01 April 2022 06:24 PM
बीकानेर नव संवत्सर पर निकलने वाली हिन्दू धर्मयात्रा की तैयारियों को गुरुवार को अंतिम रूप दे दिया है । हिंदू जागरण मंच व हिन्दू संगठनों के बैनर तले निकलने वाली इस यात्रा में इस बार हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है । धर्मयात्रा को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास ने गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया । जिसमें उन्होंने पत्रकारों को धर्मयात्रा संबंधित जानकारी दी । व्यास ने बताया कि दो अप्रैल को दोपहर सवा तीन बजे एमएम ग्राउंड से धर्मयात्रा रवाना होगी । जो शहर के विभिन्न मार्गों से गोकुल सर्किल , बारह गुवाड़ , मोहता चौक , तेलीवाड़ा , दाऊजी मंदिर , जोशीवाड़ा , कोटगेट , महात्मा गांधी मार्ग होते हुए जूनागढ़ के सामने पहुंचेंगे , जहां साधु – संतों के समागम के साथ पूजा व महाआरती का आयोजन होगा । यहां संतों का प्रवचन होंगे । इसके अलावा जयपुर से जनसंख्या नियंत्रण अभियान के प्रदेश संयोजक नारायणराम चौधरी भी मंच पर उपस्थित होंगे । व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा को लेकर मंच की ओर से प्रशासन को सूचनार्थ पत्र दिया गया । प्रशासन की ओर से मंच को अभी तक कोई पत्र नहीं मिला । ऐसे में धर्मयात्रा का जो कार्यक्रम तय था वह यथावत रहेगा । व्यास ने बताया कि जब वे कलेक्टर से मिले तो कलेक्टर ने कहा था कि धारा 144 हिन्दू धर्मयात्रा को रोकने के लिए नहीं लगाई है ।
बीकानेर नव संवत्सर पर निकलने वाली हिन्दू धर्मयात्रा की तैयारियों को गुरुवार को अंतिम रूप दे दिया है । हिंदू जागरण मंच व हिन्दू संगठनों के बैनर तले निकलने वाली इस यात्रा में इस बार हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है । धर्मयात्रा को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास ने गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया । जिसमें उन्होंने पत्रकारों को धर्मयात्रा संबंधित जानकारी दी । व्यास ने बताया कि दो अप्रैल को दोपहर सवा तीन बजे एमएम ग्राउंड से धर्मयात्रा रवाना होगी । जो शहर के विभिन्न मार्गों से गोकुल सर्किल , बारह गुवाड़ , मोहता चौक , तेलीवाड़ा , दाऊजी मंदिर , जोशीवाड़ा , कोटगेट , महात्मा गांधी मार्ग होते हुए जूनागढ़ के सामने पहुंचेंगे , जहां साधु – संतों के समागम के साथ पूजा व महाआरती का आयोजन होगा । यहां संतों का प्रवचन होंगे । इसके अलावा जयपुर से जनसंख्या नियंत्रण अभियान के प्रदेश संयोजक नारायणराम चौधरी भी मंच पर उपस्थित होंगे । व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा को लेकर मंच की ओर से प्रशासन को सूचनार्थ पत्र दिया गया । प्रशासन की ओर से मंच को अभी तक कोई पत्र नहीं मिला । ऐसे में धर्मयात्रा का जो कार्यक्रम तय था वह यथावत रहेगा । व्यास ने बताया कि जब वे कलेक्टर से मिले तो कलेक्टर ने कहा था कि धारा 144 हिन्दू धर्मयात्रा को रोकने के लिए नहीं लगाई है ।
RELATED ARTICLES
01 October 2022 01:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com