17 June 2021 03:36 PM
मुख्यमंत्री तक समुदाय की बात को पहुंचाया जायेगा, डोटासरा ने मुस्लिम समाज को दिया आश्वासन
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों के हुई हलचल के बाद सभी वर्ग सक्रिय हो गए इसी क्रम में बीकानेर का मुस्लिम समाज भी पिछले 2 दिनों से जयपुर में डेरा जमाए बैठा है। संयोजक अब्दुल मजीद खोखर ने बताया कि बीकानेर लोकसभा में लगभग पौने तीन लाख मुस्लिम मतदाता है जो कि शत प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते आये है लेकिन इस समाज को पूरे जिले में कोई विधानसभा टिकट नही मिलती है। कांग्रेस ने सदैव 36 वर्गों का ध्यान रखा है इसी क्रम में मुस्लिम समाज भी अपना जायज़ हक़ लेने की मांग करने शीर्ष नेतृत्व के पास आया है। जयपुर में आये प्रतिनिधिमंडल ने काबीना मंत्री डॉ बी डी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक गोविंद राम मेघवाल से मिला साथ ही इन तीनो के साथ पीसीसी चीफ एंव बीकानेर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से भी मिला एंव अपनी तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। डोटासरा ने अखलियत समुदाय की पूरी बात सुन पूर्ण आश्वस्त किया कि इस बार जिले के तीनों जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पार्टी अखलियत समुदाय की बात मुख्यमंत्री तक पुरजोर शब्दो मे रखकर इनको हक़ जरूर दिलाने का प्रयास करेंगे।
तीन सूत्री मांग पत्र –
बीकानेर यूआईटी में चेयरमैन पद
एआईसीसी में एक पद
राज्य के मुस्लिम समाज से जुड़े बोर्डो एंव आयोग में किसी एक में अध्यक्ष पद
कांग्रेस नेता फिऱोज भाटी ने बताया कि जयपुर गए प्रतिनिधि मंडल में यूआईटी पूर्व चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद, संयोजक अब्दुल मजीद खोखर, उप महापौर हाजी हारून राठौड़, सलीम भाटी, पार्षद जावेद पडि़हार, एड. मोला बक्स भुटटो, इकबाल समेजा, ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद रमजान कच्छावा, पूर्व पार्षद जावेद खान, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव शब्बीर अहमद, यूडी पठान, पार्षद अब्दुल वाहिद, आजम अली, सचिव मोहम्मद फारूक, नासिर तंवर अमजद अब्बासी, पार्षद शहजाद खान भुटटो, पार्षद प्रतिनिधि अकबर अली खादी, ताहिर हसन क़ादरी, इमरान पंवार, अब्दुल सत्तार कोहरी, अनवर अजमेरी, हाजिर खान, महबूब रंगरेज, एड. मनीष खान, इमरान लोदी, रियाजुदीन पंवार एंव युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी थे।
यह है मुस्लिम समाज के प्रमुख दावेदार-
हाजी मकसूद अहमद, मो. सलीम सोढ़ा, हारून राठौड़, इकबाल समेजा, अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार
मुख्यमंत्री तक समुदाय की बात को पहुंचाया जायेगा, डोटासरा ने मुस्लिम समाज को दिया आश्वासन
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों के हुई हलचल के बाद सभी वर्ग सक्रिय हो गए इसी क्रम में बीकानेर का मुस्लिम समाज भी पिछले 2 दिनों से जयपुर में डेरा जमाए बैठा है। संयोजक अब्दुल मजीद खोखर ने बताया कि बीकानेर लोकसभा में लगभग पौने तीन लाख मुस्लिम मतदाता है जो कि शत प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते आये है लेकिन इस समाज को पूरे जिले में कोई विधानसभा टिकट नही मिलती है। कांग्रेस ने सदैव 36 वर्गों का ध्यान रखा है इसी क्रम में मुस्लिम समाज भी अपना जायज़ हक़ लेने की मांग करने शीर्ष नेतृत्व के पास आया है। जयपुर में आये प्रतिनिधिमंडल ने काबीना मंत्री डॉ बी डी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक गोविंद राम मेघवाल से मिला साथ ही इन तीनो के साथ पीसीसी चीफ एंव बीकानेर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से भी मिला एंव अपनी तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। डोटासरा ने अखलियत समुदाय की पूरी बात सुन पूर्ण आश्वस्त किया कि इस बार जिले के तीनों जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पार्टी अखलियत समुदाय की बात मुख्यमंत्री तक पुरजोर शब्दो मे रखकर इनको हक़ जरूर दिलाने का प्रयास करेंगे।
तीन सूत्री मांग पत्र –
बीकानेर यूआईटी में चेयरमैन पद
एआईसीसी में एक पद
राज्य के मुस्लिम समाज से जुड़े बोर्डो एंव आयोग में किसी एक में अध्यक्ष पद
कांग्रेस नेता फिऱोज भाटी ने बताया कि जयपुर गए प्रतिनिधि मंडल में यूआईटी पूर्व चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद, संयोजक अब्दुल मजीद खोखर, उप महापौर हाजी हारून राठौड़, सलीम भाटी, पार्षद जावेद पडि़हार, एड. मोला बक्स भुटटो, इकबाल समेजा, ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद रमजान कच्छावा, पूर्व पार्षद जावेद खान, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव शब्बीर अहमद, यूडी पठान, पार्षद अब्दुल वाहिद, आजम अली, सचिव मोहम्मद फारूक, नासिर तंवर अमजद अब्बासी, पार्षद शहजाद खान भुटटो, पार्षद प्रतिनिधि अकबर अली खादी, ताहिर हसन क़ादरी, इमरान पंवार, अब्दुल सत्तार कोहरी, अनवर अजमेरी, हाजिर खान, महबूब रंगरेज, एड. मनीष खान, इमरान लोदी, रियाजुदीन पंवार एंव युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी थे।
यह है मुस्लिम समाज के प्रमुख दावेदार-
हाजी मकसूद अहमद, मो. सलीम सोढ़ा, हारून राठौड़, इकबाल समेजा, अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com