15 August 2021 03:29 PM

बीकानेर:- माली समाज के संयुक्त तत्वाधान में माली समाज क्षत्रिय सभा भवन गोगा गेट में 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन उपलक्ष में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे माली समाज भवन के प्रांगण में मुख्य अतिथि कर्मचारी नेता श्रीमान रघुनाथ सिंह जी सोलंकी द्वारा ध्वजारोहण किया गया व ज्योतिबा फुले व मां सावित्री बाई फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाज हित में दिए गए उनके बलिदान हेतु उन्हें सम्मान पूर्वक स्मरण किया गया। इस पुनीत अवसर पर माली समाज के सम्माननीय गण श्रीमान शक्ति सिंह जी कच्छावा, श्री राजेंद्र जी तंवर, श्री राजकुमार जी खड़गावत ,श्री कैलाश जी गहलोत, श्री निर्मल जी गहलोत, श्री सांगीलाल जी गहलोत, श्री सत्यनारायण जी कच्छावा, प्रदीप कच्छावा, तरुण गहलोत, श्री सुशील कुमार गहलोत, डा॰ लक्ष्मीनारायण जी सांखला,श्री संदीप जी भाटी, श्री विजय शंकर जी , श्री रोहित गहलोत तथा सैनी प्रतिभा संस्थान के विद्यार्थी भी मौजूद रहे व ध्वजारोहण के पुनीत अवसर पर ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी व राष्ट्रगान के साथ भारत माता के जयकारे लगाए गए जिसे संपूर्ण माली समाज का प्रांगण गूंज उठा।
सैनी प्रतिभा संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाकर माली समाज भवन के प्रांगण को सजाया गया। इस शुभ अवसर पर माली समाज महिला विंग राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड बीकानेर की जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता गहलोत, जिला महासचिव जयश्री गहलोत, कविता गहलोत, प्रमिला जी गहलोत, प्रियंका जी तोमर, दीपिका सोलंकी , प्रिया गहलोत, गिरिजा गहलोतभी मौजूद रहे। देश हित को सर्वोपरि मानते हुए देश के लिए बलिदान देने वाले महान वीर शहीदों को याद किया गया व समाज के युवाओं को जागृत किया गया कि हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहें राष्ट्रीय ध्वज में अपने देश के सम्मान को हमेशा बरकरार रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करें।
बीकानेर:- माली समाज के संयुक्त तत्वाधान में माली समाज क्षत्रिय सभा भवन गोगा गेट में 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन उपलक्ष में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे माली समाज भवन के प्रांगण में मुख्य अतिथि कर्मचारी नेता श्रीमान रघुनाथ सिंह जी सोलंकी द्वारा ध्वजारोहण किया गया व ज्योतिबा फुले व मां सावित्री बाई फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाज हित में दिए गए उनके बलिदान हेतु उन्हें सम्मान पूर्वक स्मरण किया गया। इस पुनीत अवसर पर माली समाज के सम्माननीय गण श्रीमान शक्ति सिंह जी कच्छावा, श्री राजेंद्र जी तंवर, श्री राजकुमार जी खड़गावत ,श्री कैलाश जी गहलोत, श्री निर्मल जी गहलोत, श्री सांगीलाल जी गहलोत, श्री सत्यनारायण जी कच्छावा, प्रदीप कच्छावा, तरुण गहलोत, श्री सुशील कुमार गहलोत, डा॰ लक्ष्मीनारायण जी सांखला,श्री संदीप जी भाटी, श्री विजय शंकर जी , श्री रोहित गहलोत तथा सैनी प्रतिभा संस्थान के विद्यार्थी भी मौजूद रहे व ध्वजारोहण के पुनीत अवसर पर ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी व राष्ट्रगान के साथ भारत माता के जयकारे लगाए गए जिसे संपूर्ण माली समाज का प्रांगण गूंज उठा।
सैनी प्रतिभा संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाकर माली समाज भवन के प्रांगण को सजाया गया। इस शुभ अवसर पर माली समाज महिला विंग राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड बीकानेर की जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता गहलोत, जिला महासचिव जयश्री गहलोत, कविता गहलोत, प्रमिला जी गहलोत, प्रियंका जी तोमर, दीपिका सोलंकी , प्रिया गहलोत, गिरिजा गहलोतभी मौजूद रहे। देश हित को सर्वोपरि मानते हुए देश के लिए बलिदान देने वाले महान वीर शहीदों को याद किया गया व समाज के युवाओं को जागृत किया गया कि हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहें राष्ट्रीय ध्वज में अपने देश के सम्मान को हमेशा बरकरार रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करें।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
11 February 2022 11:54 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com