29 April 2022 11:43 AM
जोग संजोग टाइम्स,
पिछले कुछ समय से ऑनलाईन हैकिंग की वारदातें काफी सामने आने लगी है। हालांकि इसके लिए आमजन को विभिन्न माध्यमों से सचेत किया जा रहा है। इसके बावजूद हैकर नए-नए तरीके निकालकर हैकिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे है। इस संबंध में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक दंपती के खाते से 56 हजार 875 रुपए निकाल लिए गए। हांलाकि दंपती के अनुसार वह ना ही बैंक गए और ना ही काई ओटीपी आया फिर से हजारों रुपए खाते से साफ हो गए। यह मामला राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र के फोगड़ी गांव का है। जहां 27 अप्रैल को उन दोनों के दो अलग-अलग एसबीआई बैंक अकाउंट से रुपए निकाले गए हैं। उनकी पड़ताल में 6 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर अकाउंट्स से रुपए निकाले गए हैं। दंपती ने एसबीआई ब्रांच में शिकायत देने के साथ ही डीडवाना थाने में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस तरह निकाले रुपए
सुनील कुमार पुत्र आनंदीलाल निवासी फोगड़ी का कहना है कि उसका और उसकी पत्नी ज्योति शर्मा के एसबीआई बैंक में दो अलग-अलग अकाउंट्स हैं। 27 अप्रैल को बिना जानकारी के किसी ने सुनील कुमार के अकाउंट से 4 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 53 हजार 478 रुपए और ज्योति के अकाउंट से 2 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 3 हजार 397 रुपए निकाल लिए। दोनों अकाउंट से 56 हजार 875 रुपए निकाले गए। इस दौरान वो दोनों बैंक भी नहीं गए थे और न उनके पास कोई ओटीपी मेसेज आया था।
मोबाइल नंबर को हैक कर नई यूपीआई आईडी बनाई
सुनील कुमार ने बताया कि अब तक उसकी पड़ताल में सामने आया है कि अनजान शातिर ने उनके मोबाइल नंबर की क्लोनिंग कर उन्हीं नंबरों से एक नई आईडी जनरेट की। इसके बाद उस यूपीआई आईडी से दोनों पति-पत्नी के खाते मे रुपए निकाले गए। इस दौरान उन्हें भजक नहीं लग पाई। सुनील ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति का अकाउंट भी उसी के मोबाइल नंबर से लिंक्ड था। जिसके चलते दोनों अकाउंट में मेध लग गई। उन्होंने बताया कि बैंक को शिकायत और पूरी जानकारी देने के बावजूद मदद नहीं मिल रही है। वो तो 28 दिनों के प्रोसेसिंग टाइम का बोल कर बैठे हैं।
जोग संजोग टाइम्स,
पिछले कुछ समय से ऑनलाईन हैकिंग की वारदातें काफी सामने आने लगी है। हालांकि इसके लिए आमजन को विभिन्न माध्यमों से सचेत किया जा रहा है। इसके बावजूद हैकर नए-नए तरीके निकालकर हैकिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे है। इस संबंध में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक दंपती के खाते से 56 हजार 875 रुपए निकाल लिए गए। हांलाकि दंपती के अनुसार वह ना ही बैंक गए और ना ही काई ओटीपी आया फिर से हजारों रुपए खाते से साफ हो गए। यह मामला राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र के फोगड़ी गांव का है। जहां 27 अप्रैल को उन दोनों के दो अलग-अलग एसबीआई बैंक अकाउंट से रुपए निकाले गए हैं। उनकी पड़ताल में 6 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर अकाउंट्स से रुपए निकाले गए हैं। दंपती ने एसबीआई ब्रांच में शिकायत देने के साथ ही डीडवाना थाने में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस तरह निकाले रुपए
सुनील कुमार पुत्र आनंदीलाल निवासी फोगड़ी का कहना है कि उसका और उसकी पत्नी ज्योति शर्मा के एसबीआई बैंक में दो अलग-अलग अकाउंट्स हैं। 27 अप्रैल को बिना जानकारी के किसी ने सुनील कुमार के अकाउंट से 4 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 53 हजार 478 रुपए और ज्योति के अकाउंट से 2 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 3 हजार 397 रुपए निकाल लिए। दोनों अकाउंट से 56 हजार 875 रुपए निकाले गए। इस दौरान वो दोनों बैंक भी नहीं गए थे और न उनके पास कोई ओटीपी मेसेज आया था।
मोबाइल नंबर को हैक कर नई यूपीआई आईडी बनाई
सुनील कुमार ने बताया कि अब तक उसकी पड़ताल में सामने आया है कि अनजान शातिर ने उनके मोबाइल नंबर की क्लोनिंग कर उन्हीं नंबरों से एक नई आईडी जनरेट की। इसके बाद उस यूपीआई आईडी से दोनों पति-पत्नी के खाते मे रुपए निकाले गए। इस दौरान उन्हें भजक नहीं लग पाई। सुनील ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति का अकाउंट भी उसी के मोबाइल नंबर से लिंक्ड था। जिसके चलते दोनों अकाउंट में मेध लग गई। उन्होंने बताया कि बैंक को शिकायत और पूरी जानकारी देने के बावजूद मदद नहीं मिल रही है। वो तो 28 दिनों के प्रोसेसिंग टाइम का बोल कर बैठे हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com