16 June 2024 01:22 PM
जोग संजोग टाइम्स
ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नाल थाना क्षेत्र के करमीसर का है। जहां पर शराब के ठेके के पास शव मिला था।
पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी एक-दूसरे से अनजान है। गुरुवार रात को आरोपी को मृतक ने गाली-गलौज की, जिससे गुस्से में आकर उसने बीयर की बोतल मदनलाल की गर्दन में घुसाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या के मामले में कोलायत हाल राजीव नगर निवासी मघाराम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मघाराम का करमीसर में ननिहाल है। उसने भोजूसर में खेत काश्त कर रखा है। गुरुवार की रात को वह पेट्रोल पंप पर गाड़ी में डीजल भरवाने आया था। वहां से जब वह वापस जा रहा था तब वह करमीसर में शराब ठेके पीछे सुनसान जगह पर अंधेरे के कारण पेशाब करने के के रुका वहां पहले से शराब के नशे में धुत मदन लाल बैठा था। मदनलाल ने मघाराम के साथ गाली-गलौज करने लगा, जिस पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। गुस्से में आकर मघाराम ने वहां पड़ी बीयर की बोतल मदनलाल की गर्दन में घुसाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।
जोग संजोग टाइम्स
ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नाल थाना क्षेत्र के करमीसर का है। जहां पर शराब के ठेके के पास शव मिला था।
पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी एक-दूसरे से अनजान है। गुरुवार रात को आरोपी को मृतक ने गाली-गलौज की, जिससे गुस्से में आकर उसने बीयर की बोतल मदनलाल की गर्दन में घुसाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या के मामले में कोलायत हाल राजीव नगर निवासी मघाराम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मघाराम का करमीसर में ननिहाल है। उसने भोजूसर में खेत काश्त कर रखा है। गुरुवार की रात को वह पेट्रोल पंप पर गाड़ी में डीजल भरवाने आया था। वहां से जब वह वापस जा रहा था तब वह करमीसर में शराब ठेके पीछे सुनसान जगह पर अंधेरे के कारण पेशाब करने के के रुका वहां पहले से शराब के नशे में धुत मदन लाल बैठा था। मदनलाल ने मघाराम के साथ गाली-गलौज करने लगा, जिस पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। गुस्से में आकर मघाराम ने वहां पड़ी बीयर की बोतल मदनलाल की गर्दन में घुसाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।
RELATED ARTICLES
26 June 2024 06:26 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com