03 August 2023 05:20 PM
*पैंशनर्स स्वयं कर सकते हैं फॉर्म 16 डाउनलोड*
*सीपीडीएमसी द्वारा आयकर कटौती के बाद ऑनलाइन अपलोड किया जाता है फॉर्म 16*
बीकानेर , 3 अगस्त। ऑनलाइन पेंशन संबंधी समस्त कार्य निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा संपादित किए जाते हैं तथा पेंशनर से आयकर वसूली कर फॉर्म 16 ऑनलाइन जारी करने का कार्य सेन्ट्रल पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन मॉनिटरिंग सेल (सीपीडीएमसी) , पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर ज्योति नगर जयपुर द्वारा किया जाता है।
जिला कोषाधिकारी धीरज जोशी ने बताया कि आईएफपीएमएस पेंशन वेबसाइट पर ऑनलाइन पेंशनर्स लॉगइन कर अपना फार्म 16 इस साइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पेंशन में से आयकर कटौती और उसका ब्यौरा पहुंचाने का कार्य में कोषालय की कोई भूमिका नहीं है। इस प्रक्रिया को आसानी से समझाने के लिए पीपीटी फॉर्म में ट्रेजरी कक्ष में यह सूचना चस्पा की गई है।
पैंशनर्स स्वयं कर सकते हैं फॉर्म 16 डाउनलोड
सीपीडीएमसी द्वारा आयकर कटौती के बाद ऑनलाइन अपलोड किया जाता है फॉर्म 16
बीकानेर , 3 अगस्त। ऑनलाइन पेंशन संबंधी समस्त कार्य निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा संपादित किए जाते हैं तथा पेंशनर से आयकर वसूली कर फॉर्म 16 ऑनलाइन जारी करने का कार्य सेन्ट्रल पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन मॉनिटरिंग सेल (सीपीडीएमसी) , पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर ज्योति नगर जयपुर द्वारा किया जाता है।
जिला कोषाधिकारी धीरज जोशी ने बताया कि आईएफपीएमएस पेंशन वेबसाइट पर ऑनलाइन पेंशनर्स लॉगइन कर अपना फार्म 16 इस साइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पेंशन में से आयकर कटौती और उसका ब्यौरा पहुंचाने का कार्य में कोषालय की कोई भूमिका नहीं है। इस प्रक्रिया को आसानी से समझाने के लिए पीपीटी फॉर्म में ट्रेजरी कक्ष में यह सूचना चस्पा की गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com