16 July 2023 02:05 PM
जोग संजोग टाइम्स,
गंगाशहर थाना क्षेत्र में शराब विक्रेताओं के व्यापार जोरों शोरों पर चल रहे हैं शराब विक्रेता खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं शराब विक्रेता किसी भी नियमों को ना मानते हुए खुलेआम 24 घंटे शराब विक्रय करते हैं और उनके हौसले इतने बुलंद है की अगर कोई भी कहासुनी हो जाए तो सीधा उनके मुंह पर एक ही बात है थाने के अंदर पैसे देते हैं हम तो ऐसे ही चलाएंगे
ब्रांच की आड़ में अवैध शराब की बिक्री
आजकल गंगाशहर थाना क्षेत्र में ब्रांच पर जोर कुछ ज्यादा ही है सभी शराब विक्रेताओं ने अपने ठेकों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर छोटी-छोटी ब्रांचे खोल रखी है जो कि पुलिस प्रशासन की सांठगांठ से धड़ल्ले से चल रही है और उनमें नकली शराब तक बेची जाती है |
नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
शराब विक्रेताओं ने आबकारी के बनाएंगे सारे नियमों की धज्जियां उड़ा रखी है एक भी नियम का पालन शराब विक्रेताओं द्वारा नहीं किया जाता है सभी नियम मानो बैग में रखकर साइड में रख दिया | रात में 24 घंटे शराब विक्रय की जाती है जिससे शराबी रात को शराब पीकर रास्ते आम पर सरेआम गुंडागर्दी करते रहते हैंशराब विक्रेताओं ने हाईवे और दुकानों के आगे बड़े-बड़े विज्ञापन लगा रखे हैं जो कि नियमों के विरुद्ध है फिर भी प्रशासन आंख मूंदकर सो रहा है
किसी भी शराब विक्रेताओं द्वारा शराब की दर सूची पट्टीका भी आज तक नहीं लगाई है जोकि नियमानुसार होनी अनिवार्य है
पुलिस प्रशासन के आंख के नीचे बेची जाती है रात में शराब
पुलिस रात्रि कालीन गस्त पुलिस दल पुलिस की गाड़ियां ठेकों के सामने खड़े होने के बावजूद ठेके के अंदर से रात को शराब का विक्रय किया जाता है
रात भर अवैध तरीके से शराब का विक्रय
सभी शराब विक्रेताओं ने अपनी दुकानों के नीचे पीछे और साइड में एक बड़ा 8 इंची का पाइप लगाकर होल बना रखा है जिसके अंदर से रात को शराब का विक्रय किया जाता है और 24 घंटे शराब उपलब्ध करवाई जाती है
प्रशासन बेठा जानबूझकर आंख मूंदकर
सभी शराब विक्रेता रात को पूरी रात शराब का विक्रय करते हैं किसी भी दुकान में दर सूची पट्टीका नहीं लगी हुई है सभी दुकानों पर शराब के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं किसी भी शराब की दुकान में शराब विक्रेता यूनिफॉर्म में नहीं है यह सभी नियमों के विरुद्ध है फिर भी प्रशासन आबकारी व क्षेत्र के थाने अधिकारी इस पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं बजाय कार्यवाही के उनका सपोर्ट करते हैं कुछ पैसों के लिए आमजन के विश्वास के साथ खिलवाड़ करते हैं और शराबियों की बढ़ोतरी में सहयोग करते हैं
जोग संजोग टाइम्स,
गंगाशहर थाना क्षेत्र में शराब विक्रेताओं के व्यापार जोरों शोरों पर चल रहे हैं शराब विक्रेता खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं शराब विक्रेता किसी भी नियमों को ना मानते हुए खुलेआम 24 घंटे शराब विक्रय करते हैं और उनके हौसले इतने बुलंद है की अगर कोई भी कहासुनी हो जाए तो सीधा उनके मुंह पर एक ही बात है थाने के अंदर पैसे देते हैं हम तो ऐसे ही चलाएंगे
ब्रांच की आड़ में अवैध शराब की बिक्री
आजकल गंगाशहर थाना क्षेत्र में ब्रांच पर जोर कुछ ज्यादा ही है सभी शराब विक्रेताओं ने अपने ठेकों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर छोटी-छोटी ब्रांचे खोल रखी है जो कि पुलिस प्रशासन की सांठगांठ से धड़ल्ले से चल रही है और उनमें नकली शराब तक बेची जाती है |
नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
शराब विक्रेताओं ने आबकारी के बनाएंगे सारे नियमों की धज्जियां उड़ा रखी है एक भी नियम का पालन शराब विक्रेताओं द्वारा नहीं किया जाता है सभी नियम मानो बैग में रखकर साइड में रख दिया | रात में 24 घंटे शराब विक्रय की जाती है जिससे शराबी रात को शराब पीकर रास्ते आम पर सरेआम गुंडागर्दी करते रहते हैंशराब विक्रेताओं ने हाईवे और दुकानों के आगे बड़े-बड़े विज्ञापन लगा रखे हैं जो कि नियमों के विरुद्ध है फिर भी प्रशासन आंख मूंदकर सो रहा है
किसी भी शराब विक्रेताओं द्वारा शराब की दर सूची पट्टीका भी आज तक नहीं लगाई है जोकि नियमानुसार होनी अनिवार्य है
पुलिस प्रशासन के आंख के नीचे बेची जाती है रात में शराब
पुलिस रात्रि कालीन गस्त पुलिस दल पुलिस की गाड़ियां ठेकों के सामने खड़े होने के बावजूद ठेके के अंदर से रात को शराब का विक्रय किया जाता है
रात भर अवैध तरीके से शराब का विक्रय
सभी शराब विक्रेताओं ने अपनी दुकानों के नीचे पीछे और साइड में एक बड़ा 8 इंची का पाइप लगाकर होल बना रखा है जिसके अंदर से रात को शराब का विक्रय किया जाता है और 24 घंटे शराब उपलब्ध करवाई जाती है
प्रशासन बेठा जानबूझकर आंख मूंदकर
सभी शराब विक्रेता रात को पूरी रात शराब का विक्रय करते हैं किसी भी दुकान में दर सूची पट्टीका नहीं लगी हुई है सभी दुकानों पर शराब के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं किसी भी शराब की दुकान में शराब विक्रेता यूनिफॉर्म में नहीं है यह सभी नियमों के विरुद्ध है फिर भी प्रशासन आबकारी व क्षेत्र के थाने अधिकारी इस पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं बजाय कार्यवाही के उनका सपोर्ट करते हैं कुछ पैसों के लिए आमजन के विश्वास के साथ खिलवाड़ करते हैं और शराबियों की बढ़ोतरी में सहयोग करते हैं
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com