05 July 2021 02:08 PM
बीकानेर। घर में घुसकर जेई,चौसंगी से हमला करने और पैसे छीन ले जाने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में तीन अलग-अलग मामले दर्ज करवाएं गए है। घटना कल सुबह बरसिंहसर की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से मदनलाल ने जगदीश,सुशील,रामदयाल,मांगीलाल,बाबुलाल,ओमप्रकाश,रोहित,जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में बैठा था। इसी दौरान आरोपी उसके घर में घुसे और जेई,लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान आरेापियों ने प्रार्थी के बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की । वहीं दूसरे पक्ष की और से जितेन्द्र प्रसाद उर्फ जीतराम ने मदनलाल,पुनमचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने ओमप्रकाश के साथ मारपीट की। इसी बात को लेकर प्रार्थी आरोपियों को समझाने के लिए गया। इसी दौरान आरोपियों ने प्रार्थी पर चौसंगी से हमला कर दिया और सिर पर मार दी। जिससे वह चोटिल हो गया। इसी को लेकर ओमप्रकाश गोदारा ने मदनलाल,पूनमचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने टैंट हाऊस के गोदाम के आगे खड़ा था। इवसी दौरान मदनलाल आया और शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने प्रार्थीे के साथ मारपीट की और जेब से 1500 रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने तीनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रणजीत सिंह को सौंपी है।
बीकानेर। घर में घुसकर जेई,चौसंगी से हमला करने और पैसे छीन ले जाने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में तीन अलग-अलग मामले दर्ज करवाएं गए है। घटना कल सुबह बरसिंहसर की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से मदनलाल ने जगदीश,सुशील,रामदयाल,मांगीलाल,बाबुलाल,ओमप्रकाश,रोहित,जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में बैठा था। इसी दौरान आरोपी उसके घर में घुसे और जेई,लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान आरेापियों ने प्रार्थी के बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की । वहीं दूसरे पक्ष की और से जितेन्द्र प्रसाद उर्फ जीतराम ने मदनलाल,पुनमचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने ओमप्रकाश के साथ मारपीट की। इसी बात को लेकर प्रार्थी आरोपियों को समझाने के लिए गया। इसी दौरान आरोपियों ने प्रार्थी पर चौसंगी से हमला कर दिया और सिर पर मार दी। जिससे वह चोटिल हो गया। इसी को लेकर ओमप्रकाश गोदारा ने मदनलाल,पूनमचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने टैंट हाऊस के गोदाम के आगे खड़ा था। इवसी दौरान मदनलाल आया और शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने प्रार्थीे के साथ मारपीट की और जेब से 1500 रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने तीनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रणजीत सिंह को सौंपी है।
RELATED ARTICLES
02 September 2021 10:34 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com