06 September 2021 07:52 PM
बीकानेर रीको आवासीय कॉलोनी स्टेट वूलन मिल कॉलोनी मैं आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर कॉलोनी अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ढिल्लों आज बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा से मिले सर्वजीत सिंह ने बताया की रीको कॉलोनी में रीको द्वारा ट्यूबवेल का पानी आता है जोकि बहुत खारा और पीने लायक नहीं है स्वास्थ्य के प्रति उसका प्रतिकूल असर पड़ता है पिछले कई सालों से मांग की गई की पानी की इस व्यवस्था को हमारी जलदाय विभाग द्वारा वितरण प्रणाली से जोड़ दिया जाए इससे यहां पर रहने वाले निवासियों को स्वच्छ स्वच्छ जल पीने के लिए मिल सके स्टेट वूलन मिल कॉलोनी को शिविर लाइन से भी नहीं जोड़ा गया है इसकी वजह से नालियों में गंदगी अमूमन देखी जा सकती है रीको द्वारा आवंटित समुदायिक भवन की जगह ओपन स्पेस की तरह पड़ी है जहां आए दिन पशु लड़ते रहते हैं गंदगी का आलम भी बना रहता है खुली जगह देखकर कोई भी इस में कचरा कचरा डाल देता है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है आज कॉलोनी के प्रतिनिधि दिलीप कुमार गुप्ता सर्वजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पानी को जलदाय वितरण प्रणाली से जोड़ने और सामुदायिक भवन की चारदीवारी बनवाने का एक मांग पत्र दिया गया बीकानेर पूर्व जनप्रतिनिधि सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा ने शीघ्र अति शीघ्र इस पर अधिकारियों से वार्तालाप कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया
बीकानेर रीको आवासीय कॉलोनी स्टेट वूलन मिल कॉलोनी मैं आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर कॉलोनी अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ढिल्लों आज बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा से मिले सर्वजीत सिंह ने बताया की रीको कॉलोनी में रीको द्वारा ट्यूबवेल का पानी आता है जोकि बहुत खारा और पीने लायक नहीं है स्वास्थ्य के प्रति उसका प्रतिकूल असर पड़ता है पिछले कई सालों से मांग की गई की पानी की इस व्यवस्था को हमारी जलदाय विभाग द्वारा वितरण प्रणाली से जोड़ दिया जाए इससे यहां पर रहने वाले निवासियों को स्वच्छ स्वच्छ जल पीने के लिए मिल सके स्टेट वूलन मिल कॉलोनी को शिविर लाइन से भी नहीं जोड़ा गया है इसकी वजह से नालियों में गंदगी अमूमन देखी जा सकती है रीको द्वारा आवंटित समुदायिक भवन की जगह ओपन स्पेस की तरह पड़ी है जहां आए दिन पशु लड़ते रहते हैं गंदगी का आलम भी बना रहता है खुली जगह देखकर कोई भी इस में कचरा कचरा डाल देता है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है आज कॉलोनी के प्रतिनिधि दिलीप कुमार गुप्ता सर्वजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पानी को जलदाय वितरण प्रणाली से जोड़ने और सामुदायिक भवन की चारदीवारी बनवाने का एक मांग पत्र दिया गया बीकानेर पूर्व जनप्रतिनिधि सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा ने शीघ्र अति शीघ्र इस पर अधिकारियों से वार्तालाप कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया
RELATED ARTICLES
26 January 2022 12:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com