24 February 2024 10:45 AM
जयपुर के एसएमएस अस्पताल से डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां सड़क हादसे में घायल मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लापरवाही के चलते उसे गलत खून चढ़ा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया.
घटना से नाराज कई संगठनों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया और मेडिकल कॉलेज तक रैली निकाल कर कार्रवाई की मांग की है.
युवक की मौत से एसएमएस अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में अस्पताल प्रशासन अब तक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. रोड़ एक्सीडेंट में घायल होने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज सचिन की आज सुबह मौत हो गई. आरोप है कि सचिन को अस्पताल में गलत खून चढ़ा दिया गया जिससे उसकी दोनों किडनियां खराब हो गईं.
12 फरवरी को सड़क हादसे में हुआ था घायल
बांदीकुई के रहने वाले 23 वर्षीय सचिन शर्मा का 12 फरवरी को रोड़ एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए कोटपुतली भेजा गया था. यहां से उसे एसएमएस के ट्रामा सेंटर में रैफर किया गया था. आरोप है कि यहां सचिन को ‘O’ पॉजिटिव की जगह ‘AB’ पॉजिटिव ब्लड और प्लाज्मा चढ़ा दिया गया. गलत खून चढ़ने से सचिन की तबीयत बिगड़ने लगी. उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई जिसके बाद मरीज का डायलिसिल किया जा रहा था.
गलत खून चढ़ाने से हुई किडनी खराब, मौत
मीडिया में पूरा मामला आने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसएमएस मेडिकल कॉलेज द्वारा जांच कमेटी गठित की गई और मरीज सचिन के इलाज के लिए भी डॉक्टर्स की टीम का एक बोर्ड गठित किया गया. बावजूद इसके मरीज की हालात लगातार क्रिटिकल बनी रही. हालत ज्यादा बिगड़ने पर शुक्रवार की सुबह सचिन ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने किया शव लेने से इनकार
सचिन की मौत से उसके परिजन सदमे में हैं. बताया जाता है कि सचिन अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. उसकी छोटी एक बहन है और पिता की भी तबियत ठीक नहीं रहती है. सचिन की मौत से सदमे में आए परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
संगठनों ने मोर्चरी के बाहर किया प्रदर्शन
उधर अस्पताल में लापरवाही से सचिन की मौत की खबर पर कई संगठनों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज तक रैली निकाल कर कार्रवाई की मांग की. इधर, अब तक अस्पताल प्रशासन दोषियों को चिन्हित करने में नाकाम रहा है. जिसके कारण अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जयपुर के एसएमएस अस्पताल से डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां सड़क हादसे में घायल मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लापरवाही के चलते उसे गलत खून चढ़ा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया.
घटना से नाराज कई संगठनों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया और मेडिकल कॉलेज तक रैली निकाल कर कार्रवाई की मांग की है.
युवक की मौत से एसएमएस अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में अस्पताल प्रशासन अब तक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. रोड़ एक्सीडेंट में घायल होने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज सचिन की आज सुबह मौत हो गई. आरोप है कि सचिन को अस्पताल में गलत खून चढ़ा दिया गया जिससे उसकी दोनों किडनियां खराब हो गईं.
12 फरवरी को सड़क हादसे में हुआ था घायल
बांदीकुई के रहने वाले 23 वर्षीय सचिन शर्मा का 12 फरवरी को रोड़ एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए कोटपुतली भेजा गया था. यहां से उसे एसएमएस के ट्रामा सेंटर में रैफर किया गया था. आरोप है कि यहां सचिन को ‘O’ पॉजिटिव की जगह ‘AB’ पॉजिटिव ब्लड और प्लाज्मा चढ़ा दिया गया. गलत खून चढ़ने से सचिन की तबीयत बिगड़ने लगी. उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई जिसके बाद मरीज का डायलिसिल किया जा रहा था.
गलत खून चढ़ाने से हुई किडनी खराब, मौत
मीडिया में पूरा मामला आने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसएमएस मेडिकल कॉलेज द्वारा जांच कमेटी गठित की गई और मरीज सचिन के इलाज के लिए भी डॉक्टर्स की टीम का एक बोर्ड गठित किया गया. बावजूद इसके मरीज की हालात लगातार क्रिटिकल बनी रही. हालत ज्यादा बिगड़ने पर शुक्रवार की सुबह सचिन ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने किया शव लेने से इनकार
सचिन की मौत से उसके परिजन सदमे में हैं. बताया जाता है कि सचिन अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. उसकी छोटी एक बहन है और पिता की भी तबियत ठीक नहीं रहती है. सचिन की मौत से सदमे में आए परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
संगठनों ने मोर्चरी के बाहर किया प्रदर्शन
उधर अस्पताल में लापरवाही से सचिन की मौत की खबर पर कई संगठनों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज तक रैली निकाल कर कार्रवाई की मांग की. इधर, अब तक अस्पताल प्रशासन दोषियों को चिन्हित करने में नाकाम रहा है. जिसके कारण अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
RELATED ARTICLES
19 November 2022 12:47 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com