18 January 2022 06:07 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर,जिले में मंगलवार को भी कोरोना के तेवर ढ़ीले नहीं हुए है। जहां पहली रिपोर्ट में 2974 सैम्पल में से को 322 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 49 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर अब पॉजिटिव का आंकड़ा 3350 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि 34 जने अस्पताल में भर्ती है। वहीं शेष होम क्वारेन्टाइन है। आज आएं पॉजिटिव केस बंगला नगर, तिलक नगर ,विवेक नगर,करणी नगर,गंगाशहर,सूरसागर मुक्तप्रसाद,पटेल नगर,के के कॉलोनी,समतानगर ,कोलायत,रानीबाजार,रामपुरा, वल्लभ गार्डन,शिव बड़ी,जोधपुर बाईपास, सादुलगंज,हनुमान हत्था,पारीक चौक,उदासर,कोटगेट, नत्थूसर,जवाहर नगर,सुदर्शन नगर,लूनकरनसर, पुलिस लाइन,माजीसा का बॉस,धोबी तलाई,गांधी नगर,हनुमान नगर,वैष्णो धाम,व्यापारियों का मोहल्ला,मयूर विहार,मेडिकल होस्टल,पुरानी गिनाणी,इंडस्ट्री एरिया रानीबाजार,कालू मोदी का बाड़ा,वृन्दावन विहार,एस पी ऑफिस, डागा गेस्ट हाउस,कल्ला पेट्रोल पंप के पास ,उदरामसर भीनासर,वेटरनरी स्टाफ कॉलोनी, पलाना, लालमदेसर,जामसर,खारा, जीएनएम गर्ल्स,बॉयज होस्टल,आदर्श कॉलोनी,यूजी होस्टल, कैलाश पुरी सहित ग्रामीण इलाकों से मरीज रिपोर्ट हुए है।
गाइडलाइन की नहीं हो रही पालना
एक तरफ कोरोना के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही। अधिकांश लोग बिना मास्क के नजर आ रहे है और बाजारों में भीड़ है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की अपील के बावजूद लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर,जिले में मंगलवार को भी कोरोना के तेवर ढ़ीले नहीं हुए है। जहां पहली रिपोर्ट में 2974 सैम्पल में से को 322 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 49 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर अब पॉजिटिव का आंकड़ा 3350 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि 34 जने अस्पताल में भर्ती है। वहीं शेष होम क्वारेन्टाइन है। आज आएं पॉजिटिव केस बंगला नगर, तिलक नगर ,विवेक नगर,करणी नगर,गंगाशहर,सूरसागर मुक्तप्रसाद,पटेल नगर,के के कॉलोनी,समतानगर ,कोलायत,रानीबाजार,रामपुरा, वल्लभ गार्डन,शिव बड़ी,जोधपुर बाईपास, सादुलगंज,हनुमान हत्था,पारीक चौक,उदासर,कोटगेट, नत्थूसर,जवाहर नगर,सुदर्शन नगर,लूनकरनसर, पुलिस लाइन,माजीसा का बॉस,धोबी तलाई,गांधी नगर,हनुमान नगर,वैष्णो धाम,व्यापारियों का मोहल्ला,मयूर विहार,मेडिकल होस्टल,पुरानी गिनाणी,इंडस्ट्री एरिया रानीबाजार,कालू मोदी का बाड़ा,वृन्दावन विहार,एस पी ऑफिस, डागा गेस्ट हाउस,कल्ला पेट्रोल पंप के पास ,उदरामसर भीनासर,वेटरनरी स्टाफ कॉलोनी, पलाना, लालमदेसर,जामसर,खारा, जीएनएम गर्ल्स,बॉयज होस्टल,आदर्श कॉलोनी,यूजी होस्टल, कैलाश पुरी सहित ग्रामीण इलाकों से मरीज रिपोर्ट हुए है।
गाइडलाइन की नहीं हो रही पालना
एक तरफ कोरोना के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही। अधिकांश लोग बिना मास्क के नजर आ रहे है और बाजारों में भीड़ है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की अपील के बावजूद लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
31 March 2023 05:21 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com