13 October 2022 12:35 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
ऑटो चालक सहित दो जने घायल,नेशनल हाइवे पर बुधवार शाम टैंकर और टैक्सी की भिड़ंत में एक महिला समेत तीन जनाें की माैत हाे गई। ऑटाे चालक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हाे गई। हादसे के बाद टैंकर चालक भीड़ जुटती देख माैके से फरार हाे गया। राहगीराें ने 108 की मदद से घायलाें काे पीबीएम हाॅस्पिटल भिजवाया। यहां डाॅक्टराें ने एक महिला समेत तीन जनाें काे मृत घाेषित कर दिया। ऑटाे चालक व एक महिला का इलाज हाॅस्पिटल में जारी है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते समय राेड पर यह हादसा हुआ। घटना काे लेकर अभी तक काेई मामला दर्ज नहीं हुआ है।पुलिस ने बताया कि ऑटाे चालक मुरलीधर देशनाेक से 65 वर्षीय झंवरलाल भूरा, 62 वर्षीय सुंदरलाल भूरा और सुंदर की पत्नी राजूदेवी और पुत्रवधु निकिता काे लेकर नाेखा राेड स्थित सुंदरलाल के बेटे धर्मेंद्र के घर लेकर रहा था। ट्रक बीकानेर से देशनाेक और ऑटाे बीकानेर की साइड आ रहा था। ट्रक ने ओवरटेक करते समय ऑटाे को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटाे चालक समेत चार शख्स घायल हाे गए, जिनमें दाे महिलाएं शामिल हैं। घायलाें काे हाॅस्पिटल भिजवाया गया, जहां डाॅक्टराें ने झंवरलाल, सुंदरलाल, राजूदेवी काे मृत घाेषित कर दिया। वहीं ऑटाे चालक मुरलीधर व सुंदरलाल की पुत्रवधु निकिता का उपचार जारी है।
हाॅस्पिटल में मची चीख पुकार : हादसे का पता चलते ही मृतकाें के परिजन व रिश्तेदार हाॅस्पिटल पहुंचे। यहां आते ही चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर्स की टीम को मुस्तैद कर दिया गया। मृतकों के शव पीबीएम हॉस्पिअल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
राेड जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
एक्सीडेंट के बाद नाेखा राेड पर जाम लग गया। लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। लाेग एक-दूसरे से घायलाें की जानकारी लेने में जुटे है। सूचना पाकर सीओ सदर पवन भदाैरिया, गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह जाब्ते के साथ माैके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त दाेनाें वाहनाें काे पहले सड़क से साइड में खड़ा करवाकर जाम खुलवाया। फिर टैंकर काे जब्त कर थाने ले गए। पुलिस अब टैंकर के मालिक व चालक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
ऑटो चालक सहित दो जने घायल,नेशनल हाइवे पर बुधवार शाम टैंकर और टैक्सी की भिड़ंत में एक महिला समेत तीन जनाें की माैत हाे गई। ऑटाे चालक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हाे गई। हादसे के बाद टैंकर चालक भीड़ जुटती देख माैके से फरार हाे गया। राहगीराें ने 108 की मदद से घायलाें काे पीबीएम हाॅस्पिटल भिजवाया। यहां डाॅक्टराें ने एक महिला समेत तीन जनाें काे मृत घाेषित कर दिया। ऑटाे चालक व एक महिला का इलाज हाॅस्पिटल में जारी है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते समय राेड पर यह हादसा हुआ। घटना काे लेकर अभी तक काेई मामला दर्ज नहीं हुआ है।पुलिस ने बताया कि ऑटाे चालक मुरलीधर देशनाेक से 65 वर्षीय झंवरलाल भूरा, 62 वर्षीय सुंदरलाल भूरा और सुंदर की पत्नी राजूदेवी और पुत्रवधु निकिता काे लेकर नाेखा राेड स्थित सुंदरलाल के बेटे धर्मेंद्र के घर लेकर रहा था। ट्रक बीकानेर से देशनाेक और ऑटाे बीकानेर की साइड आ रहा था। ट्रक ने ओवरटेक करते समय ऑटाे को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटाे चालक समेत चार शख्स घायल हाे गए, जिनमें दाे महिलाएं शामिल हैं। घायलाें काे हाॅस्पिटल भिजवाया गया, जहां डाॅक्टराें ने झंवरलाल, सुंदरलाल, राजूदेवी काे मृत घाेषित कर दिया। वहीं ऑटाे चालक मुरलीधर व सुंदरलाल की पुत्रवधु निकिता का उपचार जारी है।
हाॅस्पिटल में मची चीख पुकार : हादसे का पता चलते ही मृतकाें के परिजन व रिश्तेदार हाॅस्पिटल पहुंचे। यहां आते ही चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर्स की टीम को मुस्तैद कर दिया गया। मृतकों के शव पीबीएम हॉस्पिअल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
राेड जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
एक्सीडेंट के बाद नाेखा राेड पर जाम लग गया। लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। लाेग एक-दूसरे से घायलाें की जानकारी लेने में जुटे है। सूचना पाकर सीओ सदर पवन भदाैरिया, गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह जाब्ते के साथ माैके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त दाेनाें वाहनाें काे पहले सड़क से साइड में खड़ा करवाकर जाम खुलवाया। फिर टैंकर काे जब्त कर थाने ले गए। पुलिस अब टैंकर के मालिक व चालक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com