22 May 2022 01:52 PM
जोग संजोग टाइम्स,बीकानेर
नोखा पुलिस ने शादी विवाह में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध दुनाली 12 बोर, एक बंदूक और लाईसेंस शुदा एक रिवॉल्वर मय दो कारतूस जब्त किए है। फिलाहल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 12 मई 2022 को गांव सुरपुरा में शादी समारोह मे फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया। तलाशी के दौरान एएसआई श्रवणकुमार मय जाप्ता द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले लूणकरणसर निवासी अजयसिंह राजपूत के कब्जे से अवैध दुनाली 12 बोर, एक बन्दूक बिना किसी परमिशन अनुज्ञापत्र के अपने कब्जे में रखने और सार्वजनिक स्थान पर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के मामले में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
आर्म्स एक्ट में दर्ज किया मामला
वहीं दूसरी टीम एएसआई राजूराम मय जाप्ता द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले शख्श निवासी हरियाणा के मिसरी निवासी विरेन्द्रसिंह के कब्जे से लाईसेन्सशुदा रिवाल्वर मय दो कारतूस सार्वजनिक स्थान पर शादी समारोह मे हर्ष फायरिंग करने के मामले में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
फायरिंग करने का विडियो वायरल होने पर नोखा पुलिस दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की और हथियारों को जप्त किया गया। कार्रवाई में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविन्दसिंह एएसआई राजूराम, एएसआई श्रवणकुमार, एचसी ओमप्रकाश, कानि राधेश्याम, कानि पवनसिंह, कानि गणेश गुर्जर, कानि बलवीर, डीआर कानि गणेशाराम शामिल रहे।
जोग संजोग टाइम्स,बीकानेर
नोखा पुलिस ने शादी विवाह में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध दुनाली 12 बोर, एक बंदूक और लाईसेंस शुदा एक रिवॉल्वर मय दो कारतूस जब्त किए है। फिलाहल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 12 मई 2022 को गांव सुरपुरा में शादी समारोह मे फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया। तलाशी के दौरान एएसआई श्रवणकुमार मय जाप्ता द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले लूणकरणसर निवासी अजयसिंह राजपूत के कब्जे से अवैध दुनाली 12 बोर, एक बन्दूक बिना किसी परमिशन अनुज्ञापत्र के अपने कब्जे में रखने और सार्वजनिक स्थान पर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के मामले में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
आर्म्स एक्ट में दर्ज किया मामला
वहीं दूसरी टीम एएसआई राजूराम मय जाप्ता द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले शख्श निवासी हरियाणा के मिसरी निवासी विरेन्द्रसिंह के कब्जे से लाईसेन्सशुदा रिवाल्वर मय दो कारतूस सार्वजनिक स्थान पर शादी समारोह मे हर्ष फायरिंग करने के मामले में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
फायरिंग करने का विडियो वायरल होने पर नोखा पुलिस दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की और हथियारों को जप्त किया गया। कार्रवाई में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविन्दसिंह एएसआई राजूराम, एएसआई श्रवणकुमार, एचसी ओमप्रकाश, कानि राधेश्याम, कानि पवनसिंह, कानि गणेश गुर्जर, कानि बलवीर, डीआर कानि गणेशाराम शामिल रहे।
RELATED ARTICLES
08 October 2022 12:14 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com