19 February 2023 10:50 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जेल में बंद कैदियों के पास अक्सर फोन मिलने की घटनाएं सामने आती है पुलिस की मिलीभगत या फिर पुलिस कर्मियों की नजरों से छुपा कर जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते रहते हैं।* लेकिन बिहार में गोपालगंज में मंडल कारा जेल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां पर मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सजा काट रहा कैदी के पास मोबाइल फोन था और सिपाही के डर से छुपाने के लिए उसने जल्दबाजी में फोन ही पेट के अंदर निगल लिया कुछ देर पश्चात उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाया गया जहां पर एक्स-रे करने पर उसके पेट में मोबाइल फोन साफ तौर पर दिखाई दिया फिलहाल कैदी कैसर अली का सदर अस्पताल में उपचार जारी है खबर के अनुसार गोपालगंज मंडल कारा से है वह केदी उपचारधीन है अस्पताल में देखें वीडियो।
जोग संजोग टाइम्स,
जेल में बंद कैदियों के पास अक्सर फोन मिलने की घटनाएं सामने आती है पुलिस की मिलीभगत या फिर पुलिस कर्मियों की नजरों से छुपा कर जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते रहते हैं।
लेकिन बिहार में गोपालगंज में मंडल कारा जेल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां पर मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सजा काट रहा कैदी के पास मोबाइल फोन था और सिपाही के डर से छुपाने के लिए उसने जल्दबाजी में फोन ही पेट के अंदर निगल लिया कुछ देर पश्चात उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाया गया जहां पर एक्स-रे करने पर उसके पेट में मोबाइल फोन साफ तौर पर दिखाई दिया फिलहाल कैदी कैसर अली का सदर अस्पताल में उपचार जारी है खबर के अनुसार गोपालगंज मंडल कारा से है वह केदी उपचारधीन है अस्पताल में देखें वीडियो।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com