01 October 2022 01:31 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
अशाेक गहलाेत शनिवार काे बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे,सत्ता संघर्ष के बीच मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत शनिवार काे बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे। शुक्रवार को दिल्ली से ही गहलोत के स्टाफ ने जिला प्रशासन को सूचित कर दिया था। शाम काे मिनट-टू-मिनट प्राेग्राम भी जारी हाे गया। गहलोत करणी सिंह स्टेडियम में ग्रामीण ओलिंपिक के कबड्डी मैच के फाइनल में मौजूद रहेंगे।सीएम जयपुर से रवाना हाे सुबह 10.30 बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां ग्रामीण ओलंपिक गेम में कबड्डी के फाइनल मैच में भाग लेंगे। वे साढ़े 12 बजे हनुमानगढ़ रवाना हाेंगे। हनुमानगढ़ से तीन बजे श्रीगंगानगर जाएंगे। तीनाें ही जगह ग्रामीण ओलिंपिक के ही कार्यक्रम हैं। गहलाेत शुक्रवार काे दिल्ली से शाम काे जयपुर पहुंचे।शाम काे अधिकृत कार्यक्रम भी जारी हाे गया। उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह से गहलाेत चर्चा का विषय बने हुए हैं। कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के बीच गहलाेत जयपुर-दिल्ली के बीच दाैरे कर रहे हैं। इस बीच अचानक बीकानेर संभाग के दाैरे से संभाग में हलचल तेज हाे गई है। बीकानेर में कांग्रेस के तीन विधायक हैं जो गहलाेत खेमे में गिने जाते हैं।
6 एएसपी, 10 डीएसपी समेत 700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
एसपी याेगेश यादव ने बताया कि सीएम दाैरे काे देखते हुए छह एडिशनल एसपी, दस डीएसपी समेत 700 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। साथ ही आरएसी की कंपनी भी तैनात की गई है।
यहां रहेगी पार्किंग- ट्रैफिक पुलिस ने वाहनाें की पार्किंग के लिए दाे जगह चिन्हित की है। एमएन हाॅस्पिटल व वेटेरनरी काॅलेज के पास जिले भर से आने वाले कार्यकर्ता व पब्लिक चाैपहिया और बसाें की पार्किंग कर सकेंगे। टीआई रमेश सर्वटा ने बताया कि यातायात व्यवस्था के लिए 25 प्वाॅइंट पर ट्रैफिक पुलिस ने 80 पुलिसकर्मियाें का जाब्ता लगाया गया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
अशाेक गहलाेत शनिवार काे बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे,सत्ता संघर्ष के बीच मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत शनिवार काे बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे। शुक्रवार को दिल्ली से ही गहलोत के स्टाफ ने जिला प्रशासन को सूचित कर दिया था। शाम काे मिनट-टू-मिनट प्राेग्राम भी जारी हाे गया। गहलोत करणी सिंह स्टेडियम में ग्रामीण ओलिंपिक के कबड्डी मैच के फाइनल में मौजूद रहेंगे।सीएम जयपुर से रवाना हाे सुबह 10.30 बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां ग्रामीण ओलंपिक गेम में कबड्डी के फाइनल मैच में भाग लेंगे। वे साढ़े 12 बजे हनुमानगढ़ रवाना हाेंगे। हनुमानगढ़ से तीन बजे श्रीगंगानगर जाएंगे। तीनाें ही जगह ग्रामीण ओलिंपिक के ही कार्यक्रम हैं। गहलाेत शुक्रवार काे दिल्ली से शाम काे जयपुर पहुंचे।शाम काे अधिकृत कार्यक्रम भी जारी हाे गया। उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह से गहलाेत चर्चा का विषय बने हुए हैं। कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के बीच गहलाेत जयपुर-दिल्ली के बीच दाैरे कर रहे हैं। इस बीच अचानक बीकानेर संभाग के दाैरे से संभाग में हलचल तेज हाे गई है। बीकानेर में कांग्रेस के तीन विधायक हैं जो गहलाेत खेमे में गिने जाते हैं।
6 एएसपी, 10 डीएसपी समेत 700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
एसपी याेगेश यादव ने बताया कि सीएम दाैरे काे देखते हुए छह एडिशनल एसपी, दस डीएसपी समेत 700 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। साथ ही आरएसी की कंपनी भी तैनात की गई है।
यहां रहेगी पार्किंग- ट्रैफिक पुलिस ने वाहनाें की पार्किंग के लिए दाे जगह चिन्हित की है। एमएन हाॅस्पिटल व वेटेरनरी काॅलेज के पास जिले भर से आने वाले कार्यकर्ता व पब्लिक चाैपहिया और बसाें की पार्किंग कर सकेंगे। टीआई रमेश सर्वटा ने बताया कि यातायात व्यवस्था के लिए 25 प्वाॅइंट पर ट्रैफिक पुलिस ने 80 पुलिसकर्मियाें का जाब्ता लगाया गया है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com