22 May 2022 07:54 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब की बैठक सर्किट हाउस में अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में अनेक बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए समन्वय समिति बनाने पर निर्णय लिया गया। महासचिव विक्रम जागरवाल ने बताया कि समिति का संयोजक नीरज जोशी को बनाया गया है। जिन्हें क्लब के भवन के लिये भूमि आवंटन की प्रक्रिया करने,पत्रकार अनुशासन संबंधित नियम कायदे बनाने,नये सदस्यों के जुड़ाव,प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने सहित अनेक बिन्दुओं की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पिछले वंचित पत्रकारों के भूखंड आवंटन को लेकर पत्राचार करने के साथ साथ अधिस्वीकृत पत्रकारों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिये सरकार से पत्र व्यवहार के लिये भी कहा गया है। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार हनुमान चारण,भवानी जोशी,श्याम मारू,राजेश छंगाणी,मो अली पठान,रमजान मुगल,दिनेश गुप्ता,मुकेश पूनिया,पवन भोजक,अजीज भुट्टा,नौशाद अली,गुलाम रसूल,जितेन्द्र व्यास,अलंकार गोस्वामी,राजेश रतन व्यास,महेन्द्र मेहरा,शिव भादाणी,सुमित व्यास,विवेक आहुजा,मो रफीक पठान,मुकेश रामावत,कुशाल सिंह,जीतू बीकानेरी,सरजीत सिंह,नारायण उपाध्याय,मुकेश पुरोहित,के कुमार,मोहन कड़ेला,ताराचंद गहलोत,पूजा मोहता ,नमन,राज भोजक,रामरतन मोदी, अजीम,साहिल पठान,अश्वनी,मुकुंद व्यास,आर जे रोहित,सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब की बैठक सर्किट हाउस में अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में अनेक बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए समन्वय समिति बनाने पर निर्णय लिया गया। महासचिव विक्रम जागरवाल ने बताया कि समिति का संयोजक नीरज जोशी को बनाया गया है। जिन्हें क्लब के भवन के लिये भूमि आवंटन की प्रक्रिया करने,पत्रकार अनुशासन संबंधित नियम कायदे बनाने,नये सदस्यों के जुड़ाव,प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने सहित अनेक बिन्दुओं की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पिछले वंचित पत्रकारों के भूखंड आवंटन को लेकर पत्राचार करने के साथ साथ अधिस्वीकृत पत्रकारों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिये सरकार से पत्र व्यवहार के लिये भी कहा गया है। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार हनुमान चारण,भवानी जोशी,श्याम मारू,राजेश छंगाणी,मो अली पठान,रमजान मुगल,दिनेश गुप्ता,मुकेश पूनिया,पवन भोजक,अजीज भुट्टा,नौशाद अली,गुलाम रसूल,जितेन्द्र व्यास,अलंकार गोस्वामी,राजेश रतन व्यास,महेन्द्र मेहरा,शिव भादाणी,सुमित व्यास,विवेक आहुजा,मो रफीक पठान,मुकेश रामावत,कुशाल सिंह,जीतू बीकानेरी,सरजीत सिंह,नारायण उपाध्याय,मुकेश पुरोहित,के कुमार,मोहन कड़ेला,ताराचंद गहलोत,पूजा मोहता ,नमन,राज भोजक,रामरतन मोदी, अजीम,साहिल पठान,अश्वनी,मुकुंद व्यास,आर जे रोहित,सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
        				30 October 2025 02:43 PM
        				07 October 2022 12:47 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com