20 February 2022 02:47 PM
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपर. राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में शनिवार रात सीमेंट से भरा ट्रक बेकाबू हो डिवाइडर से टकरा पलट गया। हादसे में सीमेंट से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गईं। साथ ही चालक घायल हो गया।उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़ा करवाया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार इलामुद्दीन खान सीमेंट से भरा ट्रक जयपुर से दिल्ली ले जा रहा था। विश्वकर्मा इलाके से गुजरते समय खातियों की ढाणी के पास चालक ने ट्रक से संतुलन खो दिया। ट्रक एकाएक लहराते हुए पहले तो डिवाइडर से टकराया फिर पलट गया। ट्रक पलटने से चालक इलामुद्दीन घायल हो गया और सड़क पर सीमेंट से भरी बोरियां बिखर गईं। कुछेक बोरियां फट गईं जिससे सीमेंट आस-पास फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। चालक को अभी होश नहीं आया है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस टीम आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपर. राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में शनिवार रात सीमेंट से भरा ट्रक बेकाबू हो डिवाइडर से टकरा पलट गया। हादसे में सीमेंट से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गईं। साथ ही चालक घायल हो गया।उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़ा करवाया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार इलामुद्दीन खान सीमेंट से भरा ट्रक जयपुर से दिल्ली ले जा रहा था। विश्वकर्मा इलाके से गुजरते समय खातियों की ढाणी के पास चालक ने ट्रक से संतुलन खो दिया। ट्रक एकाएक लहराते हुए पहले तो डिवाइडर से टकराया फिर पलट गया। ट्रक पलटने से चालक इलामुद्दीन घायल हो गया और सड़क पर सीमेंट से भरी बोरियां बिखर गईं। कुछेक बोरियां फट गईं जिससे सीमेंट आस-पास फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। चालक को अभी होश नहीं आया है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस टीम आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com