28 June 2021 04:02 PM
बीकानेर । चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के बीरमसर गाँव के पास रविवार दोपहर को एक कार पलट गई , जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो
गई और दूसरा घायल हो गया। कार मेंं पिता व बेटा सवार थे। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार बीकानेर के पवनपुरी साउथ निवासी अंरविद (70) पुत्र धर्मवीर
त्यागी अपने बेटे देवेश त्यागी (42) के साथ बीकानेर से जयपुर जा रहे थे। रतनगढ़ से जयपुर की और 20 कि.मी. दूर बीरमसर के पास संतुलन बिगडऩे
से कार पलट गई। इससे कार में सवार बाप बेटा गम्भीर घायल हों गए और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोंगो और राहगीरों ने दोनों को
कार से निकाल कर रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान अरविन्द का दम टूट गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद महेन्द्र सिंह
व बृजलाल मौके पर पहुचें और दुर्घटनास्थल का मुआयना किया परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया गया।
बीकानेर । चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के बीरमसर गाँव के पास रविवार दोपहर को एक कार पलट गई , जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो
गई और दूसरा घायल हो गया। कार मेंं पिता व बेटा सवार थे। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार बीकानेर के पवनपुरी साउथ निवासी अंरविद (70) पुत्र धर्मवीर
त्यागी अपने बेटे देवेश त्यागी (42) के साथ बीकानेर से जयपुर जा रहे थे। रतनगढ़ से जयपुर की और 20 कि.मी. दूर बीरमसर के पास संतुलन बिगडऩे
से कार पलट गई। इससे कार में सवार बाप बेटा गम्भीर घायल हों गए और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोंगो और राहगीरों ने दोनों को
कार से निकाल कर रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान अरविन्द का दम टूट गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद महेन्द्र सिंह
व बृजलाल मौके पर पहुचें और दुर्घटनास्थल का मुआयना किया परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया गया।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
04 July 2023 07:01 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com