06 May 2021 03:59 PM
टोंक :- टोंक जिले के निवाई में नकली देशी घी बनाकर बेचने वाले के विरुद्ध थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी की कार्रवाई कर 615 किलो तैयार नकली देशी घी जब्त की गई. साथ ही दो को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि खंदेवत रोड़ स्थित आसजी की ढाणी में एकांत दो मकानों में विभिन्न ब्रांड के नाम से नकली देशी घी बनाने का कारखाने पर छापेमारी की गई.
उन्होंने कहा कि यहां पर सरस, लोटस, मंथन, कृष्णा, सहित विभिन्न प्रकार के ब्रांड के तैयार नकली देशी घी के पैकेट मिले. मौके पर नकली देशी घी बनाने का सामान और विभिन्न ब्रांड के घी के लाखों खाली पैकेट भी मिले. जिसके बाद तत्काल प्रवर्तन निरीक्षक कीर्ति शर्मा व फूड इंस्पेक्टर मदनलाल गुर्जर को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और नकली देशी घी के कारखाने से विभिन्न प्रकार के ब्रांड के पैकेट के सैंपल लिए गए.
थानाधिकारी ने बताया कि मौके पर वनस्पति घी, सोयाबीन का तेल, देशी घी की खूशबू का केमिकल सहित अन्य सामग्री मिलाकर नकली देशी घी बनाया जा रहा है. जो शहर, ग्रामीण और अन्य जगहों पर अलग-अलग नाम से बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि नकली देशी घी बनाकर लोगों के साथ साथ खिलवाड़ करने के आरोप में दो को गिरफ्तार किया गया. साथ ही, मामले की जारी है.
वहीं, प्रवर्तन निरीक्षक कीर्ति शर्मा ने बताया कि पुलिस द्धारा की गई छापेमारी में कारखाने से नकली देशी घी के सभी प्रचलित ब्रांड के खाली और भरें पैकेट मिले और सभी पैकेट हूबहू नामी कंपनी के नाम से छपवा रखे हैं. साथ ही एगमार्क, बेच नंबर और पैकिंग की तारीख सब कुछ नकली लगाकर बाजार में बेचकर मोटी कमाई की जा रही है. 651 किलो नकली देशी घी, 225 किलो वनस्पति घी और 105 किलो रिफाइंड तेल सहित कई प्रकार की सामग्री जब्त की गई है. इसके साथ ही फैक्ट्री मालिक पदमचंद और फैक्ट्री में काम करने वाले विजय को गिरफ्तार किया गया है.
टोंक :- टोंक जिले के निवाई में नकली देशी घी बनाकर बेचने वाले के विरुद्ध थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी की कार्रवाई कर 615 किलो तैयार नकली देशी घी जब्त की गई. साथ ही दो को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि खंदेवत रोड़ स्थित आसजी की ढाणी में एकांत दो मकानों में विभिन्न ब्रांड के नाम से नकली देशी घी बनाने का कारखाने पर छापेमारी की गई.
उन्होंने कहा कि यहां पर सरस, लोटस, मंथन, कृष्णा, सहित विभिन्न प्रकार के ब्रांड के तैयार नकली देशी घी के पैकेट मिले. मौके पर नकली देशी घी बनाने का सामान और विभिन्न ब्रांड के घी के लाखों खाली पैकेट भी मिले. जिसके बाद तत्काल प्रवर्तन निरीक्षक कीर्ति शर्मा व फूड इंस्पेक्टर मदनलाल गुर्जर को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और नकली देशी घी के कारखाने से विभिन्न प्रकार के ब्रांड के पैकेट के सैंपल लिए गए.
थानाधिकारी ने बताया कि मौके पर वनस्पति घी, सोयाबीन का तेल, देशी घी की खूशबू का केमिकल सहित अन्य सामग्री मिलाकर नकली देशी घी बनाया जा रहा है. जो शहर, ग्रामीण और अन्य जगहों पर अलग-अलग नाम से बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि नकली देशी घी बनाकर लोगों के साथ साथ खिलवाड़ करने के आरोप में दो को गिरफ्तार किया गया. साथ ही, मामले की जारी है.
वहीं, प्रवर्तन निरीक्षक कीर्ति शर्मा ने बताया कि पुलिस द्धारा की गई छापेमारी में कारखाने से नकली देशी घी के सभी प्रचलित ब्रांड के खाली और भरें पैकेट मिले और सभी पैकेट हूबहू नामी कंपनी के नाम से छपवा रखे हैं. साथ ही एगमार्क, बेच नंबर और पैकिंग की तारीख सब कुछ नकली लगाकर बाजार में बेचकर मोटी कमाई की जा रही है. 651 किलो नकली देशी घी, 225 किलो वनस्पति घी और 105 किलो रिफाइंड तेल सहित कई प्रकार की सामग्री जब्त की गई है. इसके साथ ही फैक्ट्री मालिक पदमचंद और फैक्ट्री में काम करने वाले विजय को गिरफ्तार किया गया है.
RELATED ARTICLES
10 August 2023 08:34 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com