28 May 2021 01:37 PM
जोग संजोग टाइम्स
जयपुर। प्रदेश में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार 1 जून से मिनी अनलॉक की शुरुआत करने जा रही है। मिनी अनलॉक इसलिए क्योंकि बहुत ज्यादा छूट नहीं मिलने वाली है, अनलॉक के पहले फेज में बाजार में सीमित संख्या में दुकानों को खोलने की मंजूरी मिलेगी। गृह विभाग अनलॉक की गाइडलाइन तैयार करने में जुटा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दो दिन में अनलॉक की गाइडलाइन को मंजूरी देंगे। राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन है, लेकिन जहां कोरोना के मामले कम हैं वहां अनलॉक की शुरुआत होगी।गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक अनलॉक के पहले फेज में रोजमर्रा की जरूरत वाली दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जाएगी। किराना और खाद्य साामग्री, दूध, डेयरी जैसी दुकानों के खुलने का समय बढऩा तय है। किराना दुकानों का समय सुबह 6 से 11 है, जिसे शाम 5 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। पहले फेज में एक्सपट्र्स ने कुछेक बंदिशें ही हटाने का सुझाव दिया है, इसके आधार पर ही गाइडलाइन तैयार की जा रही है। पहले से जिन दुकानों और गतिविधियों को छूट मिल रही हैं उनकी संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी।आवागमन पर लगी रोक हट सकती हैअनलॉक में एक जिले से दूसरे जिले, एक शहर से दूसरे शहर और एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन पर लगी रोक हट सकती है। निजी वाहनों को शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है।
एक्सपर्ट बोले- जहां मामले कम वहां सावधानी से दुकानें खोलने की अनुमति दे सकते हैं
सरकार के कोरोना कोर ग्रुप के एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा- कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम होने व केस कम आने और एक्टिव रोगियों की संख्या कम हो तो बाजार में चुनिंदा दुकानों को खोला जा सकता है। यह बहुत सावधानी से करना होगा, पहले फेज में केवल कम भीड़ की संभावना वाली दुकानों को ही खोला जाए। जहां पर कोरोना केस कम हैं वहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी सावधानी बरतते हुए दुकानें और कमिर्शियल एक्टिविटी को मंजूरी दी जा सकती है ताकि जीविका भी चलती रहे।
गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों को खोलने की मंजूरीगर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकानों को खोलने की मंजूरी तय है। इनके साथ पंखा, ्रष्ट, कूलर रिपेयरिंग की दुकानों को भी अनुमति मिलना तय है। कई व्यापारिक संगठन भी इसकी मांग कर रहे थे।अनलॉक में ये खुल सकते हैंजनरल स्टोर, कपड़े की दुकानें, व्हीकल रिपेयरिंग वर्कशॉपकिराना, खाद्य सामग्री की दुकानों के खुलने का समय बढऩा तयरेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगीखाद, बीज और एग्रीकल्चर मशीनरी से जुड़ी दुकानें और वर्कशॉप का समय बढ़ेगानिजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल लेने का समय बढ़ेगानिजी वाहनों को शर्तों के साथ अनुमति संभवये बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स, लाइब्रेरी बंद रहेंगेसिनेमाघर,मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, स्वीमिंग पूल्स,पब्लिक पार्क, स्टेडियम बंद रहेंगेशॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे, बाजार में चुनिंदा दुकानों को छोड़ बंद रहेंगीहोटल, रिसोर्ट बंद रहेंगेशादी समारोहों पर पाबंदी जारी रहेगी, घर पर शादी में 11 लोगों से ज्यादा नहीं आ सकेंगेपब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा8 जून तक लॉकडाउन के बीच 1 जून से अनलॉकराजस्थान सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन लगा रखा है, इसके बीच ही अनलॉक शुरू हो रहा है। 1 जून से शुरू होने वाला अनलॉक नाम का ही होगा, क्योंकि ज्यादातर पाबंदियां जारी रहेंगी। जब तक वीकेंड कफ्र्यू नहीं हटता और आवागमन पर दिन में रोक नहीं हटती तब तक अनलॉक क ज्यादा असर नहीं होगा
जोग संजोग टाइम्स
जयपुर। प्रदेश में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार 1 जून से मिनी अनलॉक की शुरुआत करने जा रही है। मिनी अनलॉक इसलिए क्योंकि बहुत ज्यादा छूट नहीं मिलने वाली है, अनलॉक के पहले फेज में बाजार में सीमित संख्या में दुकानों को खोलने की मंजूरी मिलेगी। गृह विभाग अनलॉक की गाइडलाइन तैयार करने में जुटा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दो दिन में अनलॉक की गाइडलाइन को मंजूरी देंगे। राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन है, लेकिन जहां कोरोना के मामले कम हैं वहां अनलॉक की शुरुआत होगी।गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक अनलॉक के पहले फेज में रोजमर्रा की जरूरत वाली दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जाएगी। किराना और खाद्य साामग्री, दूध, डेयरी जैसी दुकानों के खुलने का समय बढऩा तय है। किराना दुकानों का समय सुबह 6 से 11 है, जिसे शाम 5 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। पहले फेज में एक्सपट्र्स ने कुछेक बंदिशें ही हटाने का सुझाव दिया है, इसके आधार पर ही गाइडलाइन तैयार की जा रही है। पहले से जिन दुकानों और गतिविधियों को छूट मिल रही हैं उनकी संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी।आवागमन पर लगी रोक हट सकती हैअनलॉक में एक जिले से दूसरे जिले, एक शहर से दूसरे शहर और एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन पर लगी रोक हट सकती है। निजी वाहनों को शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है।
एक्सपर्ट बोले- जहां मामले कम वहां सावधानी से दुकानें खोलने की अनुमति दे सकते हैं
सरकार के कोरोना कोर ग्रुप के एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा- कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम होने व केस कम आने और एक्टिव रोगियों की संख्या कम हो तो बाजार में चुनिंदा दुकानों को खोला जा सकता है। यह बहुत सावधानी से करना होगा, पहले फेज में केवल कम भीड़ की संभावना वाली दुकानों को ही खोला जाए। जहां पर कोरोना केस कम हैं वहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी सावधानी बरतते हुए दुकानें और कमिर्शियल एक्टिविटी को मंजूरी दी जा सकती है ताकि जीविका भी चलती रहे।
गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों को खोलने की मंजूरीगर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकानों को खोलने की मंजूरी तय है। इनके साथ पंखा, ्रष्ट, कूलर रिपेयरिंग की दुकानों को भी अनुमति मिलना तय है। कई व्यापारिक संगठन भी इसकी मांग कर रहे थे।अनलॉक में ये खुल सकते हैंजनरल स्टोर, कपड़े की दुकानें, व्हीकल रिपेयरिंग वर्कशॉपकिराना, खाद्य सामग्री की दुकानों के खुलने का समय बढऩा तयरेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगीखाद, बीज और एग्रीकल्चर मशीनरी से जुड़ी दुकानें और वर्कशॉप का समय बढ़ेगानिजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल लेने का समय बढ़ेगानिजी वाहनों को शर्तों के साथ अनुमति संभवये बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स, लाइब्रेरी बंद रहेंगेसिनेमाघर,मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, स्वीमिंग पूल्स,पब्लिक पार्क, स्टेडियम बंद रहेंगेशॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे, बाजार में चुनिंदा दुकानों को छोड़ बंद रहेंगीहोटल, रिसोर्ट बंद रहेंगेशादी समारोहों पर पाबंदी जारी रहेगी, घर पर शादी में 11 लोगों से ज्यादा नहीं आ सकेंगेपब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा8 जून तक लॉकडाउन के बीच 1 जून से अनलॉकराजस्थान सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन लगा रखा है, इसके बीच ही अनलॉक शुरू हो रहा है। 1 जून से शुरू होने वाला अनलॉक नाम का ही होगा, क्योंकि ज्यादातर पाबंदियां जारी रहेंगी। जब तक वीकेंड कफ्र्यू नहीं हटता और आवागमन पर दिन में रोक नहीं हटती तब तक अनलॉक क ज्यादा असर नहीं होगा
RELATED ARTICLES
22 September 2021 03:23 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com