकी जांच दिनेश कुमार कर रहे हैं |
तेजी से गाड़ी चला कर टक्कर मारने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में बोलेरो आरजे 10 यूए 4436 का चालक ने परिवादी के भाई के वाहन को गणपत लापरवाही वह तेज गति से चलाकर टक्कर मार दी जिससे महेंद्र राम के भाई जीतू राम को गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई वह पन्नाराम के चोट लगने का मामला दर्ज करवाया | जिसकी जाँच पूरनसिंह सुउनी कर रहे हैं |
बेटे के साथ मारपीट की :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार गंगा शहर पुलिस थाना क्षेत्र में बंसराज, प्रद्युमन सिंह ने श्याम सुंदर व उसके बेटे के साथ मारपीट की | जिसकी जांच लाभूराम स्वामी कर रहे हैं |
गाड़ी चोरी करने का मामला दर्ज :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात ने मनोज कुमार की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर आरजे 50 यूपी 0468 को चोरी करके ले जाने का मामला दर्ज करवाया | जिसकी जांच सुरेश सिंह सुउनी कर रहे हैं |
कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने का मामला दर्ज :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार खाजूवाला थाना क्षेत्र में भूप राम, विमला देवी, जगदीश, हनुमान सिंह, अनिल, मुकेश, विनोद ने पृथ्वीराज की जमीन के कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेच देने का मामला दर्ज करवाया | जिसकी जांच हरपाल सिंह सुउनी कर रहे हैं |
मारपीट करने का मामला दर्ज :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में जगदीश, मुनीराम, बजरंग, कैलाश, हीरा देवी ने बीबरल राम को रोककर मारपीट की और 10000 रुपए छीन कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया | जिस की जाँच राजेश कुमार कर रहे हैं |
मारपीट में गाली निकालने का मामला दर्ज :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार सेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में तोड़ा राम व 4 अन्य व्यक्ति ने सीताराम व उसके साथी मोडाराम ओर ईश्वरनाथ के साथ मारपीट की ओर गालियां निकालने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच सुभाष चंद कर रहे हैं
दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार महिला पुलिस थाना क्षेत्र में रवि गहलोत, गोविंद गहलोत, पार्वती, मुस्कान, ललिता, आशा, भगवती, विक्रम, संजय ने वर्षा गहलोत के पति व सुराल पक्ष द्वारा शादी में कम दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से तंग परेशान तथा मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जान सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं
दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार महिला पुलिस थाना क्षेत्र में इंदिरा, शंभू सिंह, दुर्गा, भार्मिला, प्रेम सिंह, निर्मला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिसमें प्रथीना के पति वह ससुराल पक्ष द्वारा शादी में कम दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से तंग परेशान मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज कराया जिसकी जांच सुरेश सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं
गला घोट कर हत्या करने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में हुरमा देवी और गुड्डू के खिलाफ अर्जुन राम ने मामला दर्ज करवाया जिसमें मृतक के चाचा अर्जुन राम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि अभियुक्त गण हुरमा देवी व उसका प्रेमी गुड्डू ने हुरमा के पति जेठाराम मेघवाल की रात्रि को गला घोटकर या अन्य तरीके से हत्या करने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच देवीलाल सुउनी कर रहे हैं
मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में अशोक कुमार, किशोर, खेमाराम, संतोष देवी, त्रिलोक ने निर्मला उर्फ़ निर्मला को दहेज के लिए तंग परेशान किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा स्त्री धन देने से मना मना करने का मामला दर्ज जिसकी जांच जगदीश प्रसाद कर रहे हैं
पानी की बारी को लेकर गालियां व मारपीट करने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में प्रहलाद, हेतराम, रणजीत, खेताराम ने भीमसेन को पानी की बारि को लेकर जातिसूचक गालियां में मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच गिरधारी लाल कर रहे हैं
मारपीट कर सोने की चेन व 40. 000 रूपए छिनने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार सदर पुलिस थाना क्षेत्र में सुरेश जाट, भैरव व एक अन्य ने पवन पंवार का रास्ता रोककर हाथो से मारपीट की वह सोने की चेन और 40,000 रूपए छीनने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच अशोक कुमार सुउनी कर रहे हैं
गालियां निकाल कर मारपीट करने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में लिछिराम ने राकेश कुमार को गंदी गालियां निकाली और मारपीट की | जिसकी जांच सुरजाराम कर रहे हैं
नवजात शिशु को नाली में डालकर जाने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मदन सोनी ने किसी अज्ञात दंपति द्वारा नवजात शिशु को सरकारी अस्पताल के पास नाली में डाल कर चले जाने का मामला दर्ज करवाया | जिसकी जांच आवडदान कर रहे हैं |
दहेज के लिए परेशान कर घर से बाहर निकाल दिया :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में लाल नाथ, मेघनाथ, कोजू देवी ने गुड्डी देवी को दहेज के लिए तंग परेशान कर घर से निकाल दिया वह स्त्री धन हड़प करने का मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच वेदपाल कर रहे हैं
कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुस्तगीस के साथ धोखाधड़ी :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बीरबल राम ने कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुखराम के साथ धोखाधड़ी की | जिसकी जांच ईश्वर सिंह कर रहे हैं |
जबरदस्ती बलात्कार व बताने पर जान से मारने की धमकी दी :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में पीड़िता कृष्णा देवी के साथ राजूराम ने जबरदस्ती कर बलात्कार किया वह बताने पर जान से मामले मारने की धमकी दी जिसकी जांच दिनेश कुमार कर रहे हैं |
तेजी से गाड़ी चला कर टक्कर मारने का मामला :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में बोलेरो आरजे 10 यूए 4436 का चालक ने परिवादी के भाई के वाहन को गणपत लापरवाही वह तेज गति से चलाकर टक्कर मार दी जिससे महेंद्र राम के भाई जीतू राम को गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई वह पन्नाराम के चोट लगने का मामला दर्ज करवाया | जिसकी जाँच पूरनसिंह सुउनी कर रहे हैं |
बेटे के साथ मारपीट की :-
जोग संजोग संवाददाता के अनुसार गंगा शहर पुलिस थाना क्षेत्र में बंसराज, प्रद्युमन सिंह ने श्याम सुंदर व उसके बेटे के साथ मारपीट की | जिसकी जांच लाभूराम स्वामी कर रहे हैं |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com