06 March 2022 12:49 PM

जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 5 मार्च को शहीद मेजर पूरणसिंह रा.फोर्ट उ.मा.वि,बीकानेर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यवाहक सीबीईईओ,बीकानेर श्रीमती कान्ता चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी माशि,कार्यालय बीकानेर के ,एडीईओ श्री सुनील बोड़ा तथा स्थानीय वार्ड पार्षद श्री पारस मारु मुख्य अतिथि थे ।
एडीईओ श्री सुनील बोड़ा ने अपन औजस्वी सम्बोधन द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा सीबीईईओ,बीकानेर श्रीमती कान्ता चौधरी ने छात्रों को आशीर्वाद दिया । यातायात निरीक्षक पुलिस विभाग,बीकानेर के श्री प्रदीप सिंह ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी और वाहन लाईसेंस बनाने हेतु छात्रों को जागरुक कर इस सम्बन्ध में मदद की पेशकश की
संस्था प्रधान श्रीमती उमराव कंवर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की प्रगति का ब्योरा रखा एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों,खेलकूद प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों,स्कॉउट गतिविधि के छात्रों एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं पारितोषिक वितरित किया गया । मंच का संचालन श्री सईद अहमद व्याख्याता (उर्दू) ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे शाला प्रभारी श्री संजय सांखला ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 5 मार्च को शहीद मेजर पूरणसिंह रा.फोर्ट उ.मा.वि,बीकानेर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यवाहक सीबीईईओ,बीकानेर श्रीमती कान्ता चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी माशि,कार्यालय बीकानेर के ,एडीईओ श्री सुनील बोड़ा तथा स्थानीय वार्ड पार्षद श्री पारस मारु मुख्य अतिथि थे ।
एडीईओ श्री सुनील बोड़ा ने अपन औजस्वी सम्बोधन द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा सीबीईईओ,बीकानेर श्रीमती कान्ता चौधरी ने छात्रों को आशीर्वाद दिया । यातायात निरीक्षक पुलिस विभाग,बीकानेर के श्री प्रदीप सिंह ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी और वाहन लाईसेंस बनाने हेतु छात्रों को जागरुक कर इस सम्बन्ध में मदद की पेशकश की
संस्था प्रधान श्रीमती उमराव कंवर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की प्रगति का ब्योरा रखा एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों,खेलकूद प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों,स्कॉउट गतिविधि के छात्रों एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं पारितोषिक वितरित किया गया । मंच का संचालन श्री सईद अहमद व्याख्याता (उर्दू) ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे शाला प्रभारी श्री संजय सांखला ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
RELATED ARTICLES
25 December 2022 01:01 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com