04 February 2023 10:26 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,9 सितंबर 2022 को श्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा शहरी बेरोजगारी पर प्रहार के रूप में शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की आंठवे पखवाड़े (1 जनवरी से 15 जनवरी 2023) का श्रमिको को बिल राशि ₹ 16,21,816/- सभी प्रक्रिया उपरांत श्रमिकों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है !
इस योजना से श्रमिको को 100 दिवस का गारंटीसुदा रोजगार दिया जा रहा है ! इस पखवाड़े में 545 श्रमिक व 23 मेट कार्य पर लगे !
नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सफाई का कार्य प्रगतिरत है !
भुगतान मिलने से सभी श्रमिकों के चेहरों पर खुशी आई, सभी ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा एवं समस्त सहयोगी स्टाफ को साधुवाद प्रदान किया !
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,9 सितंबर 2022 को श्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा शहरी बेरोजगारी पर प्रहार के रूप में शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की आंठवे पखवाड़े (1 जनवरी से 15 जनवरी 2023) का श्रमिको को बिल राशि ₹ 16,21,816/- सभी प्रक्रिया उपरांत श्रमिकों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है !
इस योजना से श्रमिको को 100 दिवस का गारंटीसुदा रोजगार दिया जा रहा है ! इस पखवाड़े में 545 श्रमिक व 23 मेट कार्य पर लगे !
नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सफाई का कार्य प्रगतिरत है !
भुगतान मिलने से सभी श्रमिकों के चेहरों पर खुशी आई, सभी ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा एवं समस्त सहयोगी स्टाफ को साधुवाद प्रदान किया !
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com