28 October 2022 03:25 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
शहर में स्थित शिक्षण संस्थाओं, चाय की थड़ियाें, पान और परचून की दुकानाें पर चाेरी छिपे नशे का सामान बेचने वालाें की अब खैर नहीं है। इन स्थानाें पर एमडीएमए, अफीम, गांजा, चिट्टा, हिराेईन, स्मैक, चरस जैसे मादक पदार्थाें की बिक्री काे लेकर मिल रही शिकायताें के बाद आईजी ओमप्रकाश ने रेंज स्तर पर ऑपरेशन चक्रव्यूह शुरू किया है।30 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले के थाने में बीट स्तर पर बीट कांस्टेबल ऐसे स्थानाें व मादक पदार्थाें काे विक्रय करने वाले व्यक्तियाें का सर्वे कर रिपाेर्ट तैयार करेगी। फिर आराेपियाें की धरपकड़ की जाएगी। अभियान में उन लाेगाें पर भी कार्यवाही हाेगी जाे ऐसे लाेगाें काे आर्थिक सहायता या फिर आश्रत प्रदान कर रहे है।
गांजे व डाेडा पाेस्त के साथ दाे युवक गिरफ्तार
गांजे व डाेडा पाेस्त के साथ दाे युवकाें काे काेटगेट व नयाशहर पुलिस ने अलग-अलग जगहाें से गिरफ्तार किया है। काेटगेट पुलिस ने 50 ग्राम गांजे के साथ जहागीर काेहरी निवासी घड़सीसर काे इंडस्ट्रीयल एरिया व नयाशहर पुलिस ने इंसाफ खा निवासी रामपुरा बस्ती काे लालगढ़ रेलवे स्टेशन से 950 ग्राम डाेडा पाेस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आराेपियाें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
शहर में स्थित शिक्षण संस्थाओं, चाय की थड़ियाें, पान और परचून की दुकानाें पर चाेरी छिपे नशे का सामान बेचने वालाें की अब खैर नहीं है। इन स्थानाें पर एमडीएमए, अफीम, गांजा, चिट्टा, हिराेईन, स्मैक, चरस जैसे मादक पदार्थाें की बिक्री काे लेकर मिल रही शिकायताें के बाद आईजी ओमप्रकाश ने रेंज स्तर पर ऑपरेशन चक्रव्यूह शुरू किया है।30 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले के थाने में बीट स्तर पर बीट कांस्टेबल ऐसे स्थानाें व मादक पदार्थाें काे विक्रय करने वाले व्यक्तियाें का सर्वे कर रिपाेर्ट तैयार करेगी। फिर आराेपियाें की धरपकड़ की जाएगी। अभियान में उन लाेगाें पर भी कार्यवाही हाेगी जाे ऐसे लाेगाें काे आर्थिक सहायता या फिर आश्रत प्रदान कर रहे है।
गांजे व डाेडा पाेस्त के साथ दाे युवक गिरफ्तार
गांजे व डाेडा पाेस्त के साथ दाे युवकाें काे काेटगेट व नयाशहर पुलिस ने अलग-अलग जगहाें से गिरफ्तार किया है। काेटगेट पुलिस ने 50 ग्राम गांजे के साथ जहागीर काेहरी निवासी घड़सीसर काे इंडस्ट्रीयल एरिया व नयाशहर पुलिस ने इंसाफ खा निवासी रामपुरा बस्ती काे लालगढ़ रेलवे स्टेशन से 950 ग्राम डाेडा पाेस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आराेपियाें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
