12 July 2024 09:17 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर-नया शहर थाना इलाके में ज्वेलर्स से 80 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर लूट ले जाने वाले आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने अवैध पिस्तौल बरामद की है
नया शहर एस एच ओ विक्रम तिवारी ने बताया कि आरोपी मनोज जाट की निशानदेही पर आरोपी नारायण सोनी के मेघसर स्थित घर से के बाडे में जमीन में गड्ढा खोदा गया तब वहां छुपा रखी अवैध पिस्टल बरामद की गई आरोपी भागीरथ,मनोज सोनी एवं लक्ष्मी नारायण को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया इससे पहले इस मामले में विवेक सोनी,आमिर बंगाली, राकेश जाट, दिनेश बिश्नोई, नारायण सोनी, मनोज जाट को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी नारायण और भागीरथ के घर से 300 ग्राम सोना एवं 17 किलो चांदी के जेवर बरामद कर लिए थे आरोपी लक्ष्मी नारायण ने लूटे जेवर मेघसर में अपने घर की बाखल में मटके में डालकर गड्ढा खोदकर छुपा रखा था एवं भागीरथ ने अपने घर के पीछे गोबर के उपलों के नीचे जेवर छुपा रखे थे
यह है मामला
नया शहर थाना इलाके में मंगलवार रात को प्रताप बस्ती निवासी इमरान खान से लूट हुई थी वह सोने चांदी के टेस्टिंग का काम करता है चौखंडी पर उसकी स्काई टेस्टिंग नाम से दुकान है मंगलवार रात करीब 9:30 बजे इमरान अपनी दुकान से सोने चांदी का सामान लेकर घर जा रहा था तब लालगढ़ रोड और कब्रिस्तान के पास उसकी कनपटी पर बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पिस्टल तनी और बैग छीनकर भाग गए बैग में 700 ग्राम सोने के जेवर, 25 किलो चांदी के नए पुराने जेवर थे
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर-नया शहर थाना इलाके में ज्वेलर्स से 80 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर लूट ले जाने वाले आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने अवैध पिस्तौल बरामद की है
नया शहर एस एच ओ विक्रम तिवारी ने बताया कि आरोपी मनोज जाट की निशानदेही पर आरोपी नारायण सोनी के मेघसर स्थित घर से के बाडे में जमीन में गड्ढा खोदा गया तब वहां छुपा रखी अवैध पिस्टल बरामद की गई आरोपी भागीरथ,मनोज सोनी एवं लक्ष्मी नारायण को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया इससे पहले इस मामले में विवेक सोनी,आमिर बंगाली, राकेश जाट, दिनेश बिश्नोई, नारायण सोनी, मनोज जाट को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी नारायण और भागीरथ के घर से 300 ग्राम सोना एवं 17 किलो चांदी के जेवर बरामद कर लिए थे आरोपी लक्ष्मी नारायण ने लूटे जेवर मेघसर में अपने घर की बाखल में मटके में डालकर गड्ढा खोदकर छुपा रखा था एवं भागीरथ ने अपने घर के पीछे गोबर के उपलों के नीचे जेवर छुपा रखे थे
यह है मामला
नया शहर थाना इलाके में मंगलवार रात को प्रताप बस्ती निवासी इमरान खान से लूट हुई थी वह सोने चांदी के टेस्टिंग का काम करता है चौखंडी पर उसकी स्काई टेस्टिंग नाम से दुकान है मंगलवार रात करीब 9:30 बजे इमरान अपनी दुकान से सोने चांदी का सामान लेकर घर जा रहा था तब लालगढ़ रोड और कब्रिस्तान के पास उसकी कनपटी पर बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पिस्टल तनी और बैग छीनकर भाग गए बैग में 700 ग्राम सोने के जेवर, 25 किलो चांदी के नए पुराने जेवर थे
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com