07 January 2023 03:49 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
बीकानेर, पीबीएम और जिला अस्पताल के शौचालय दुरुस्तीकरण तथा छतों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के. सैनी तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता के साथ आयोजित बैठक में इस संबंध में सर्वे करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल के 100 तथा जिला अस्पताल के 27 शौचालय दुरुस्त रहें तथा अस्पताल की सीवरेज व्यवस्था ठीक रहे, इसके मद्देनजर अति शीघ्र संयुक्त सर्वे करते हुए, रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए। जरूरत के मुताबिक शौचालय ठीक करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान अस्पताल की किसी छत से पानी नहीं टपके, इसके मद्देनजर मरम्मत कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पीबीएम और जिला अस्पताल में इस कार्य के लिए चालू वित्तीय हेतु 3.84 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य करवाया जाए, जिससे यहां आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानी नहीं हो और अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रहे। इस दौरान डॉ गौरी शंकर जोशी भी मौजूद रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
बीकानेर, पीबीएम और जिला अस्पताल के शौचालय दुरुस्तीकरण तथा छतों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के. सैनी तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता के साथ आयोजित बैठक में इस संबंध में सर्वे करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल के 100 तथा जिला अस्पताल के 27 शौचालय दुरुस्त रहें तथा अस्पताल की सीवरेज व्यवस्था ठीक रहे, इसके मद्देनजर अति शीघ्र संयुक्त सर्वे करते हुए, रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए। जरूरत के मुताबिक शौचालय ठीक करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान अस्पताल की किसी छत से पानी नहीं टपके, इसके मद्देनजर मरम्मत कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पीबीएम और जिला अस्पताल में इस कार्य के लिए चालू वित्तीय हेतु 3.84 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य करवाया जाए, जिससे यहां आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानी नहीं हो और अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रहे। इस दौरान डॉ गौरी शंकर जोशी भी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com