29 November 2021 08:13 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर-बीकानेर के अलावा नागौर और जोधपुर में महंगी कारें व बाइक चोरी करके मौज मस्ती करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक कार चोरी करके इधर से उधर घूमते फिरते, शराब पार्टी करते और बाद में उसी गाड़ी को बेचत देते थे।
जयनारायण व्यास कॉलोनी ने इन युवकों से चार कार और दो बाइक बरामद की है। इसके साथ ही इनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि इनके अलावा भी कई कारें ये लोग आगे बेच चुके हैं। चोरी की कार खरीदने वालों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।
सीओ सदर पवन भदोरिया ने बताया कि बीकानेर के जितेंद्र माली उर्फ जीतिया और मामराज को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने मिलकर गजनेर में 16 जुलाई को गजनेर में एक केंपर, फलौदी से एक स्कोर्पियों और एक केंपर गाड़ी भी इन्हीं युवकों ने नौ नवम्बर को चोरी की थी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर-बीकानेर के अलावा नागौर और जोधपुर में महंगी कारें व बाइक चोरी करके मौज मस्ती करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक कार चोरी करके इधर से उधर घूमते फिरते, शराब पार्टी करते और बाद में उसी गाड़ी को बेचत देते थे।
जयनारायण व्यास कॉलोनी ने इन युवकों से चार कार और दो बाइक बरामद की है। इसके साथ ही इनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि इनके अलावा भी कई कारें ये लोग आगे बेच चुके हैं। चोरी की कार खरीदने वालों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।
सीओ सदर पवन भदोरिया ने बताया कि बीकानेर के जितेंद्र माली उर्फ जीतिया और मामराज को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने मिलकर गजनेर में 16 जुलाई को गजनेर में एक केंपर, फलौदी से एक स्कोर्पियों और एक केंपर गाड़ी भी इन्हीं युवकों ने नौ नवम्बर को चोरी की थी।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				18 September 2021 08:37 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
