16 March 2023 02:21 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
पटेल नगर पुलिया: 20 मीटर चाैड़ा करने के वर्क ऑर्डर हुए थे, काम शुरू हुआ ही नहीं
रानीबाजार आरयूबी और पटेल नगर पुलिया। दोनों ही ऐसी जगह हैं जहां आवागमन के लिए जनता को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन पटेल नगर पुलिया का काम शुरू नहीं हो रहा और रानीबाजार आरयूबी का काम करीब 6 माह लेट हो चुका है। दाेनाें स्थानाें पर राेजाना 50 हजार से ज्यादा लाेगाें काे परेशानी उठानी पड़ रही है।
यूआईटी को रानीबाजार आरयूबी और पटेल नगर पुलिया का निर्माण कर आमजन के लिए आवागमन शुरू करना था। रानीबाजार आरयूबी का काम हाेली से ही बंद पड़ा है।
इससे पहले काम इतना धीमा चल रहा है कि टारगेट से 6 माह लेट हो चुका और अभी भी उसके बनकर तैयार हो जाने और जनता को सौंपने की तारीख बताने को कोई अधिकारी तैयार नहीं। रानीबाजार की तरफ का काम तो शुरू ही नहीं हो सका क्योंकि बॉक्स लगाने के दौरान 17 फीट गहराई पर सीवर लाइन का पता चला था जिसे आरयूबी के नीचे से हटाकर शिफ्ट करने का जिम्मा नगर निगम को सौंपा गया। टेंडर हो गए, लेकिन सीवर लाइन शिफ्ट नहीं की जा सकती है।
पटेल नगर पुलिया के हालात तो इससे भी खराब है। लंबे समय से टूटी पड़ी पुलिया को 3.18 करोड़ रुपए खर्च कर 20 मीटर चौड़ा करना था। जनवरी में वर्कआर्डर कर दिए गए। ठेकेदार ने एकबारगी काम शुरू किया जो कुछ दिनों बाद बंद हो गया। यूआईटी ने ठेकेदार को नाेटिस थमा दिया है।
रानीबाजार आरयूबी के नीचे सीवर लाइन है जिसे नगर निगम को शिफ्ट करना है। इसकी वजह से रानीबाजार की तरफ का काम शुरू नहीं हो पाया है। आंबेडकर सर्किल की तरफ का काम जल्दी ही पूरा करेंगे। होली के कारण एकबारगी काम बंद हुआ था। अब लेबर वापस आ गई है और काम शुरू किया जा रहा है।- राजीव गुप्ता, यूआईटी एक्सईएन
पटेल नगर पुलिया के वर्क आर्डर करने के बाद ठेकेदार ने काम शुरू किया था जो बाद में बंद कर दिया। उसे काम शुरू करने के लिए दो बार नोटिस दिया जा चुका है। अंतिम चेतावनी के बाद उसने काम शुरू नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी और रि-टेंडर किए जाएंगे। - हरेन्द्रपालसिंह, यूआईटी एक्सईएन
मेडिकल कॉलेज रोड पर ट्रैफिक बेपटरी : प्रशासन ने ट्रैफिक सुधारने के लिए रानीबाजार पुल के सामने पीबीएम अस्पताल रोड तोड़कर जगह चौड़ी तो कर दी, लेकिन सुधरने के की बजाय बिगड़ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की तरफ से आंबेडकर सर्किल की ओर जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को भी पहले पुल चढ़कर सूरज टॉकिट रोड से वापस पुल से होते हुए आंबेडकर सर्किल की ओर जाना पड़ता है। बेवजह पुल चढ़ने-उतरने की परेशानी से दुपहिया वाहन चालक परेशान हैं। पहले यह व्यवस्था केवल फोर व्हीलर्स के लिए थी। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल की दीवार तोड़कर रोड चौड़ी की गई, लेकिन अस्पताल बाउंड्री पर वापस दीवार नहीं बनाई।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
पटेल नगर पुलिया: 20 मीटर चाैड़ा करने के वर्क ऑर्डर हुए थे, काम शुरू हुआ ही नहीं
रानीबाजार आरयूबी और पटेल नगर पुलिया। दोनों ही ऐसी जगह हैं जहां आवागमन के लिए जनता को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन पटेल नगर पुलिया का काम शुरू नहीं हो रहा और रानीबाजार आरयूबी का काम करीब 6 माह लेट हो चुका है। दाेनाें स्थानाें पर राेजाना 50 हजार से ज्यादा लाेगाें काे परेशानी उठानी पड़ रही है।
यूआईटी को रानीबाजार आरयूबी और पटेल नगर पुलिया का निर्माण कर आमजन के लिए आवागमन शुरू करना था। रानीबाजार आरयूबी का काम हाेली से ही बंद पड़ा है।
इससे पहले काम इतना धीमा चल रहा है कि टारगेट से 6 माह लेट हो चुका और अभी भी उसके बनकर तैयार हो जाने और जनता को सौंपने की तारीख बताने को कोई अधिकारी तैयार नहीं। रानीबाजार की तरफ का काम तो शुरू ही नहीं हो सका क्योंकि बॉक्स लगाने के दौरान 17 फीट गहराई पर सीवर लाइन का पता चला था जिसे आरयूबी के नीचे से हटाकर शिफ्ट करने का जिम्मा नगर निगम को सौंपा गया। टेंडर हो गए, लेकिन सीवर लाइन शिफ्ट नहीं की जा सकती है।
पटेल नगर पुलिया के हालात तो इससे भी खराब है। लंबे समय से टूटी पड़ी पुलिया को 3.18 करोड़ रुपए खर्च कर 20 मीटर चौड़ा करना था। जनवरी में वर्कआर्डर कर दिए गए। ठेकेदार ने एकबारगी काम शुरू किया जो कुछ दिनों बाद बंद हो गया। यूआईटी ने ठेकेदार को नाेटिस थमा दिया है।
रानीबाजार आरयूबी के नीचे सीवर लाइन है जिसे नगर निगम को शिफ्ट करना है। इसकी वजह से रानीबाजार की तरफ का काम शुरू नहीं हो पाया है। आंबेडकर सर्किल की तरफ का काम जल्दी ही पूरा करेंगे। होली के कारण एकबारगी काम बंद हुआ था। अब लेबर वापस आ गई है और काम शुरू किया जा रहा है।- राजीव गुप्ता, यूआईटी एक्सईएन
पटेल नगर पुलिया के वर्क आर्डर करने के बाद ठेकेदार ने काम शुरू किया था जो बाद में बंद कर दिया। उसे काम शुरू करने के लिए दो बार नोटिस दिया जा चुका है। अंतिम चेतावनी के बाद उसने काम शुरू नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी और रि-टेंडर किए जाएंगे। - हरेन्द्रपालसिंह, यूआईटी एक्सईएन
मेडिकल कॉलेज रोड पर ट्रैफिक बेपटरी : प्रशासन ने ट्रैफिक सुधारने के लिए रानीबाजार पुल के सामने पीबीएम अस्पताल रोड तोड़कर जगह चौड़ी तो कर दी, लेकिन सुधरने के की बजाय बिगड़ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की तरफ से आंबेडकर सर्किल की ओर जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को भी पहले पुल चढ़कर सूरज टॉकिट रोड से वापस पुल से होते हुए आंबेडकर सर्किल की ओर जाना पड़ता है। बेवजह पुल चढ़ने-उतरने की परेशानी से दुपहिया वाहन चालक परेशान हैं। पहले यह व्यवस्था केवल फोर व्हीलर्स के लिए थी। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल की दीवार तोड़कर रोड चौड़ी की गई, लेकिन अस्पताल बाउंड्री पर वापस दीवार नहीं बनाई।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com