21 September 2022 02:06 PM
जोग संजोग टाइम्स,
रूपाखेड़ा टोल नाके के पास पुलिस ने पहले से नाकाबंदी कर रखी थी। इस रूट से संदिग्धों के भागने का इनपुट राजसमंद पुलिस को अजमेर आईजी कार्यालय से मिला था। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध कार पर पैनी नजर रखी। रात करीब 12 बजे कार जैसे ही दोनों चौराहों से गुजरी तो पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी उनके पीछे लगा दी। पुलिस ने रूपाखेड़ा टोल नाके के पास फोरलेन के कट पर कुछ इस तरह नाकाबंदी की कि कार के निकलने के रास्ते ब्लॉक हो गए। चालक ने कार को इधर-उधर ले जाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कार के पहियों पर निशाना साधा और टायर बस्ट कर दिया। पुलिस की नाकाबंदी को देखकर पकड़े जाने की आशंका पर कार में सवार युवकों ने भागने का प्रयास भी किया। पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पांचों युवकों को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने टायरों पर व हवा में कुल 14 राउण्ड फायर किए।
नागौर पुलिस भी पहुंची मौके पर:
संदिग्धों के पकड़े जाने की सूचना पर नागौर जिले के डेगाना पुलिस उप अधीक्षक नंदलाल, पीलवा थाना प्रभारी सूरज कुमार, परबतसर थाना प्रभारी सुभाष पूनिया मय जाब्ते के कुंवारिया पुलिस थाने पहुंचे व संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की। नागौर पुलिस आरोपियों को लेकर रवाना हो गई।
नहीं मिली कोई संदिग्ध सामग्री:
थाना प्रभारी लालूराम जाट ने बताया कि संदिग्ध स्कॉर्पियो कार को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें किसी भी प्रकार की संदिग्ध सामग्री या हथियार नहीं मिले हैं। पुलिस ने पांचों युवकों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
टपरिया खेड़ी व खण्डेल चौराहे पर की थी नाकाबंदी:
पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे अजमेर आईजी कार्यालय से मिले इनपुट के आधार पर राजसमंद पुलिस के आला अधिकारियों ने भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन पर उच्च स्तरीय नाकाबंदी के दिशा-निर्देश दिए थे। कुंवारिया थाना प्रभारी लालूराम जाट व पुलिस जाब्ता भीलवाड़ा-राजसमंद जिले की सीमा पर टपरिया खेड़ी चौराहा और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दूसरी टीम खंडेल चौराहा पर तैनात थी।
युवकों ने बताया- जा रहे थे उदयपुर:
संन्दिग्ध कार में सवार युवकों ने पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा से उदयपुर घूमने जा रहे थे। हालांकि पुलिस नाकाबंदी तोड़ने व पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने को गम्भीरता से लेते हुए संदिग्धों की चारित्रिक पृष्ठभूमि का रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल सहित अन्य सूचनाओं को संग्रहित कर बारीकी से तहकीकात की जा रही है।
भीलवाड़ा पुलिस भी लगी थी संदिग्धों के पीछे:_
_संदिग्ध हरियाणा पासिंग कार के भीलवाड़ा होते हुए राजसमंद की ओर बढ़ने की सूचना पर भीलवाड़ा जिले के एडिशनल एसपी, गंगापुर पुलिस थाने के सीआई व थाना प्रभारी संदिग्ध कार का पीछा करते हुए राजसमंद जिले के बॉर्डर तक पहुंच गए थे। सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की। पांच मिनट तक चेतावनी दी, लेकिन नहीं रुके तो फायर कर टायर बस्ट करना पड़ा। पांचों संदिग्ध नागौर पुलिस को सौंप दिए हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में मिली जानकारी भी अनुसंधानकर्ता टीम को दे दी है। सुधीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक, राजसमंद
जोग संजोग टाइम्स,
रूपाखेड़ा टोल नाके के पास पुलिस ने पहले से नाकाबंदी कर रखी थी। इस रूट से संदिग्धों के भागने का इनपुट राजसमंद पुलिस को अजमेर आईजी कार्यालय से मिला था। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध कार पर पैनी नजर रखी। रात करीब 12 बजे कार जैसे ही दोनों चौराहों से गुजरी तो पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी उनके पीछे लगा दी। पुलिस ने रूपाखेड़ा टोल नाके के पास फोरलेन के कट पर कुछ इस तरह नाकाबंदी की कि कार के निकलने के रास्ते ब्लॉक हो गए। चालक ने कार को इधर-उधर ले जाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कार के पहियों पर निशाना साधा और टायर बस्ट कर दिया। पुलिस की नाकाबंदी को देखकर पकड़े जाने की आशंका पर कार में सवार युवकों ने भागने का प्रयास भी किया। पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पांचों युवकों को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने टायरों पर व हवा में कुल 14 राउण्ड फायर किए।
नागौर पुलिस भी पहुंची मौके पर:
संदिग्धों के पकड़े जाने की सूचना पर नागौर जिले के डेगाना पुलिस उप अधीक्षक नंदलाल, पीलवा थाना प्रभारी सूरज कुमार, परबतसर थाना प्रभारी सुभाष पूनिया मय जाब्ते के कुंवारिया पुलिस थाने पहुंचे व संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की। नागौर पुलिस आरोपियों को लेकर रवाना हो गई।
नहीं मिली कोई संदिग्ध सामग्री:
थाना प्रभारी लालूराम जाट ने बताया कि संदिग्ध स्कॉर्पियो कार को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें किसी भी प्रकार की संदिग्ध सामग्री या हथियार नहीं मिले हैं। पुलिस ने पांचों युवकों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
टपरिया खेड़ी व खण्डेल चौराहे पर की थी नाकाबंदी:
पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे अजमेर आईजी कार्यालय से मिले इनपुट के आधार पर राजसमंद पुलिस के आला अधिकारियों ने भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन पर उच्च स्तरीय नाकाबंदी के दिशा-निर्देश दिए थे। कुंवारिया थाना प्रभारी लालूराम जाट व पुलिस जाब्ता भीलवाड़ा-राजसमंद जिले की सीमा पर टपरिया खेड़ी चौराहा और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दूसरी टीम खंडेल चौराहा पर तैनात थी।
युवकों ने बताया- जा रहे थे उदयपुर:
संन्दिग्ध कार में सवार युवकों ने पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा से उदयपुर घूमने जा रहे थे। हालांकि पुलिस नाकाबंदी तोड़ने व पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने को गम्भीरता से लेते हुए संदिग्धों की चारित्रिक पृष्ठभूमि का रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल सहित अन्य सूचनाओं को संग्रहित कर बारीकी से तहकीकात की जा रही है।
भीलवाड़ा पुलिस भी लगी थी संदिग्धों के पीछे:_
_संदिग्ध हरियाणा पासिंग कार के भीलवाड़ा होते हुए राजसमंद की ओर बढ़ने की सूचना पर भीलवाड़ा जिले के एडिशनल एसपी, गंगापुर पुलिस थाने के सीआई व थाना प्रभारी संदिग्ध कार का पीछा करते हुए राजसमंद जिले के बॉर्डर तक पहुंच गए थे। सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की। पांच मिनट तक चेतावनी दी, लेकिन नहीं रुके तो फायर कर टायर बस्ट करना पड़ा। पांचों संदिग्ध नागौर पुलिस को सौंप दिए हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में मिली जानकारी भी अनुसंधानकर्ता टीम को दे दी है। सुधीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक, राजसमंद
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com