12 April 2024 05:49 PM
भांडाशाह मंदिर परिसर में इस दिन होगा 751 कन्याओं का पूजन
बीकानेर।श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मण्डल एवम मां सती माता भक्त मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में लक्ष्मीनाथ जी घाटी भांडाशाह जैन मंदिर में 17 अप्रैल को 751 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भांडाशाह जैन मंदिर में किया गया। अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने बताया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य,शंकर महाराज भोजक,विष्णु अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,दाऊ लाल छंगाणी, यश छंगाणी,लखपत छंगाणी,भेरू रतन ओझा,जीतू,किरण,पूनमचंद राठौड़,पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी,महेंद्र व्यास,पार्षद किशोर आचार्य,पार्षद दुर्गादास छंगाणी,सरजू नारायण पुरोहित,मुकेश भादानी,हनुमान तंवर अशोक गौड़,मनीष छंगाणी,नारायण छंगाणी,निखिल तंवर आदि संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भांडाशाह मंदिर परिसर में इस दिन होगा 751 कन्याओं का पूजन
बीकानेर।श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मण्डल एवम मां सती माता भक्त मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में लक्ष्मीनाथ जी घाटी भांडाशाह जैन मंदिर में 17 अप्रैल को 751 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भांडाशाह जैन मंदिर में किया गया। अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने बताया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य,शंकर महाराज भोजक,विष्णु अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,दाऊ लाल छंगाणी, यश छंगाणी,लखपत छंगाणी,भेरू रतन ओझा,जीतू,किरण,पूनमचंद राठौड़,पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी,महेंद्र व्यास,पार्षद किशोर आचार्य,पार्षद दुर्गादास छंगाणी,सरजू नारायण पुरोहित,मुकेश भादानी,हनुमान तंवर अशोक गौड़,मनीष छंगाणी,नारायण छंगाणी,निखिल तंवर आदि संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com