02 March 2022 12:20 PM
जोग संजोग टाइम्स,
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.02.2022 को परिवादीने उपस्थित थाना होकर मेरी बहिन सीमा की शादी आज से 10 ॥ साल पहले किरान मांडण पुत्र श्री मनोहरलाल निवासी पांचु हाल गमपुरा नोखा पीएस नोखा के साथ हिन्दु रिती रिवाज से सम्पन्न हुई। शादी के कुछ साल बाद ही किशन ने मेरी बहिन सीमा को दहेज के लिए परेशान करने लग गया तथा कहा की पाचु निवासी सीमा बरडीया के साथ प्रेम सम्बन्ध है। मै आपको छोड़कर सीमा बरडीया के साथ ही विवाह करके उसके साथ ही रहुगा। फिर मेरी बहिन सीमा को उसके पति किशनलाल ने दस लाख रुपयो की मांग की तथा कहा की आपने मेरे लिए दस लाख रुपयो की व्यवस्था नही की। आपके लिए इस घर मे कोई जगह नही है जिस कारण मेरी बहिन सीमा अपने पति व उसकी प्रेमिका के द्वारा तंगपरेशान किए जाने पर मजबुर होकर अपने घर मे आत्महत्या कर ली वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री भवानी सिहं ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा द्वारा किया ।
गया पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिहं ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में श्री ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा दिनाकं 28.02.2022 को आरोपी किशन मांडण पुत्र श्री मनोहरलाल सुथार जाति सुथार उम्र 31 साल निवासी पांचे हाल रोड़ा रोड़ उगमपुरा नोखा पीएस नोखा जिला बीकानेर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान आरोपी के विरुद्ध उपरोक्त जुर्म धारा का
अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी किशन मांडण को आज दिनाकं 01.03.2022 को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत मे भिजवाया गया।
जोग संजोग टाइम्स,
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.02.2022 को परिवादीने उपस्थित थाना होकर मेरी बहिन सीमा की शादी आज से 10 ॥ साल पहले किरान मांडण पुत्र श्री मनोहरलाल निवासी पांचु हाल गमपुरा नोखा पीएस नोखा के साथ हिन्दु रिती रिवाज से सम्पन्न हुई। शादी के कुछ साल बाद ही किशन ने मेरी बहिन सीमा को दहेज के लिए परेशान करने लग गया तथा कहा की पाचु निवासी सीमा बरडीया के साथ प्रेम सम्बन्ध है। मै आपको छोड़कर सीमा बरडीया के साथ ही विवाह करके उसके साथ ही रहुगा। फिर मेरी बहिन सीमा को उसके पति किशनलाल ने दस लाख रुपयो की मांग की तथा कहा की आपने मेरे लिए दस लाख रुपयो की व्यवस्था नही की। आपके लिए इस घर मे कोई जगह नही है जिस कारण मेरी बहिन सीमा अपने पति व उसकी प्रेमिका के द्वारा तंगपरेशान किए जाने पर मजबुर होकर अपने घर मे आत्महत्या कर ली वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री भवानी सिहं ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा द्वारा किया ।
गया पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिहं ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में श्री ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा दिनाकं 28.02.2022 को आरोपी किशन मांडण पुत्र श्री मनोहरलाल सुथार जाति सुथार उम्र 31 साल निवासी पांचे हाल रोड़ा रोड़ उगमपुरा नोखा पीएस नोखा जिला बीकानेर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान आरोपी के विरुद्ध उपरोक्त जुर्म धारा का
अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी किशन मांडण को आज दिनाकं 01.03.2022 को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत मे भिजवाया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com