03 January 2022 09:38 AM
बीकानेर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना केा लेकर प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है । इस सम्बंध में आज शाम से मैराथन बैठक हुई थी । जिसके बाद यह गाइडलाइन जारी की गयी है । नई गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीन अनिवार्य होगी । सात जनवरी से रात्रि कफ्र्यू होगा । शादी समारोह में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे । अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे । सार्वजनिक , धार्मिक , राजनीतिक , शैक्षणिक सहित अन्य तरह के कार्यक्रम 100 लोगों की सीमित संख्या में कोरोना गाइडलाइन से हो सकेंगे । धर्म स्थलों पर प्रसाद , फूल मालाओं के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा । जयपुर में कक्षा 8 तक 9 जनवरी तक स्कूले बंद रहेगी । वहीं प्रदेश के अन्य जिलो में कलक्टर व शिक्षा विभाग से चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा । विवाह के सम्बंध में ऑनलाइन पोर्टल व 181 पर सूचना देनी होगी । व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है साथ ही 31 जनवरी तक दोनो डोज लगवाने को भी कहा गया है । रात्रि कफ्र्यू 11 बजे से 5 बजे तक होगा । सम्पूर्ण आदेश 7 जनवरी से लागू होंगे । वहीं स्कूल सम्बंधी आदेश तुरंत प्रभाव से लागू है ।
बीकानेर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना केा लेकर प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है । इस सम्बंध में आज शाम से मैराथन बैठक हुई थी । जिसके बाद यह गाइडलाइन जारी की गयी है । नई गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीन अनिवार्य होगी । सात जनवरी से रात्रि कफ्र्यू होगा । शादी समारोह में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे । अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे । सार्वजनिक , धार्मिक , राजनीतिक , शैक्षणिक सहित अन्य तरह के कार्यक्रम 100 लोगों की सीमित संख्या में कोरोना गाइडलाइन से हो सकेंगे । धर्म स्थलों पर प्रसाद , फूल मालाओं के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा । जयपुर में कक्षा 8 तक 9 जनवरी तक स्कूले बंद रहेगी । वहीं प्रदेश के अन्य जिलो में कलक्टर व शिक्षा विभाग से चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा । विवाह के सम्बंध में ऑनलाइन पोर्टल व 181 पर सूचना देनी होगी । व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है साथ ही 31 जनवरी तक दोनो डोज लगवाने को भी कहा गया है । रात्रि कफ्र्यू 11 बजे से 5 बजे तक होगा । सम्पूर्ण आदेश 7 जनवरी से लागू होंगे । वहीं स्कूल सम्बंधी आदेश तुरंत प्रभाव से लागू है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com