28 May 2024 08:53 PM
बीकानेर। तेज गर्मी के बीच बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को उग्र।प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली कंपनी बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ऑफिस में कांग्रेसजनों ने जमकर ह ंगामा किया। इस दौरान लू पीडि़त पार्षद आजम अली ड्रिप लगाए बिजली विभाग के अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अधिकारी की टेबल पर तकिया लगाकर सो गए। आजम अली ने बताया कि 50 डिग्री तापमान की गर्मी में बार-बार बिजली कटौती की जा रही है, जिसमें न दिन देखा जा रहा और न ही रात। उन्होंने बताया कि लू लगने से वे बीमार पड़े गए, जब अस्पताल गए तो डॉक्टर्स ने कहा कि भर्ती होना पड़ेगा, लेकिन अस्पतालों में बिजली नहीं है, ऐसे में सोचा कि बिजली विभाग के कार्यालय में ही लेटकर अपना ईलाज ले लेंगे। उन्होंने बताया कि जब तक बिजली कटौती का समाधान नहीं होगा,तब तक वे यहां पर ही रहेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि बिजली कटौती से पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पतालऔर सेटेलाइट अस्पताल को मुक्त नहीं रखा जाएं। साथ ही ट्रोल फ्री नंबर जारी करने,बिजली दुरूस्त करने वाली टीमों को बढ़ाया जाएं,रेड अलर्ट के समय बकायादारों की भी बिजली कनेक्शन न काटा जाएं तथा सभी अभियंताओं के नंबर हर वक्त चालू रखा जाएं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची।
बीकानेर। तेज गर्मी के बीच बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को उग्र।प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली कंपनी बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ऑफिस में कांग्रेसजनों ने जमकर ह ंगामा किया। इस दौरान लू पीडि़त पार्षद आजम अली ड्रिप लगाए बिजली विभाग के अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अधिकारी की टेबल पर तकिया लगाकर सो गए। आजम अली ने बताया कि 50 डिग्री तापमान की गर्मी में बार-बार बिजली कटौती की जा रही है, जिसमें न दिन देखा जा रहा और न ही रात। उन्होंने बताया कि लू लगने से वे बीमार पड़े गए, जब अस्पताल गए तो डॉक्टर्स ने कहा कि भर्ती होना पड़ेगा, लेकिन अस्पतालों में बिजली नहीं है, ऐसे में सोचा कि बिजली विभाग के कार्यालय में ही लेटकर अपना ईलाज ले लेंगे। उन्होंने बताया कि जब तक बिजली कटौती का समाधान नहीं होगा,तब तक वे यहां पर ही रहेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि बिजली कटौती से पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पतालऔर सेटेलाइट अस्पताल को मुक्त नहीं रखा जाएं। साथ ही ट्रोल फ्री नंबर जारी करने,बिजली दुरूस्त करने वाली टीमों को बढ़ाया जाएं,रेड अलर्ट के समय बकायादारों की भी बिजली कनेक्शन न काटा जाएं तथा सभी अभियंताओं के नंबर हर वक्त चालू रखा जाएं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com