14 August 2021 12:06 PM
श्रीगंगानगर।(जोग संजोग टाइम्स) एक बार कोरोना वायरस से मुक्ति के बाद जिले में घड़साना ब्लॉक में 5 नए कोरोना रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके 30 से ज्यादा संपर्क व्यक्तियों को भी होम क्वारेंटाइन कर दिया है। विभाग संपर्क व्यक्तियों के भी सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच करवाएगा।
पूर्व में घड़साना ब्लॉक में कोरोना के मंडी 365 हैड और 3 केडीए हॉट स्पॉट बन चुके हैं, इसी वजह से अब एहतियात के तौर पर सतर्कता बढ़ा दी है। सभी पॉजिटिवों को कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। इनके संपर्क व्यक्तियों को भी लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना टीकाकरण पर जोर देगा ताकि हार्ड इम्युनिटी से कोरोना को हराया जा सके। जिले को 34 हजार डोज वैक्सीन और आवंटित हो चुकी है। इसमें 25 हजार डोज कोविशील्ड और 9 हजार डोज कोवैक्सीन है। शनिवार को 167 टीकाकरण केंद्रों पर 29392 लोगों के टीकाकरण का प्रबंध होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए रोगियों में घड़साना कस्बे के 4 और रावला के एक नए रोगी को कोरोना के लक्षण नहीं है। रेंडमली लिए सैंपलों की जांच में ही इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सीएमएचओ डा. गिरधारी लाल मेहरड़ा के अनुसार नए कोरोना रोगियों व इनके संपर्क व्यक्तियों को आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है। ताकि कोरोना वायरस से अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो जाएं। होम आइसोलेटेड कोरोना रोगियों व संपर्क व्यक्तियों को दवा किट्स उपलब्ध करवा दी गई हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार शुक्रवार को जिले में एक नया कोरोना रोगी मिला है। एक्टिव रोगियों की संख्या 2 हो चुकी है। हकीकत में गुरुवार को पांच नए रोगी मिले थे। जिला अस्पताल में अब कोरोना पॉजिटिव कोई रोगी भर्ती नहीं ह
श्रीगंगानगर।(जोग संजोग टाइम्स) एक बार कोरोना वायरस से मुक्ति के बाद जिले में घड़साना ब्लॉक में 5 नए कोरोना रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके 30 से ज्यादा संपर्क व्यक्तियों को भी होम क्वारेंटाइन कर दिया है। विभाग संपर्क व्यक्तियों के भी सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच करवाएगा।
पूर्व में घड़साना ब्लॉक में कोरोना के मंडी 365 हैड और 3 केडीए हॉट स्पॉट बन चुके हैं, इसी वजह से अब एहतियात के तौर पर सतर्कता बढ़ा दी है। सभी पॉजिटिवों को कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। इनके संपर्क व्यक्तियों को भी लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना टीकाकरण पर जोर देगा ताकि हार्ड इम्युनिटी से कोरोना को हराया जा सके। जिले को 34 हजार डोज वैक्सीन और आवंटित हो चुकी है। इसमें 25 हजार डोज कोविशील्ड और 9 हजार डोज कोवैक्सीन है। शनिवार को 167 टीकाकरण केंद्रों पर 29392 लोगों के टीकाकरण का प्रबंध होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए रोगियों में घड़साना कस्बे के 4 और रावला के एक नए रोगी को कोरोना के लक्षण नहीं है। रेंडमली लिए सैंपलों की जांच में ही इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सीएमएचओ डा. गिरधारी लाल मेहरड़ा के अनुसार नए कोरोना रोगियों व इनके संपर्क व्यक्तियों को आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है। ताकि कोरोना वायरस से अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो जाएं। होम आइसोलेटेड कोरोना रोगियों व संपर्क व्यक्तियों को दवा किट्स उपलब्ध करवा दी गई हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार शुक्रवार को जिले में एक नया कोरोना रोगी मिला है। एक्टिव रोगियों की संख्या 2 हो चुकी है। हकीकत में गुरुवार को पांच नए रोगी मिले थे। जिला अस्पताल में अब कोरोना पॉजिटिव कोई रोगी भर्ती नहीं ह
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com