01 January 2023 04:43 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने बीकानेर के रेल यात्रियों के सुविधार्थ रेल सेवाओं में विस्तार करवाने हेतु ज्ञापन केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को दिया | ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई गाड़ी चलाई जाए | यह मांग ना केवल बीकानेर की जनता की है बल्कि छतीसगढ़ में रहने वाले बीकानेर निवासियों की भी है | बीकानेर मंडल ने भी यह प्रस्ताव आईआरसीटीसी में शामिल करने हेतु मुख्यालय भिजवाया हुआ है | साथ ही आगामी समय में राजस्थान प्रदेश के बड़े तीर्थ स्थानों में शामिल खाटू श्यामजी का मेला आ रहा है जिसमें राजस्थान के ही नहीं पूरे भारत देश से श्रद्धालू दर्शनार्थ आते हैं | इस हेतु बीकानेर से वाया डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, रींगस होते हुए 3 माह के लिए जयपुर के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलवाई जाए | बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रात: 4 से 5 बजे चलवाने का प्रयास करें ताकि व्यापारी/उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके | इस गाड़ी के शुरू होने के साथ ही व्यापारिक वर्ग के समय की बचत के साथ साथ रेल्वे को भी अच्छा राजस्व प्राप्त हो सकेगा |
इंपोर्टेड शराब की भी जबरदस्त डिमांड रही
बीयर और IMFL के साथ इस बार इंपोर्टेड शराब की भी जबरदस्त डिमांड रही। दो दिन के अंदर पूरे राज्य में 35.26 करोड़ रुपए कीमत की विदेशी शराब की बिक्री हुई। बड़े होटल और रिसोर्ट में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रही है। इसके अलावा पर्सनल पार्टियों में भी लोगों ने अपने करीबियों को इंपोर्टेड शराब पिलाई।
जयपुर में 150 अस्थायी लाइसेंस
जयपुर की बात करें तो यह ईयर एंड नाइट सेलिब्रेशन का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन रहा। यहां आज लाखों की संख्या में देसी-विदेश सैलानी आए हैं। इसके चलते जयपुर में ही 31 दिसंबर और 1 जनवरी की पार्टी के लिए 150 से ज्यादा लोगों ने दो दिन के लिए बार का अस्थायी लाइसेंस लिया है। आबकारी विभाग एक-दो दिन के अस्थायी लाइसेंस जारी करता है। अतिरिक्त आबकारी कमिश्नर राकेश शर्मा ने बताया कि दो दिन के लिए जयपुर जिले में 150 से ज्यादा लाइसेंस जारी किए गए थे।
पिछले साल 77.82 करोड़ रुपए की बिक्री
साल 2021 में 30-31 दिसंबर को राजस्थान में 77 करोड़ 82 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई। इसमें 12 करोड़ 60 लाख रुपए की बीयर और 65 करोड़ 13 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब शामिल है। हालांकि इस दौरान कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट के आने के बाद सरकार ने जश्न पर पाबंदियां लगा दी थीं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने बीकानेर के रेल यात्रियों के सुविधार्थ रेल सेवाओं में विस्तार करवाने हेतु ज्ञापन केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को दिया | ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई गाड़ी चलाई जाए | यह मांग ना केवल बीकानेर की जनता की है बल्कि छतीसगढ़ में रहने वाले बीकानेर निवासियों की भी है | बीकानेर मंडल ने भी यह प्रस्ताव आईआरसीटीसी में शामिल करने हेतु मुख्यालय भिजवाया हुआ है | साथ ही आगामी समय में राजस्थान प्रदेश के बड़े तीर्थ स्थानों में शामिल खाटू श्यामजी का मेला आ रहा है जिसमें राजस्थान के ही नहीं पूरे भारत देश से श्रद्धालू दर्शनार्थ आते हैं | इस हेतु बीकानेर से वाया डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, रींगस होते हुए 3 माह के लिए जयपुर के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलवाई जाए | बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रात: 4 से 5 बजे चलवाने का प्रयास करें ताकि व्यापारी/उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके | इस गाड़ी के शुरू होने के साथ ही व्यापारिक वर्ग के समय की बचत के साथ साथ रेल्वे को भी अच्छा राजस्व प्राप्त हो सकेगा |
इंपोर्टेड शराब की भी जबरदस्त डिमांड रही
बीयर और IMFL के साथ इस बार इंपोर्टेड शराब की भी जबरदस्त डिमांड रही। दो दिन के अंदर पूरे राज्य में 35.26 करोड़ रुपए कीमत की विदेशी शराब की बिक्री हुई। बड़े होटल और रिसोर्ट में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रही है। इसके अलावा पर्सनल पार्टियों में भी लोगों ने अपने करीबियों को इंपोर्टेड शराब पिलाई।
जयपुर में 150 अस्थायी लाइसेंस
जयपुर की बात करें तो यह ईयर एंड नाइट सेलिब्रेशन का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन रहा। यहां आज लाखों की संख्या में देसी-विदेश सैलानी आए हैं। इसके चलते जयपुर में ही 31 दिसंबर और 1 जनवरी की पार्टी के लिए 150 से ज्यादा लोगों ने दो दिन के लिए बार का अस्थायी लाइसेंस लिया है। आबकारी विभाग एक-दो दिन के अस्थायी लाइसेंस जारी करता है। अतिरिक्त आबकारी कमिश्नर राकेश शर्मा ने बताया कि दो दिन के लिए जयपुर जिले में 150 से ज्यादा लाइसेंस जारी किए गए थे।
पिछले साल 77.82 करोड़ रुपए की बिक्री
साल 2021 में 30-31 दिसंबर को राजस्थान में 77 करोड़ 82 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई। इसमें 12 करोड़ 60 लाख रुपए की बीयर और 65 करोड़ 13 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब शामिल है। हालांकि इस दौरान कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट के आने के बाद सरकार ने जश्न पर पाबंदियां लगा दी थीं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com