28 July 2024 06:10 PM
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थानान्तर्गत एक होटल में पुलिस की ओर से सैक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दो विदेशी युवतियों सहित आठ युवतियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें नारी निकेतन भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात सुदर्शना नगर स्थित होटल केजी लांज छापेमारी कर सैक्स रैकेट को पकड़ा है। यहां लड़कियों व महिलाओं को बीकानेर में नौकरी दिलवाने के बहाने जबरन देह व्यापार करवाने का भंडाफोड़ हुआ है। सदर सीओ प्रशिक्षु आईपीएस रमेश के नेतृत्व में हुई इस क ार्यवाही से एक बारी इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आठ युवतियों का रेस्क्यू कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया है।आईपीएस रमेश ने बताया कि जेएनवीसी थाना इलाके में लंबे समय से एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी जिसके बाद इस होटल में रेड मारी गई।जहां होटल में एक महिला ने पुलिस को परिवाद देते हुए बताया कि उसे व उसके साथ अन्य युवतियों व महिलाओं बीकानेर में नौकरी दिलवाने के नाम पर होटल के कमरों में बंद करके रखा गया है।इन युवतियों से जबरन वेश्यावृत्ति का काम करवाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरा खुलवाया और अंदर बंद लड़कियों व महिलाओं का रेस्क्यू किया। पुलिस को होटल के कमरों से कुल आठ लड़कियां व महिलाएं मिली है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू की गई इन युवतियों में छह भारतीय है और दो थाईलैंड की है। जिनको यहां बीकानेर में काम दिलाने के बहाने जबरन वैश्यावृति का काम करवाया जा रहा था । पुलिस ने होटल संचालक शंकर गहलोत सहित चार जनों को धारा 151 में गिरफ्तार किया। जिसमें सीकर निवासी बाबूलाल सैनी,आरिफ,जाकिर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेस्क्यू की गई सभी लड़कियों व महिलाओं को नारी निकेतन भिजवाया गया है, जहां पुलिस ने उनसे आज पूछताछ करेगी और फिलहाल रेस्क्यू की गई युवतियों के परिजनों को सूचित किया गया है। आईपीएस रमेश ने बताया कि पकड़ी गई इन युवतियों ने लिखित परिवाद दिया है। जिसके बाद गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थानान्तर्गत एक होटल में पुलिस की ओर से सैक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दो विदेशी युवतियों सहित आठ युवतियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें नारी निकेतन भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात सुदर्शना नगर स्थित होटल केजी लांज छापेमारी कर सैक्स रैकेट को पकड़ा है। यहां लड़कियों व महिलाओं को बीकानेर में नौकरी दिलवाने के बहाने जबरन देह व्यापार करवाने का भंडाफोड़ हुआ है। सदर सीओ प्रशिक्षु आईपीएस रमेश के नेतृत्व में हुई इस क ार्यवाही से एक बारी इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आठ युवतियों का रेस्क्यू कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया है।आईपीएस रमेश ने बताया कि जेएनवीसी थाना इलाके में लंबे समय से एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी जिसके बाद इस होटल में रेड मारी गई।जहां होटल में एक महिला ने पुलिस को परिवाद देते हुए बताया कि उसे व उसके साथ अन्य युवतियों व महिलाओं बीकानेर में नौकरी दिलवाने के नाम पर होटल के कमरों में बंद करके रखा गया है।इन युवतियों से जबरन वेश्यावृत्ति का काम करवाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरा खुलवाया और अंदर बंद लड़कियों व महिलाओं का रेस्क्यू किया। पुलिस को होटल के कमरों से कुल आठ लड़कियां व महिलाएं मिली है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू की गई इन युवतियों में छह भारतीय है और दो थाईलैंड की है। जिनको यहां बीकानेर में काम दिलाने के बहाने जबरन वैश्यावृति का काम करवाया जा रहा था । पुलिस ने होटल संचालक शंकर गहलोत सहित चार जनों को धारा 151 में गिरफ्तार किया। जिसमें सीकर निवासी बाबूलाल सैनी,आरिफ,जाकिर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेस्क्यू की गई सभी लड़कियों व महिलाओं को नारी निकेतन भिजवाया गया है, जहां पुलिस ने उनसे आज पूछताछ करेगी और फिलहाल रेस्क्यू की गई युवतियों के परिजनों को सूचित किया गया है। आईपीएस रमेश ने बताया कि पकड़ी गई इन युवतियों ने लिखित परिवाद दिया है। जिसके बाद गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
27 August 2022 04:40 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com