17 December 2022 02:55 PM

जोग संजोग टाइम्स
आज दिनांक 17.12.2022 को सुबह लगभग 11.30 बजे यह बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिला।
कोटगेट छेत्र फोर्ट स्कूल के सामने बाटा शो रूम के आगे कंबल ओढ़कर सोया हुवा था।
सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के सेवादार राजकुमार खड़गावत और ताहिर हुसैन मौके पर पहुंचे और कोटगेट थाना को सूचित किया । थाना अधिकारियों की निगरानी में खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोएब, माजिद, जाकिर के साथ एंबुलेंस में डालकर पी बी एम अस्पताल ले जाया गया।
संस्थान के राजकुमार खड़गावत और ताहिर हुसैन , रामा ओड आदि ने डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।
बागड़ी चाय पत्ती वाले , रघुवीर जी झंवर आदि का सहयोग रहा।
जानकारी के आधार पर यह असहाय ही अपना जीवन यापन करने वाला लग रहा है। ये विकलांग लग रहा है इसके पास दो बैसाखी पड़ी थी। और कुछ बर्तन, खाने पीने जैसी सामग्री भी थी।
इसकी पहचान नही हो पाई है।
आप सभी से विनती है कि इसकी पहचान करने हेतु परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग करें।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
खिदमतगार खादिम सोसायटी, बीकानेर
जोग संजोग टाइम्स
आज दिनांक 17.12.2022 को सुबह लगभग 11.30 बजे यह बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिला।
कोटगेट छेत्र फोर्ट स्कूल के सामने बाटा शो रूम के आगे कंबल ओढ़कर सोया हुवा था।
सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के सेवादार राजकुमार खड़गावत और ताहिर हुसैन मौके पर पहुंचे और कोटगेट थाना को सूचित किया । थाना अधिकारियों की निगरानी में खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोएब, माजिद, जाकिर के साथ एंबुलेंस में डालकर पी बी एम अस्पताल ले जाया गया।
संस्थान के राजकुमार खड़गावत और ताहिर हुसैन , रामा ओड आदि ने डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।
बागड़ी चाय पत्ती वाले , रघुवीर जी झंवर आदि का सहयोग रहा।
जानकारी के आधार पर यह असहाय ही अपना जीवन यापन करने वाला लग रहा है। ये विकलांग लग रहा है इसके पास दो बैसाखी पड़ी थी। और कुछ बर्तन, खाने पीने जैसी सामग्री भी थी।
इसकी पहचान नही हो पाई है।
आप सभी से विनती है कि इसकी पहचान करने हेतु परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग करें।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
खिदमतगार खादिम सोसायटी, बीकानेर
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				13 May 2021 11:09 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
