12 February 2022 11:52 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर की मॉडल के सुसाइड के प्रयास और मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश के मामले में रोज खुलासे सामने आ रहे हैं। जोधपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि इस गैंग में एक या दो नहीं करीब 5 से ज्यादा लोगों के शामिल हैं। इनमें वकील से लेकर रिपोर्टर और ब्यूटीशियन शामिल हैं। सभी ने अपना अलग–अलग काम बांट रखा था।
हाई प्रोफाइल लोगों को स्पॉट करने से लेकर उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूल करने के लिए प्लानिंग की जाती थी। अक्षत, दीपाली और एडवोकेट नवीन के अलावा जांच में दो नए नाम आनंद और सोनू सामने आए हैं। इनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। आरोपी अक्षत और दीपाली जमानत मिलने के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा इनके साथी एडवोकेट नवीन को भी पकड़ा है। उदयपुर में करते थे प्लानिंग
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह लोग एक जमीन के मामले में मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने चाहते थे। इसके लिए जोधपुर की मॉडल को मोहरा बनाया था। आनंद शांडिल्य हाई प्रोफाइल लोगों को स्पॉट करता। इसके बाद वकील के जरिए यह तय करते कि कैसे हनीट्रैप किया जाए।
सोनू फंसाता था लड़कियों को, चैट भी मिली
पूरी प्लानिंग उदयपुर में होती थी। उदयपुर में ही जोधपुर की मॉडल को फंसाया और उसके अश्लील वीडियो बनाए थे। मंत्री को भी हनीट्रैप में फंसाने की साजिश वहीं रची गई। सोनू नाम का युवक मॉडल को फंसाने का काम करता था। मॉडल को एक शूट के लिए अच्छे रुपए ऑफर करते। दीपाली इन सभी का मेकओवर करती। पुलिस ने बताया कि मोबाइल से करीब 20 लड़कियों की चैट भी मिली है।
जोधपुर की मॉडल की वजह से हुआ खुलासा
मंत्री रामलाल जाट से जमीन के एक काम को लेकर आरोपी दबाव बनाने वाले थे। इसके लिए जोधपुर की एक मॉडल को मोहरा बनाया था। मॉडल को इसकी भनक लगते ही वहां से भाग गई और 30 जनवरी को जोधपुर आकर 7 मंजिला होटल से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। इसके बाद पूरी गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फिर से मुकदमा दर्ज
डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि मॉडल के आत्महत्या के प्रयास के मामले में आरोपियों को बेल मिल गई है। उन पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके आधार पर अलग से इन्वेस्टिगेशन होगी। मोबाइल में मिले कंटेंट के आधार पर पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया गया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर की मॉडल के सुसाइड के प्रयास और मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश के मामले में रोज खुलासे सामने आ रहे हैं। जोधपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि इस गैंग में एक या दो नहीं करीब 5 से ज्यादा लोगों के शामिल हैं। इनमें वकील से लेकर रिपोर्टर और ब्यूटीशियन शामिल हैं। सभी ने अपना अलग–अलग काम बांट रखा था।
हाई प्रोफाइल लोगों को स्पॉट करने से लेकर उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूल करने के लिए प्लानिंग की जाती थी। अक्षत, दीपाली और एडवोकेट नवीन के अलावा जांच में दो नए नाम आनंद और सोनू सामने आए हैं। इनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। आरोपी अक्षत और दीपाली जमानत मिलने के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा इनके साथी एडवोकेट नवीन को भी पकड़ा है। उदयपुर में करते थे प्लानिंग
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह लोग एक जमीन के मामले में मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने चाहते थे। इसके लिए जोधपुर की मॉडल को मोहरा बनाया था। आनंद शांडिल्य हाई प्रोफाइल लोगों को स्पॉट करता। इसके बाद वकील के जरिए यह तय करते कि कैसे हनीट्रैप किया जाए।
सोनू फंसाता था लड़कियों को, चैट भी मिली
पूरी प्लानिंग उदयपुर में होती थी। उदयपुर में ही जोधपुर की मॉडल को फंसाया और उसके अश्लील वीडियो बनाए थे। मंत्री को भी हनीट्रैप में फंसाने की साजिश वहीं रची गई। सोनू नाम का युवक मॉडल को फंसाने का काम करता था। मॉडल को एक शूट के लिए अच्छे रुपए ऑफर करते। दीपाली इन सभी का मेकओवर करती। पुलिस ने बताया कि मोबाइल से करीब 20 लड़कियों की चैट भी मिली है।
जोधपुर की मॉडल की वजह से हुआ खुलासा
मंत्री रामलाल जाट से जमीन के एक काम को लेकर आरोपी दबाव बनाने वाले थे। इसके लिए जोधपुर की एक मॉडल को मोहरा बनाया था। मॉडल को इसकी भनक लगते ही वहां से भाग गई और 30 जनवरी को जोधपुर आकर 7 मंजिला होटल से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। इसके बाद पूरी गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फिर से मुकदमा दर्ज
डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि मॉडल के आत्महत्या के प्रयास के मामले में आरोपियों को बेल मिल गई है। उन पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके आधार पर अलग से इन्वेस्टिगेशन होगी। मोबाइल में मिले कंटेंट के आधार पर पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया गया है।
RELATED ARTICLES
04 October 2021 08:30 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com