02 July 2021 03:30 PM
नागौर। नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का अपहरण कर उसकी जबरदस्ती शादी करवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लडक़ी मंगलवार रात को अपने घर की छत पर अकेली सो रही थी। तभी आरोपी घर के पीछे से छत पर चढ़े और उसे जबरदस्ती अपहरण करके ले गए। इतना ही नहीं, उसकी जबरन शादी भी करवा दी। आरोपी आपस में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मामा हरदेवाराम चाह रहा था कि उसके भांजे जयराम की शादी उस लडक़ी से हो जाए, लेकिन लडक़ी के घरवालों ने इस रिश्ते से मना कर दिया था। इसके बाद मामा-भांजा ने साथियों के साथ मिलकर युवती का किडनैप कर लिया। अगले दिन सुबह जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया पर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तभी युवती के पिता के पास हरदेवाराम का फोन आया और बोला कि युवती को कहीं तलाश मत करो, वो उसके पास सही सलामत है। चुपचाप उसकी शादी मेरे भांजे जयराम से करा दो। इसके बाद तुम्हारी बेटी लौटा देंगे। इसके थोड़ी देर बाद हरदेवाराम ने दोबारा फोन करके बताया कि उसने मेरी बेटी का जबरदस्ती उसके भांजे जयराम से विवाह करवा दिया है। वहीं मामले की जांच कर रही थाना प्रभारी सुमन कुल्हरी ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर मकराना तहसील के भरनाई निवासी जयराम पुत्र जेठाराम और केरपुरा भदलिया निवासी हरदेवाराम पुत्र सुखाराम सहित 4 लोगों के खिलाफ युवती के अपहरण और जबरदस्ती शादी कराने का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं मामले की जांच जारी है।
नागौर। नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का अपहरण कर उसकी जबरदस्ती शादी करवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लडक़ी मंगलवार रात को अपने घर की छत पर अकेली सो रही थी। तभी आरोपी घर के पीछे से छत पर चढ़े और उसे जबरदस्ती अपहरण करके ले गए। इतना ही नहीं, उसकी जबरन शादी भी करवा दी। आरोपी आपस में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मामा हरदेवाराम चाह रहा था कि उसके भांजे जयराम की शादी उस लडक़ी से हो जाए, लेकिन लडक़ी के घरवालों ने इस रिश्ते से मना कर दिया था। इसके बाद मामा-भांजा ने साथियों के साथ मिलकर युवती का किडनैप कर लिया। अगले दिन सुबह जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया पर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तभी युवती के पिता के पास हरदेवाराम का फोन आया और बोला कि युवती को कहीं तलाश मत करो, वो उसके पास सही सलामत है। चुपचाप उसकी शादी मेरे भांजे जयराम से करा दो। इसके बाद तुम्हारी बेटी लौटा देंगे। इसके थोड़ी देर बाद हरदेवाराम ने दोबारा फोन करके बताया कि उसने मेरी बेटी का जबरदस्ती उसके भांजे जयराम से विवाह करवा दिया है। वहीं मामले की जांच कर रही थाना प्रभारी सुमन कुल्हरी ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर मकराना तहसील के भरनाई निवासी जयराम पुत्र जेठाराम और केरपुरा भदलिया निवासी हरदेवाराम पुत्र सुखाराम सहित 4 लोगों के खिलाफ युवती के अपहरण और जबरदस्ती शादी कराने का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं मामले की जांच जारी है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
26 April 2022 03:00 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com