04 November 2022 03:00 PM
जोग संजोग टाइम्स,
दिल दहलाने वाली घटना इस वक्त जोधपुर जिले के लोहावट से सामने आई है जहां पर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या होने पर सनसनी फैल गई,
मिली जानकारी अनुसार एक युवक ने पहले अपने माता-पिता को मोत के घाट उतार दिया और बाद में 2 लड़कों को भी मोत के घाट उतार कर खुद भी खुदकुशी कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।जानकारी अनुसार घटना जोधपुर जिले के लोहावट में पीलवा में विश्नोईयों की ढाणी निवासी एक युवक शंकरलाल ने पारिवारिक विवाद में अपने पिता सोनाराम, मां चंपा देवी और दो पुत्र लक्ष्मण और दिनेश की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली।सूचना पर लोहावट पुलिस मौके पर पहुंची है और इस बड़ी वारदात की जांच में जुटी है।, जांच में सामने आया है कि युवक थोड़ा सनकी था और 2 दिन से परिवार के लोगों को नींद की गोलियां दे रहा था, ।
गुरुवार को पहले खेत में काम कर रहे पिता को मौत के घाट उतार दिया, और फिर घर पहुंच कर मां और दो बेटों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी, जब सभी लोग बेहोश हो गए तो एक-एक करके टांके के में फेंक दिया,इसके बाद कुछ दूरी पर अपने मामा के घर पहुंचा और खुद टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।
मामले को लेकर लोहावट थाना अधिकारी बद्री प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि,किसान शंकर ने पहले अपने पिता को खेत में जाकर कुल्हाड़ी से हमला करके घायल कर दिया और फिर भाग गया, और सोनाराम को लोगों ने घायल अवस्था में देखा तो उन्हें इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई और युवक ने घर जाकर पूरे परिवार को निखारने में नींद की गोलियां दे दी, और सभी बेहोश हो गए पहले अपनी मां चंपा देवी को पानी के टांके में फेंक दिया, जिसके बाद उसका बेटा लक्ष्मण(14) भी वहीं सो रहा था, उसे भी पानी में फेंक दिया। शंकर का छोटा बेटा दिनेश(8) अपनी मां के पास सो रहा था, सुबह करीब 5 बजे उसे भी टांके में फेंक दिया। और जानकारी में यह भी आया है कि 2 दिनों से अपने परिवार को नींद गोलिया दे रहा। शुक्रवार सवेरे लोगों ने पानी में शव तेरते देखें और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी था और सनकी था फिलहाल पुलिस ने एफएस एल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ जांच शुरू कर दी है।
जोग संजोग टाइम्स,
दिल दहलाने वाली घटना इस वक्त जोधपुर जिले के लोहावट से सामने आई है जहां पर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या होने पर सनसनी फैल गई,
मिली जानकारी अनुसार एक युवक ने पहले अपने माता-पिता को मोत के घाट उतार दिया और बाद में 2 लड़कों को भी मोत के घाट उतार कर खुद भी खुदकुशी कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।जानकारी अनुसार घटना जोधपुर जिले के लोहावट में पीलवा में विश्नोईयों की ढाणी निवासी एक युवक शंकरलाल ने पारिवारिक विवाद में अपने पिता सोनाराम, मां चंपा देवी और दो पुत्र लक्ष्मण और दिनेश की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली।सूचना पर लोहावट पुलिस मौके पर पहुंची है और इस बड़ी वारदात की जांच में जुटी है।, जांच में सामने आया है कि युवक थोड़ा सनकी था और 2 दिन से परिवार के लोगों को नींद की गोलियां दे रहा था, ।
गुरुवार को पहले खेत में काम कर रहे पिता को मौत के घाट उतार दिया, और फिर घर पहुंच कर मां और दो बेटों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी, जब सभी लोग बेहोश हो गए तो एक-एक करके टांके के में फेंक दिया,इसके बाद कुछ दूरी पर अपने मामा के घर पहुंचा और खुद टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।
मामले को लेकर लोहावट थाना अधिकारी बद्री प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि,किसान शंकर ने पहले अपने पिता को खेत में जाकर कुल्हाड़ी से हमला करके घायल कर दिया और फिर भाग गया, और सोनाराम को लोगों ने घायल अवस्था में देखा तो उन्हें इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई और युवक ने घर जाकर पूरे परिवार को निखारने में नींद की गोलियां दे दी, और सभी बेहोश हो गए पहले अपनी मां चंपा देवी को पानी के टांके में फेंक दिया, जिसके बाद उसका बेटा लक्ष्मण(14) भी वहीं सो रहा था, उसे भी पानी में फेंक दिया। शंकर का छोटा बेटा दिनेश(8) अपनी मां के पास सो रहा था, सुबह करीब 5 बजे उसे भी टांके में फेंक दिया। और जानकारी में यह भी आया है कि 2 दिनों से अपने परिवार को नींद गोलिया दे रहा। शुक्रवार सवेरे लोगों ने पानी में शव तेरते देखें और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी था और सनकी था फिलहाल पुलिस ने एफएस एल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ जांच शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com